CTET 2022: सीटेट एग्जाम में शामिल होने से पहले ई. एल. थार्नडाइक के सिद्धांत एक नजर जरूर डालें

Spread the love

CTET Thorndike Trial and Error Theory And Question: सीबीएसई की ओर से वर्ष 2011 से प्रारंभ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के सत्र 2022 में सोल्वे संस्करण का आयोजन ऑनलाइन सीसीबीटी मोड पर किया जा रहा है जिसकी दोनों Shift में रोजाना लाखों उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है  तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के लिए उपयोगी प्रैक्टिस सेट और परीक्षा में पूछे जा रहे  स्मृति पर आधारित सवालों  को आपके लिए लेकर आ रहे हैं, जो आपको आगामी परीक्षा में सहायक होंगे.

आज के इस आर्टिकल में हम मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक के प्रयास और त्रुटि के सिद्धांत और महत्वपूर्ण प्रश्नों (CTET Thorndike Trial and Error Theory And Question) को तो आपके लिए लेकर आए हैं, जहां से पेपर में 1 से 2 अंक के सवाल जरूर पूछे जा सकते हैं इसलिए ने एक बार जरूर पढ़े.

Read More: शिवराज सरकार का युवाओं को तोहफ़ा, मध्य प्रदेश में नये साल पर नौकरियों की भरमार, जाने पूरी खबर!

 ई. एल. थार्नडाइक (त्रुटि एवं प्रयास का सिद्धांत / Trial and Error theory)

→ थार्नडाइक एक अमेरिकी वैज्ञानिक थे

→ वह पशु वैज्ञानिक थे

→ अधिगम के सबसे पहले नियम थार्नडाइक ने दिए

→ Educational Psychology and Animal Intelligence पुस्तक थार्नडाइक के द्वारा लिखी गई

→ थार्नडाइक ने प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत दिया, वो सोचते थे कि अगर किसी की उत्तेजना (stimulus) बढ़ा दे तो वह उसके प्रति अनुक्रिया (response) करेगा और वह जब बार – बार अनुक्रिया को दोहराएगा तो वह कुछ ना कुछ सीखेगा

प्रयोग:- थार्नडाइक ने एक पिंजरे में भूखी बिल्ली को बंद कर दिया और बाहर एक मरी मछली रख दी पिंजरे में एक लीवर लगा होता है जिस पर पैर पडने  पर गेट खुल जाता है बिल्ली भूख के मारे छटपटाती हैं इधर-उधर घूमती है और अचानक उसका पैर उस लीवर पर पड़ जाता है और गेट खुल जाता है और बिल्ली अपने लक्ष्य (मृत मछली) तक पहुंच जाती है

→ यह प्रयोग (सिद्धांत) यह बताता है कि जब हम प्रयास करेंगे तो त्रुटियां होंगी लेकिन अंत में हम अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे यानी सीख जाएंगे !

थार्नडाइक ने 2 नियम दिए :-

1. मुख्य नियम

2. गौण नियम

प्राथमिक नियम (Primary Law)

1.अभ्यास का नियम (LAW OF Excercise) :- यह नियम बताता है कि किसी काम का हम जितना अभ्यास करेंगे, उसे उतना ज्यादा ही सीखेंगे।

2. तत्परता का नियम (LAW OF READINESS) :- यह नियम बताता है कि किसी काम को करने के लिए हम जितने तत्तपर रहेंगे, उसे उतना जल्दी ही सीखेंगे

3. प्रभाव का नियम (LAW OF EFFECT) :- यह नियम यह बताता है कि यदि सीखना संतोषजनक हो तो सीखना तीव्र हो जाता यदि सीखना असंतोष जनक है तो सीखना संभव नहीं होता थार्नडाइक ने इस नियम में पुरस्कार और दंड को महत्व दिया है

गौण नियम (Secondary Laws)

1. बहु प्रतिक्रिया का नियम (LAW OF MULTIPLE RESPONSE) :- इस नियम के अनुसार  हम नया कार्य सीखते समय अनेक प्रतिक्रियाएं एवं प्रयास करते हैं तथा उसके बाद उस कार्य को करने की सही विधि मालूम हो जाती है

2. आंशिक क्रिया का नियम (LAW OF PARTIAL ACTION) :- इस नियम के अनुसार हम अपने पूरे कार्य को छोटे-छोटे भागों में विभाजित करके करें तो यह अधिक शीघ्र और सरल हो जाता है

3. आत्मीकरण का नियम (LAW OF ASSIMILATION) :- इस नियम के अनुसार हम नवीन ( नए) ज्ञान को अपने पूर्व (पुराने) ज्ञान के साथ जोड़कर इसे स्थाई बना लेते हैं इससे अधिगम अधिक सुगम और सरल हो जाता है

4. मनोवृति/ अभिवृत्ति का नियम (LAW OF attitude) :- यह नियम हमें यह बताता है कि किसी भी काम को करने के लिए जितनी हमारी Positive अभिवृत्ति होगी उतना ही ज्यादा उस काम को सीखेंगे और अगर अभिवृत्ति कम हुई तो उस काम को कम सीखेंगे।

5. सहचर्य क्रिया का नियम (LAW OF ASSOCIATIVE SHIFTING) :- इस नियम का अभिप्राय है पहले की गई क्रिया को अन्य परिस्थिति में भी उसी प्रकार करना

थार्नडाइक के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़ें!—thorndike trial and error theory and practice question For CTET

1. सीखने के उद्दीपक-अनुक्रिया सिद्धान्त के मुख्य प्रतिपादक है.

उत्तर – थार्नडाइक

2. सीखने के नियमो का प्रतिपादन किया

उत्तर – थार्नडाइक

3. R-R एवं R-S संबंध दोनों विद्यमान है

उत्तर – थार्नडाइक के सिद्धांतों में

4. संबंधवाद के सिद्धान्त के प्रतिपादक थे 

उत्तर – थार्नडाइक

5. बहुप्रतिक्रिया का नियम किसने दिया?

उत्तर- थार्नडाइक

6. थार्नडाइक ने बुद्धि का कौन-सा सिद्धांत दिया ?

उत्तर – बहुकारक सिद्धांत

7. आत्मीकरण का नियम किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?

उत्तर – थार्नडाइक

8.  किसी क्रिया को बार बार दोहराने से उसका संबंध दृढ़ हो जाता है थार्नडाइक के किस नियम पर आधारित है.

उत्तर – अभ्यास का नियम

9. बुद्धि का बहुकारक सिद्धान्त दिया

उत्तर – थार्नडाइक

10. प्रथम शैक्षिक मनोवैज्ञानिक कहा जाता है

उत्तर – थार्नडाइक

11. सीखने का प्राथमिक मूलभूत नियम सम्बंधित है

उत्तर – तत्परता से

12. मंदबुद्धि बालको के लिए उपयोगी सिद्धान्त है

उत्तर – थार्नडाइक के सिद्धान्त

13. शिक्षा मनोविज्ञान के जनक है

उत्तर – थार्नडाइक

14. प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धान्त दिया

उत्तर – थार्नडाइक

15. संयोजनवाद सिद्धान्त

उत्तर – थार्नडाइक

16.अधिगम के प्राथमिक सिद्धांतो के प्रणेता कौन है ?

उत्तर – थार्नडाइक

17. जब बालक सीखने के लिए तैयार होता है, तब वह जल्दी व प्रभावशाली तरीके से सीखता है। यह सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया है?

उत्तर – थॉर्नडाइक द्वारा

18. आप घोड़े को पानी तक ले जा सकते है, पर उसे पानी पीने को मजबूर नहीं कर सकते।यह कहावत एक उदाहरण है? 

उत्तर – सीखने की बुद्धि का

19. ‘तत्परता का नियम किसने दिया?

उत्तर- थार्नडाइक

20. मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक ने व्यक्ति को किस आधार पर बांटा है?

उत्तर – चिन्तन व कल्पना शक्ति के आधार पर

Read More:

CTET 2022 Child Development MCQ: सीटेट के 16वे संस्करण की परीक्षा तिथि जल्द होगी जारी, CDP के यह सवाल दिलाएंगे सफलता, अभी पढ़े!

CTET 2022 Most Scoring Topics: सीटीईटी परीक्षा में इन टॉपिक्स से पूछे जाते है सबसे ज़्यादा सवाल, अभी चेक करें

सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment