EVS NCERT Shelter Short Notes: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रतिवर्ष देशभर से लाखों अभ्यर्थी सम्मिलित होते हैं इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के अधीन संचालित होने वाले विद्यालय KVS,NVS मैं शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है सीटेट और बिहार टेट दोनों ही परीक्षा में ‘पर्यावरण अध्ययन’ से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं सीटेट में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत पूछे जाने वाले सवालों की संख्या अधिक होती है इसी संदर्भ में आज हम आपके लिए ‘आवास’ (Shelter) से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित ‘आवास’ से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य, यहां पढ़िए—EVS NCERT Shelter Short Notes for CTET/Bihar TET Exam 2022
असम के मकान / Houses of Assam
- हमारे घर जमीन से लगभग दस से बारह फुट ऊँचे बने होते है/ Our houses are made almost ten to twelve feetabove the ground.
- ‘इन्हें मज़बूत बॉस के खंभों पर बनाते हैं / They are made on strong bamboo pillars.
- ये घर अंदर से भी लकड़ी के ही बने होते है / The insides of our houses are also made of wood.
मनाली के मकान / Houses of Manali
- मनाली जो एक पहाड़ी इलाका है/ Manali which is a hilly area.
- हमारे यहाँ भी बारिश बहुत होती है और बर्फ भी पड़ती है / At our place it rains heavily and snows as well.
- हमारे मकान पत्थर या लकड़ी से बनते हैं / Our house are made of stone or wood.
लेह के मकान / Houses of Leh
- लेह में मकान के नीचे की मंजिल में खिड़की नहीं होती है / The floor below the house in leh does not have a window.
- छत को मजबूत करने हेतु पेड़ों के मोटे तने इस्तेमाल किए जाते हैं / Thick shoots of trees are used to strengthen the roof.
- छते समतल होती है / The roof is flat.
- “लेह में मकान में छत घर का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। यहाँ गर्मियों में फल-सब्जी सुखा ली जाती है क्योंकि ठण्डक में र्य नहीं मिलती हैं / The roof in the house in Leh is an important part of the house. In summer, fruits and vegetables are dried because they are not available in cold.
- लेह में लोग सर्दियों में नीचे की मंजिल पर रहते है क्योंकि मोटी-मोटी दीवारें, लकड़ी के फर्श और लकड़ी छत ठण्ड से बचाती हैं / In Leh, people stay on the lower floor in winter because thick walls, wooden floors and wooden roofs protect from cold.
राजस्थान के मकान / Houses of Rajasthan
- हमारे यहाँ बारिश बहुत कम होती है और खूब गर्मी पड़ती है /Rainfall is very scarce in your area. It is very hot too.
- हम लोग मिट्टी के घरों में रहते है / We live in mud houses. .
- घरों की दीवारें बहुत मोटी होती हैं। इन दीवारों को मिट्टी से लीप-पोतकर सुंदर बनाया जाता है/ The walls of the houses are very thick. These walls are plastered with mud.
- छतें कॅटीली झाड़ियों की बनी होती हैं / The roofs are made of thorny bushes.
मीर के मकान / Houses of Kashmir
- कश्मीर में शिकारा घूमने हेतु तथा हाउस बोट टूरिस्ट हेतु प्रयोग होती है / In Kashmir, shikara is used for traveling and for house boat tourists.
- हाऊस बोट 80 फुट लम्बाई व 8-9 फुट चौड़ाई के होते हैं / House boats are 80 feet in length and 8-9 feet in width.
- डल लेक व झेलम नदी दोनों श्री नगर में हैं/ Both Dal Lake and Jhelum River are
- हाउसवोट में खास डिजाइन बना होता है जिसे खतमबंद कहते हैं / Houseboat has a special design called Khatamband.
- कश्मीर में मकान की खिड़कियों बाहर की ओर उभरी होती हैं इन्हें डब कहते हैं / In Kashmir, the windows of the house are facing outwards, these are called dub.
दिल्ली के मकान / Houses of delhi
- दिल्ली भारत की राजधानी है/ Delhi is the capital of India.
- दिल्ली में ऊँची-ऊँची ईमारत एवं ऊँचे मकान होते है / There are high buildings and high houses in Delhi.
बकरवाल लोगों के मकान / Houses of Bakarwal Peoples
- बकरवाल लोग लकड़ी व मिट्टी के घरों में रहते हैं / The Bakarwal people live in wooden and mud houses.
- ये बकरियाँ चराते हैं / These goats graze.
महत्वपूर्ण बिंदु
- गोबर से जमीन की पुताई से मिट्टी में कीड़ा नहीं लगता। / Cow dung does not cause a insects in the soil
- सोहना गांव हरियाणा में है। सोहना से दिल्ली के बीच गुडगांव शहर स्थित है। Sohna village is in Haryana. The city of Gurgaon is situated between Sohna to Delhi.
- डेरा गाजी खान पाकिस्तान में है। / Dera Ghazi Khan is in Pakistan
- बर्फ में इग्लू मकान होते हैं। /There are igloo houses in the snow.
Read more:
इस आर्टिकल में हमने CTET / Bihar TET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के अंतर्गत एनसीआरटी पर आधारित ‘आवास’ से संबंधित (EVS NCERT Shelter Short Notes) महत्वपूर्ण तथ्यों का अध्ययन किया. टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |