CTET 2022: सीटेट ऑनलाइन एग्जाम में कोहलवर्ग के सिद्धांत से रोजाना पूछे जा रहे हैं 2-3 सवाल, यहां पढ़िए! संभावित प्रश्न

Spread the love

Kohlberg’s Theory of Moral Development MCQ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा सीटेट का सोलवा संस्करण का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से 28 से 7 फरवरी 2023 तक किया जाएगा अभी तक की सभी सेफ्टी सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं जिसमें शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का  लेबल आसान बताया जा रहा है प्रत्येक शिफ्ट में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल रहे हैं ऐसे में यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां हम एग्जाम के एनालिसिस के आधार पर परीक्षा में पूछे जा रहे वाइगोत्सकी के सिद्धांत से जुड़े कुछ 15 महत्वपूर्ण प्रश्नों (Kohlberg’s Theory of Moral Development MCQ

) को आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, जो आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होंगे

 बता दें कि: सत्र 2022 के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल होने के लिए लगभग 32.45 लाख उम्मीदवारों ने अपने पंजीकरण करवाए हैं, यह परीक्षा रोजाना 2 Shift में आयोजित की जा रही है.

Read More: CTET 2022: लेव वाइगोत्स्की के ऐसे ही प्रश्न सीटेट में बार-बार पूछे जा रहे हैं एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व, इन्हें रट लीजिए

कोहलवर्ग के सिद्धांत से पूछे जाने वाले 15 बेहद महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—Kohlberg’s Theory of Moral Development MCQ For CTET 2022

प्रश्न. शिशिर मेहता कानूनी प्रक्रियाओं और खर्ची के बावजूद आयकर का भुगतान नहीं करते हैं। वह सोचता है कि वह एक भ्रष्ट सरकार का समर्थन नहीं कर सकता जो वोट हासिल करने के लिए कल्याणकारी उपायों पर लाखों रुपये अनावश्यक खर्च में बर्बाद करती है। वह संभवत: कोलबर्ग के नैतिक विकास की किस अवस्था में है? 

a) कानून और व्यवस्था नैतिकता 

b) सामाजिक अनुबंध अभिविन्यास 

c) सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत 

d) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर-  b

प्रश्न. कोहलबर्ग के अनुसार, नैतिकता किस स्तर पर बाह्य रूप से नियंत्रित होती है ?

a) पूर्व पारंपरिक स्तर

b) पारंपरिक स्तर

c) उत्तर – पारंपरिक स्तर

d) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर- a 

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन कोहलबर्ग द्वारा अपने नैतिक विकास के सिद्धांत में प्रस्तावित मंच का हिस्सा नहीं है?

a) स्वार्थ और इनाम

b) दूसरों के साथ संबंध 

c) सामाजिक अनुबंध और अधिकार

d) सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांतों का पालन करना

उत्तर- b 

प्रश्न. समीरा ने मालती के बैग से ली हुई किताब लौटा दी क्योंकि उसे डर था कि पकड़े जाने पर उसे | सजा मिल जाएगी। यह कोहलबर्ग के को दर्शाता है ?

a) पूर्व पारंपरिक स्तर 

b) पारंपरिक स्तर 

c) उत्तर-पारंपरिक स्तर

d) पूर्व-संचालन स्तर

उत्तर- a  

प्रश्न. कोलबर्ग के अनुसार, एक शिक्षक बच्चों में नैतिक मूल्यों का संचार किसके द्वारा कर सकता है ? 

a) व्यवहार करने के बारे में सख्त निर्देश देना

b) नैतिक मुद्दों पर चर्चा में उन्हें  शामिल

c) व्यवहार के नियमों को स्पष्ट रूप से निर्धारित करना 

d) धार्मिक शिक्षाओं को महत्व देना

उत्तर- b 

प्रश्न. कोहलबर्ग के अनुसार, शिक्षक बच्चों में नैतिक मूल्य का विकास कर सकता है-

a)” कैसे व्यवहार किया जाना चाहिए ” इस पर कठोर निर्देश देकर

b) धार्मिक शिक्षा को महत्त्व देकर

c) व्यवहार के स्पष्ट नियम बनाकर

d) नैतिक मुद्दों पर आधारित चर्चाओं में उन्हें शामिल करके

उत्तर- d

प्रश्न. स्कूल में बच्चे अपने शिक्षकों द्वारा तय की गई आचार संहिता का पालन करते हैंयहाँ किस स्तर के नैतिक विकास को दिखाया गया है ? 

a) पूर्व- पारंपरिक स्तर 

b) पारंपरिक स्तर 

c) उत्तर-पारंपरिक स्तर 

d) इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर- b

प्रश्न. लारिंस कोहलबर्ग विकास के क्षेत्र में शोध के लिए जाने जाते हैं।

a) संज्ञानात्मक

b) शारीरिक

c) नैतिक

d) गामक

उत्तर- c

प्रश्न. कोहलबर्ग के अनुसार सही और गलत प्रश्नों के बारे में निर्णय लेने में शामिल चिंतन प्रक्रिया को कहा जाता है

a) सहयोग की नैतिकता

b) नैतिक तर्कणा

c) नैतिक यथार्थवाद

d) नैतिक दुविधा

उत्तर- b

प्रश्न. लॉरेंस कोहलबर्ग के द्वारा प्रस्तावित निम्नलिखित चरणों में से प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे किन चरणों का अनुसरण करते हैं?

(1) आज्ञापालन और दंड – उन्मुखीकरण

(2) वैयक्तिकता और विनिमय

(3) अच्छे अंत : वैयक्तिक संबंध

(4) सामाजिक अनुबंध और व्यक्तिगत अधिकार

a) 2 और 1

b) 2 और 4

c) 1 और 4

d) 1 और 3

उत्तर- a

प्रश्न. करनैल सिंह कानूनी कार्यवाही तथा खर्चों के बावजूद आय कर नहीं देते। वे सोचते हैं कि वे एक भ्रष्ट सरकार को समर्थन नहीं दे सकते, जो अनावश्यक बाँधों के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च करती हैं । वे संभवतः कोहलबर्ग के नैतिक विकास की किस अवस्था में हैं?

a) परंपरागत

b) पश्च परंपरागत

c) पूर्व परंपरातगत

d) परा-परंपरागत

उत्तर- b

प्रश्न. एक शिक्षिका अपनी कक्षा से कहती है, ‘सभी प्रकार के प्रदत्त’ कार्यों का निर्माण इस प्रकार किया गया है कि प्रत्येक विद्यार्थी अधिक प्रभावशाली ढंग से सीख सके, अतः सभी विद्यार्थी बिना किसी अन्य की सहायता से अपना कार्य पूर्ण करें। वह कोहलबर्ग के किस नैतिक विकास के चरण की ओर संकेत दे रही है?

a) पूर्व औपचारिक चरण 2 वैयक्तिकता और विनिमय

b) औपचारिक चरण 4 कानून और व्यवस्था

c) पर – औपचारिक चरण 5 सामाजिक संविदा

d) पूर्व – औपचारिक चरण 1 दंड परिवर्जन

उत्तर- b

Read More:

CTET Exam Analysis: [11 Jan 2022] अब परीक्षा में पूछे जा रहे है ऐसें सवाल, जाने पेपर के बाद क्या बोले परीक्षार्थी

CTET Exam Analysis (10 Jan 2023 Shift 1): जाने! कैसी रही आज की सीटेट परीक्षा, देखें पूछे गए सवालों का लेबल

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment