EVS Practice Set for CTET Bihar TET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. पहली बार ऑनलाइन मोड पर आयोजित की गई परीक्षा में इस वर्ष लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए जिसके परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं CBSE के द्वारा जुलाई में आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है. इस आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो सीटेट और बिहार टेट दोनों शिक्षक पात्रता परीक्षा ओं की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए इन सवालों का अध्ययन जरूर करें.
पर्यावरण अध्ययन के ऐसे रोचक सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—EVS Practice Questions for CTET Bihar TET Exam 2022
1. वह बीमारी जो एक समुदाय या क्षेत्र में बड़ी जनसँख्या को प्रभावित करती है, वह है:/A disease that affects a large population in a community or region
A. एन्डेमिक
B. पैन्डेमिक
C. एपिडेमिक
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- C
2. निम्न में से कौन-सा एक वायु जनित रोग नहीं है?/Which of the following is not an air-borne
A.चेचक
B. खसरा
C. सामान्य जुकाम
D. टाइफाइड
Ans- D
3. निम्नलिखित में से कौन गलत हैं?
i. भूमि क्षरण के केवल दो स्रोत हैं: उद्योग और कृषि
ii. कटाव के कारण के आधार पर दो प्रकार हैं: भूगर्भिक क्षरण और त्वरित कटाव ।
iii. कटाव के कारण दो प्रकार के एजेंट होते हैं: जलवायु और जैविक ।
A. केवल ।
D. I, ii और iii
C. केवल ii और iii
B. केवल iii
Ans- A
4.निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोत का उदाहरण नहीं है?/Which of the following is not an example of non-conventional source of energy?
B. ज्वारीय ऊर्जा
D. पवन ऊर्जा
A. सौर ऊर्जा
C. नाभिकीय ऊर्जा
Ans- C
5. Acid Rains के लिए निम्नलिखित में से कान सा नियंत्रण उपाय है / हैं?
i. स्क्रवर्स या प्रीसिपिटेटर जैसे उत्सर्जन कम करने वाले उपकरणों का उपयोग।
ii. मोटर इंजन का संशोधन
iii. ऊर्जा के क्लीनर रूप का उपयोग करना
iv. भट्ठी से निकलने से पहले गैस का उपचार
A. केवल i और iii
B. केवल ii और iv
C. केवल iii
D. i, ii, iii और iv
Ans- D
6.मृत जीवों के अंगों या आंशिक रूप से विघटित तत्वों को खाने वाले जीवों को कहा जाता है:/Organisms feeding on parts of dead organisms or partially decomposed matters are called
A. अपघटक
B. गिद्ध
C. स्कैवन्जर
D. अपरदाहारी
Ans -D
7.निम्नलिखित में से कौन-सा रथ के आकार में बनाया गया है?/Which of the following is built in the shape of a chariot?
A. कोणार्क मंदिर
B. हुमायूँ मकवरा
C. चोल मंदिर
D. एलोरा की गुफाएँ
Ans- A
8.वह प्रक्रिया जिसमें अवायवीय जुवाणुओं की क्रिया द्वारा नाइट्रेट्स को सरल नाइट्रोजन में परिवर्तित किया जाता है. उसे क्या कहा जाता है?/The process in which nitrates are converted into simple nitrogen by the action of anaerobic bacteria is called
A. अमोनिआकरण
B. स्वांगीकरण
C. अनाइट्रीकरण
D. नाइट्रीकरण
Ans- C
9.गलत कथन का चयन कीजिए:
i. वृक्ष जल को अवशोषित करने और बनाए रखने की क्षमता को बढ़ाते हैं, पौधों के लिए पोषक तत्व का निर्माण करते हैं तथा मृदा के तापमान को नियंत्रित करते हैं।
ii. हमारे वातावरण में कार्बन मोनोऑक्साइड पृथ्वी पर रहने योग्य तापमान बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
iii. लगभग 99% कार्बन पृथ्वी की सतह के अंदर गहराई से जमा होता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से सही चुनाव है हैं.
A. केवल i और ii
B. केवल i और iii
D. i, ii और iii
C. केवल iii
Ans- B
10.अकार्बनिक पादप पोषक तत्वों द्वारा ताजे जल निकायों के संवर्धन को कहा जाता है।/The enrichment of fresh water bodies by inorganic plant nutrients is called
A. निषेचन
B. अपपरागण
C. यूट्रोफिकेशन
D. कैल्सिनेशन
Ans- C
11.निम्नलिखित में से किस गतिविधि को टिकाऊ कहा जा सकता है?/ Which of the following activity can be called sustainable?
A. टिशू पेपर का उपयोग करना
B. किराने की खरीदारी के लिए अपना बैग ले जाना
C. दिन में दो बार अपने पौधों को पानी देना
D उपरोक्त सभी
Ans B
12. निम्न में से किस विकिरण का उपयोग टीवी रीमोट्स में किया जाता है?/ Which of the following radiation is used TV remotes?
A. एक्स-रे
B. यूवी किरणों
C. रेडियो तरंगें
D. इन्फ्रारेड वेव्स
Ans D
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने CTET / Bihar TET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन‘ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (EVS Practice Set for CTET Bihar TET 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |