CTET 2022: टीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए आख़री 5 दिन बचे, शिक्षक बनने के लिए ऐसे करें आवेदन

CTET 2022 Online Registration: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नज़दीक है। यदि आप टीचिंग फ़ील्ड में दिलचस्पी रखते है तथा सरकारी स्कूल शिक्षक बनाना चाहते है तो अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

परीक्षा के आवेदन के लिए आख़री 5 दिन शेष रह गए है इसके बाद रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी, बता दें आवेदन की अंतिम तारीख़ 24 नवम्बर है, जबकि 25 नवम्बर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।

Read More: CTET 2022 Application Correction: क्या आवेदन में हो गई है गलती? इस तारीख़ से कर सकते है सिर्फ़ ये सुधार

यदि आप भी CTET परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने की सोच रहे है, तो सबसे पहले आपको कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखने के साथ आवेदन करने का सही तरीक़ा जान लेना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी ना हों। CTET 2022 के लिए step by step जानकारी नीचे दी गई है।

[adsforwp id=”30589″]

CTET 2022 Exam Important dates

Events Dates
CTET Notification 202220th October 2022 
CTET Online Registration Starts From31th October 2022 
Last Date to fill Online Application24th November 2022 (Thursday) upto 23:59 hrs
Last Date for submission of fee 25th October 2022 (Friday) before
15:30 hrs
Admit Card DownloadDecember 2022 [1st week]
CTET Exam DateDecember 2022- January 2023
Release of CTET Answer KeyFebruary 2023 (Tentative)
CTET Result DeclarationFebruary 2023 (Tentative)
CTET Certificates DispatchTo be notified
CTET 2022 EXAM- ONLINE APPLICATION, IMPORTATN DATE AND MORE

ऑनलाइन आयोजित होगी परीक्षा-

आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा पिछली बार की तरह इस बार भी CTET परीक्षा ऑनलाइन CBT Mode (Computer Based Test) मे आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन पूरे देश में 20 भाषाओं में किया जाएगा, बोर्ड जारी किए गए नोटिफ़िकेशन के अनुसार परीक्षा दिसम्बर तथा जनवरी माह में अलग अलग दिन दो शिफ़्टो में आयोजित होगी। जिसके लिए देश के 112 शहरों में 2935 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जाएँगे।

कौन कर सकता है आवेदन- 

शिक्षक बनने के लिए ज़रूरी सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को सभी ज़रूरी पात्रता मापदंडों (eligibility criteria) को पूरा करना ज़रूरी है, आपको बता दें इस परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते है जो अभ्यर्थी कक्षा 1-5 का शिक्षक बनाना चाहते है उन्हें पेपर 1, जबकि कक्षा 6-8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 पास करना होता है। इन दोनो पेपर के लिए पात्रता मापदंड अलग- अलग है। एसें अभ्यर्थी जिन्होंने किसी भी टीचिंग ट्रेनिंग कोर्स को पास किया हो या प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों भी सीटेट परीक्षा शामिल हो सकते है।

[adsforwp id=”30589″]

CTET 2022: यदि यह नहीं है तो नहीं भर पाएंगे सीटेट का फॉर्म, ना करें ये गलती

CTET Application fee (PAPER 1 & 2)

Category Only Paper – I or II Both Papers – I & II 
General / OBC (NCL) Rs. 1000 /- (One Thousand) Rs. 1200 /- (Twelve Hundred) 
SC / ST / Differently Abled Person Rs. 500 /- (Five Hundred) Rs. 600 /- (Six Hundred) 

Note: अभ्यर्थी परीक्षा शुक्ल का भुगतान ऑनलाइन Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI के ज़रिए कर सकते है इसके साथ ही ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान E-Challan के ज़रिए किया जा सकता है।

आवेदन करते समय साथ रखें ये डॉक्युमेंट- ( Carry these important document for CTET Online registration 2022)

  • Identity Proof (Adhar card, Driving Licence, Voter ID, or other Valid Photo ID)
  • Credit/ Debit card (for fee payment) 
  • Aadhaar Card 
  • Valid Email ID/ Mobile Number
  • Scan Passport Size Photo 
  • Scan signature
  • Result of class 10th examination 
  • Result of 12th examination 
  • Highest Qualification certificate

Photograph / Signature Required Dimension and Size

ParameterSizeDimension
Photograph 10 kb – 100 kb3.5 cm(width) * 4.5 cm(Height) 
Signature3 kb- 30 kb3.5 cm(length) * 1.5 cm(Height)

[adsforwp id=”30589″]

ऐसे करें सीटेट परीक्षा का आवेदन- CTET 2022 Online Application Step by Step Guide

 सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 चरणों में विभाजित है (CTET 2022 Online Registration Process complete in three Steps)

  1. Registration 
  2. Fill Application Form
  3. Fee payment
CTET 2022 Online Registration Process

Step-1 CTET रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे

आवेदन के पहले चरण में आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके, फॉर्म में मांगी गई जानकारी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर पर सीटीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर (system generated Registration No./Application No.) प्राप्त होगा।

 रजिस्ट्रेशन करते समय इन बातों का रखें ध्यान-

  • पासवर्ड की लंबाई 8 से 13 वर्णों के बीच होनी चाहिए।
  • आपके सीटेट 2022 पासवर्ड में कम से कम एक अपर केस, एक लोअर केस अल्फाबेट और एक न्यूमेरिक वैल्यू और कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर होना चाहिए!@#$%^&*-।
  • यदि आवश्यक हो तो उम्मीदवार अपना लॉगिन पासवर्ड बदल भी सकता है 

Step-2 सीटेट रजिस्ट्रेशन के बाद- भरे विस्तृत आवेदन फॉर्म

प्राथमिक रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको दूसरे चरण में सीटेट के विस्तृत आवेदन फॉर्म को भरना होगा, इसके लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें। लॉग इन करने के पश्चात आवेदन फॉर्म ओपन होगा। मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें तथा अंत में सिक्योरिटी पिन बेरीफ़ाय करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Application Form Steps- विस्तृत ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म के 7 भाग है जिन्हें आपको एक-एक कर भरना होगा

Contact Details > Personal Detail > Apply For > Qualification Details > Upload Photograph & Signature > Examination City Detail > Final Submit

Step-3 डॉक्यूमेंट अपलोड करें

सीटेट आवेदन के तीसरे चरण में आपको  स्कैन की हुई अपनी नवीनतम फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।  ध्यान रखें कि स्किन की गई फोटो का साइज 3.5 cm (चौड़ाई) x 4.5 cm (लंबाई)  होना चाहिए तथा फाइल साइज 10 kb से 100 kb के बीच होना चाहिए। हस्ताक्षर  की स्कैन फोटो  का साइज 3.5 cm (लंबाई) x 1.5 cm (ऊंचाई) तथा फाइल साइज 3 kb से 30 kb के बीच होना चाहिए।

[adsforwp id=”30589″]

Step-4 परीक्षा शहर (Choose CTET Exam City): अपने नज़दीकी परीक्षा शहर का चुनाव करें

Step-4  सीटेट आवेदन शुल्क का भुगतान करें-

यह सीटेट आवेदन करने का अंतिम चरण है, जिसमें अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होता है।  शुल्क भुगतान के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड,  नेट बैंकिंग,  यूपीआई, अथवा क्यूआर कोड स्कैन करके भी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन शुल्क भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको  बैंक ई चालान के जरिए भुगतान करना होगा।

Step-5  सीटेट परीक्षा शुल्क का भुगतान के बाद आवेदन का प्रिंट आउट-

ऊपर दी गई सभी Step by Step Guide को फॉलो कर आप आसानी से सीटेट परीक्षा का आवेदन भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिंटआउट जरूर ले लेना चाहिए।

[adsforwp id=”30589″]

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET 2022: सीटेट परीक्षा शुरू होने में कुछ दिन का समय बाकी, हिंदी भाषा कौशल के इन सवालों से करे परीक्षा की बेहतर तैयारी
CTET 2022 Exam: हावर्ड गार्डनर की बहु बुद्धि सिद्धांत से जुड़े यह सवाल दिलाएंगे CTET 2022 में अच्छे अंको से सफलता, अभी पढ़े
CTET 2022: शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 पर आधारित ऐसे सवाल, जो CTET 2022 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Leave a Comment