CTET Answer Key 2023 Objection: सीटेट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का आखरी मौका, प्रति प्रश्न लगेगी इतनी फीस!

Spread the love

CTET Answer Key 2023 Objection Last Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) 14 फरवरी को जारी की जा चुकी है. सीबीएसई ने अभ्यर्थियों को 17 फरवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है यानी कि ऐसे अभ्यर्थी जो प्रोविजनल आंसर की से संतुष्ट नहीं है  वे ऑफिशियल वेबसाइट cet.nic.in पर जाकर  ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न देना होगा इतना शुल्क

सीटेट परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यदि प्रोविजनल आंसर की में दिए गए उत्तरों से संतुष्ट नहीं हैं तो वे ऑब्जेक्शन विंडो क्लोज होने से पहले आंसर-की को चैलेंज कर सकते हैं. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर दिए ऑब्जेक्शन विंडो पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद ड्रॉपडाउन के माध्यम से उस प्रश्न का चयन करना होगा. जिस प्रश्न को चुनौती देना चाहते हैं उस प्रश्न चयन करके दिए गए विकल्पों में उस उत्तर का चयन करें जो विकल्प आपको सही लगता है. प्रति प्रश्न ₹1000 शुल्क भुगतान कर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि यदि उम्मीदवार द्वारा किए गए ऑब्जेक्शन को सही पाया जाता है तो  शुल्क का रिफंड अभ्यर्थी को कर दिया जाएगा.

How To Download CTET 2023 Provisional Answer Key

STEP-1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

STEP-2 होम पेज पर दिखाई दे रहे “Candidate Activity” सेक्शन के अंतर्गत कैंडिडेट लॉगइन (Login CTET Dec 2022) विकल्प पर क्लिक करें

STEP-3 अब अपनी एप्लीकेशन नंबर/ पासवर्ड  तथा सिक्योरिटी PIN डालकर लॉगिन करें

STEP-4 लॉगइन होने के पश्चात कैंडिडेट डैशबोर्ड पर दिखाई दे रहे डाउनलोड आंसर-की का चयन करें. आपकी आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी

IMPORTANT LINKS FOR CTET 2023

Download CTET Provisional Answer key (PAPER 1&2)Click Here
CTET Objection Window LinkClick Here
CTET Answer Key Public Notice PDFClick Here

Read More:


Spread the love

Leave a Comment