CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा के 16 संस्करण का आयोजन 28 दिसंबर से किया जा रहा है, यह परीक्षा देशभर के 243 शहरों में बनाए गए ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई द्वारा परीक्षा जरूर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा फिलहाल दो दिन की परीक्षा तिथियों घोषत की है जिसके तहत 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, हालांकि बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए आगामी परीक्षाओं की तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्री-एडमिट कार्ड लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है.
परीक्षा हॉल में जाने से पहले जान लें जरूरी दिशा-निर्देश
सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए सीबीएसई ने कुछ अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन करना अभ्यर्थियों को अनिवार्य होगा आइए जानते हैं क्या है यह नियम
- उम्मीदवार को परीक्षा नियत समय पर परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम सेंटर पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंच जाएं ताकि अंतिम क्षणों में होने वाली हड़बड़ी से बचा जा सके.
- परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए सीटेट एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ साथ लाना होगा, बिना आईडी प्रूफ के अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आईडी प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि मान्य होगी।
- सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है जिसके अंतर्गत परीक्षा हॉल में प्रवेश करने और बाहर निकलने के दौरान अभ्यर्थियों को 6 फीट की दूरी मेंटेन करनी आवश्यक होगी.
- परीक्षा केंद्र में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, केलकुलेटर, मोबाइल, घड़ी आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
CTET परीक्षा का समय-
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी जिसमें पहले शिफ्ट की परीक्षा में पेपर 1 सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा इसके बाद दूसरी शिफ्ट में पेपर-2 दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
[adsforwp id=”37969″]
PAPER NAME | TIMING |
CTET PAPER 1 (Shift 1) | 9:30 AM to 12 PM |
CTET PAPER 2 (Shift 2) | 2:30 PM to 5 PM |
परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
CTET परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएँगें जिसके 150 अंक निर्धारित होंगें, बता दें कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी ऐसें में परीक्षार्थी को सभी सवालो के उत्तर देने की सलाह दी जाती है। परीक्षा में पास होने के लिए सीबीएसई द्वारा कैटेगरी वाइज कट ऑफ निर्धारित किया गया है जिसके अन्तर्गत सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60% अंक जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 55% अंक लेन होंगें।
ये भी पढ़ें-