EVS Questions for CTET Paper 1: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सीटेट नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई द्वारा पहले ही एक शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी जा चुकी है कि इस वर्ष यह एग्जाम दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा बता दी कि यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने का मौका मिलता है.
यदि आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के एक बहुत ही स्कोरिंग टॉपिक पर्यावरण अध्ययन से जुड़ी कुछ बेहद रोचक प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं पर्यावरण अध्ययन (EVS) में पूछे जाने वाले अधिकतर सवाल एनसीआरटी पर आधारित होते हैं इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ सवालों को हमने शामिल किया है जो सीटेट में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.
दिसंबर में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पेपर वन में पूछे जाएंगे EVS एनसीआरटी से जुड़े, ऐसे सवाल—CTET EVS NCERT Practice Questions For Paper 1
Q. डोंडी यात्रा भारत की आज़ादी से पहले की गांधी के जीवन की एक महत्वपूर्ण घटना है। यह घटना घटी थी-/ Dandi March is an important event of Mahatma Gandhi’s life which took place before India become independent in the year
A. 1940
B. 1930
C. 1927
D. 1913
Ans- B
Q. नीचे दिए गए किस रोग के प्रकरण में डॉक्टर रोगियों को गुड़, ऑवला और हरी पत्तियों वाली सब्ज़ियों को खाने की सलाह देते हैं?/ In case of which one of the following diseases doctors suggest the patients to eat ‘jaggery’ amla and more leafy vegetables?
A. Typhoid / मियादी बुखार
B. Anaemia / अनीमिया
C. Chikungunya / चिकनगुनिया
D. Dengue / डेंगू
Ans- B
Q. रेगिस्तानी ओक नामक पेड़ के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है? / Which of the following statements about the tree ‘Desert Oak’ is not correct?
A. It has a few leaves इसमें बहुत कम पते होते हैं।
B. It has shallow roots इसकी जड़ें उथली होती हैं।
C. It stores water in its trunk यह अपने तने में जल संरक्षित करता है
D. It grows more than 8m tall यह 8m से अधिक ऊँचा होता है।
Ans- B
Q. कुडुक कहाँ के लोगों की भाषा है? / Kuduk is the language of people of –
A. Mizoram / मिजोरम
B. Manipur / मणिपुर
C. Meghalaya / मेघालय
D. Jharkhand / झारखंड
Ans- D
Q. गुजरात के निकटवर्ती राज्य हैं -/ The neighbouring states of Gujarat are –
A. Maharashtra, Karnataka, Rajasthan महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान
B. Madhya Pradesh, Maharashtra, Haryana मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा
D. Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
D. Maharashtra, Madhya Pradesh, Rajasthan महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान
Ans- D
Q. निम्नलिखित में से क्या प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन शिक्षण का उद्देश्य है?/ Which of the following is the objective of teaching EVS at primary level?
A. To develop an awareness about environmental issues पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता का विकास करना।
B. To develop quantitative skill among children बच्चों में संख्यात्मक कौशलों का विकास करना।
C. To develop only psychomotor skills of children बच्चों में सिर्फ शत्यात्मक कौशलों का विकास करना।
D. To prepare children for specialised studies. बच्चों को विशेषज्ञीय अध्ययन के लिए तैयार करना।
Ans- A
Q. निम्नलिखित में से क्या पर्यावरण अध्ययन के पाठ्यचर्या के सुझावित थीम का उपथीम है?/ Which of the following is the subtheme of the proposed themes of EVS syllabus?
A. Family and Friends/ परिवार एवं मित्र
B. Things we make and do/ हम चीजें कैसे बनाते हैं?
C. Shelter / आवास
D. Animals and plants/ जानवर और पौधे
Ans- D
Q. घाना नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है? / The state in which the “Ghana National Park” is located in
A. Uttar Pradesh /उत्तर प्रदेश
B. Uttarakhand/ उत्तराखंड
C. Rajasthan/ राजस्थान
D. Gujarat/ गुजरात
Ans- C
Q. अल बिरूनी, एक यात्री जिसने हमारे देश का भ्रमण किया था, के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:
(A) अल-बिरूनी ने भारत का भ्रमण हज़ार वर्ष से भी पहले किया था।
(B) उसने उन चीज़ों के बारे में लिखा जो उसके अपने देश से बहुत भिन्न थीं, विशेष रूप से पानी को एकत्र करने के लिए बनाए गए तालाब
(C) हम उनके लेखों से अपने इतिहास के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। इनमें से सही कथन है/हैं:
A. केवल B
B. केवल C
C. B और C
D. A, B और C
Ans- D
Q. नीचे दिए गए व्यक्तियों में से सबसे पहले मच्छर के पेट में झाँका और यह सिद्ध किया कि मच्छर मलेरिया फैलाते हैं। आगे चलकर उसे उसकी खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानति किया गया।/ Which one of the following persons first peeped into a mosquito stomach and proved that the mosquito spread malaria. Later on, he was awarded the Noble Prize for Medicine for | this discovery.
A. Gregor Mendel ग्रेग्रौर मेंडल
B. Rosalind Franklin रोजालिण्ड फ्रेंकलिन
C. Ronald Ross रोनाल्ड रॉस
D. Beaumont बोमोन्ट
Ans- C
Q. कोई व्यक्ति 29 नवंबर 2020 को एक एक्सप्रेस ट्रेन में सूरत गुजरात से नगरकोइल केरल जाने के लिए बैठा । यह ट्रेन सूरत से 19:45 बजे चली और 1 दिसंबर 2020 को 11:45 बजे नागरकोइल पहुंची । यदि सूरत से नगरकोइल के बीच ट्रेन मार्ग की दूरी 2120 किलोमीटर है, तो इस यात्रा में ट्रेन की औसत चाल थी ?
A. 132 किमी / घंटा
B. 53 किमी / घंटा
C. 40 किमी / घंटा
D. 52 किमी / घंटा
Ans- B
Q. वायुमंडल का प्रमुख स्तर, जो पृथ्वी-तल के नजदीक है, /The main atmospheric layer near the surface of the earth is
A. समतापमंडल/stratosphere
B. क्षोभमंडल/troposphere
C. मध्यमंडल/mesosphere
D. आयनमंडल/ionosphere
Ans- B
Q. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में कितने स्थायी सदस्य हैं?/ The number of permanent members of the UN Security Council is
A. 3
B. 4
C. 5
D. 6
Ans- C
Q. वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया था -/ The Wildlife Protection Act are passed in –
A. 1960में
B. 1962में
C. 1972में
D. 1975में
Ans- C
Read more:
इस आर्टिकल में हमने सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयो के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से बार-बार पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन (EVS Questions for CTET Paper 1) महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है-