CTET 2022 Registration: सीटेट आवेदन के लिए 7 दिन शेष, अभ्यर्थियों को मिलेगा त्रुटि सुधार का मौका

CTET 2022 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है. यदि आप टीचिंग फील्ड में दिलचस्पी रखते हैं तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको सीटेट परीक्षा देनी होगी. जिसके लिए आप 24 नवंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन-

यदि आप सीटेट परीक्षा देने की सोच रहे हैं तो आवेदन के लिए आखिरी तिथि का इंतजार ना करते हुए जल्द से जल्द आवेदन कर दें, क्योंकि इस बार सीबीएसई द्वारा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवंटित किए जा रहे हैं, ऐसे में यदि आप जल्द आवेदन नहीं करते हैं तो आपको नजदीकी परीक्षा केंद्र मिलने में समस्या हो सकती है.

रजिस्ट्रेशन के बाद ओपन होगी करेक्शन विंडो (CTET 2022 Correction Window Date)

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सीटेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की गलती कर दी है, तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. 24 नवंबर को सीटेट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी जिसके बाद 25 नवंबर तक आवेदन शुल्क जमा की जा सकेगी.  इन सबके बाद बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को आवेदन सुधार करने का मौका दिया जाएगा, जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट cet.nic.in पर करेक्शन विंडो लिंक  28 नवंबर से 3 दिसंबर 2022 तक एक्टिवेट की जाएगी.

आपको बता दें सीटेट आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी अपने फोटो, नाम, यूनिवर्सिटी और कॉलेज का नाम, जन्मतिथि, ग्रेजुएशन ईयर, प्राप्तांक, जेंडर, वर्ग, दिव्यांग या दृष्टिबाधित, पेपर वन पेपर 2 चयन आदि में सुधार कर सकते हैं जबकि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में बदलाव का विकल्प नहीं दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें… CTET 2022 Application Correction: क्या आवेदन में हो गई है गलती? इस तारीख़ से कर सकते है सिर्फ़ ये सुधार

परीक्षा तिथि अभी निश्चित नहीं

सीटेट परीक्षा की तैयारी में व्यस्त अभ्यर्थी परीक्षा तिथि को लेकर असमंजस में है. सीबीएसई द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में बोर्ड ने परीक्षा तिथियों की जानकारी नहीं दी थी तथा परीक्षा दिसंबर व जनवरी माह में आयोजित किए जाने संबंधित जानकारी दी थी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीटेट परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होने की बात कही जा रही है जो लगभग 1 महीने चलेगी. फिलहाल बोर्ड द्वारा परीक्षा तिथियों से संबंधित कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

कैसे करें आवेदन-

सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं ऐसे परीक्षार्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर -1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर -2 देना होता है बता दें कि दोनों ही पेपर में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है इसीलिए आवेदन करने से पहले सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें.

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं  आवेदन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी  नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-

CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन के कुछ कठिन लेवल के सवाल, क्या ? आप जानते हैं, इनके सही जवाब

CTET 2022 Inclusive Education MCQ: समावेशी शिक्षा से जुड़े इन बेसिक लेवल के सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी

Leave a Comment