Environment Study Question for CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों युवाओं को परीक्षा के विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार बेसब्री से है उम्मीद की जा रही है जल्द ही परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा सीबीएससी के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां हम परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण पर्यावरण अध्ययन के कुछ चुनिंदा सवालों Environment Study Question for CTET 2022) को लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
पर्यावरण अध्ययन से सीटेट परीक्षा में अक्सर ऐसे ही सवाल पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें— Environment Study Question For CTET EXAM 2022
Q. बाघ पानी में बिना रूके कितना किमी. तक दौड़ सकता है ?
(a) 4 किमी.
(b) 5 किमी.
(c) 6 किमी.
(d) 7 किमी.
Ans- c
Q. आरक्षित रेल टिकट पर ट्रेन के बारे में कौन-सी जानकारी नहीं मिलती है ?
(a) नाम
(b) लागत
(c) यात्रा की दूरी
(d) ट्रेन नं०
Ans- b
Q. शेर अधिकतम कितनी दूरी तक छलांग लगा सकता है ?
(a) 9 फीट
(b) 18 फीट
(c) 27 फीट
(d) 36 फीट
Ans- d
Q. नर शेर की अधिकतम लम्बाई कितनी हो सकती है?
(a) 6 फीट
(b) 8 फीट
(c) 10 फीट
(d) 12 फीट
Ans- b
Q. प्रोटीन एवं वसा दोनों का अच्छा स्रोत माना जाता है?
(a) अण्डा
(b) मूँगफली
(c) सोयाबीन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
Q. आबूधाबी शहर बारे में असत्य कथन की पहचान करें –
(a) यहाँ की मुद्रा दिरहम है ।
(b) यहाँ की भाषा अरबी है।
(c) यह एक रेगिस्तानी देश है।
(d) यहाँ की मुख्य फसल मक्का है।
Ans- d
Q. मधुमक्खियों के एक छत्ते से औसत कितना शहद प्राप्त किया जाता है –
(a) 12 किग्रा.
(b) 10 किग्रा.
(c) 14 किग्रा.
(d) 8 किग्रा.
Ans- a
Q. भीम संघ संस्था किस राज्य में निर्मित की गई थी?
(a) राजस्थान
(b) उ.प्र.
(c) कर्नाटक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
Q. बाघ की लम्बाई अधिकतम हो सकती है –
(a) 9 फीट
(b) 10 फीट
(c) 12 फीट
(d) 13 फीट
Ans- d
Q. STREAK को क्या कहते है ?
(a) हाथियों का समूह
(b) शेरों का समूह
(c) बाघों का समूह
(d) स्लाथों का समूह
Ans- c
Q. मिजोरम राज्य की मुख्य फसल है –
(a) गेहूँ
(b) ज्वार
(c) बाजरा
(d) धान
Ans- d
Q. पर्वतारोहण में ग्रुप लीडर का कार्य नहीं होता है –
(a) ग्रुप में आगे चलकर रास्ता बतलाना
(b) समान उठाने में सहयोग करना
(c) ऊपर चढ़ने में मदद करना
(d) खाने-पीने की व्यवस्था करना
Ans- a
Q. वास्कोडिगामा के संदर्भ में असत्य कथन की पहचान करें –
(a) वास्कोडिगामा पुर्तगाली यात्री था।
(b) यह कांडला बंदरगाह पर आया था।
(c) जमोरीन राजाओं के द्वारा इसका स्वागत किया गया था।
(d) यह एक व्यापारी था ।
Ans- b
Q. कुनैन दवा भारत के किस राज्य से सर्वाधिक प्राप्त की जाती है –
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans- a
Q. रक्त का थक्का न जमने के लिए कौन-सा विटामिन जिम्मेदार होता है?
(a) विटामिन – A
(b) विटामिन-B
(c) विटामिन-C
(d) विटामिन-K
Ans- d
Q. वास्कोडिगामा के संदर्भ में असत्य कथन की पहचान करें –
(a) वास्कोडिगामा पुर्तगाली यात्री था।
(b) यह कांडला बंदरगाह पर आया था।
(c) जमोरीन राजाओं के द्वारा इसका स्वागत किया गया था।
(d) यह एक व्यापारी था ।
Ans- b
Q. कुनैन दवा भारत के किस राज्य से सर्वाधिक प्राप्त की जाती है –
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans- a
Q. रक्त का थक्का न जमने के लिए कौन-सा विटामिन जिम्मेदार होता है?
(a) विटामिन – A
(b) विटामिन-B
(c) विटामिन-C
(d) विटामिन-K
Ans- d
Read more:
Read more: CTET 2022 EVS Practice Set 8: पर्यावरण अध्ययन में NCERT पाठ्यक्रम से जीव-जंतु और पेड़-पौधों से हमेशा पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए!
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |