CTET EXAM 2022: हिंदी भाषा शिक्षण से कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जाते हैं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

CTET Hindi Pedagogy Practice Set: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा कुछ ही महीनों बाद आयोजित की जाएगी सीटेट परीक्षा  जोकि शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैजिसकी तैयारी लाखों युवा प्रतिवर्ष करते हैं इस वर्ष भी यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित की जाएगी यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवाल आपके लिए लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम ‘हिंदी भाषा शिक्षण’ के कुछ 15 ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए आगामी परीक्षा के दृष्टिकोण से इनका अध्ययन एक बार जरूर करें.

हिंदी भाषा शिक्षण के इन सवालों को हल कर, जांचें! अपनी तैयारी का लेबल—CTET Exam 2022 Hindi Pedagogy Practice Set

 प्रश्न. सृजनात्मक अभिव्यक्ति का अर्थ है –

(a) मौलिक अभिव्यक्ति 

(b) विचारों की क्रमबद्ध अभिव्यक्ति

(c) कल्पना से परिपूर्ण अभिव्यक्ति 

(d) इनमें से सभी

उत्तर- c 

 प्रश्न. हिन्दी भाषा में सतत् और व्यापक मूल्यांकन का अर्थ है –

(a) बच्चों की आवधिक लिखित परीक्षा लेना 

(b) बच्चों की केवल मौखिक अभिव्यक्ति का मूल्यांकन करना

(c) बच्चों के समस्त भाषायी कौशल का विभिन्न उपकरणों और तकनीकों का प्रयोग करते हुए मूल्यांकन करना 

(d) साहित्य और भाषा कौशलों का मूल्यांकन करना

उत्तर- c 

 प्रश्न. हिन्दी भाषा की एक कक्षा में एक बच्चा अपनी मातृभाषा भोजपुरी का प्रयोग करता है। आप क्या कहेंगे? 

(a) बच्चे को भोजपुरी का प्रयोग करने से मना करेंगे

(b) बच्चे की मातृभाषा का सम्मान करेंगे

(c) बच्चे को दण्डित करेंगे 

(d) बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे

उत्तर- b  

 प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा भाषायी कौशलों के विकास में सहायक है?

(a) अधिक-से-अधिक भाषा को सुनना

(b) अधिक-से-अधिक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना

(c) अधिक से अधिक मूल्यांकन करना

(d) इनमें से सभी

उत्तर- a 

 प्रश्न. कक्षा में बच्चे की मातृभाषा के प्रयोग का –

(a) निषेध करना चाहिए

(b) पूरा सम्मान करना चाहिए 

(c) सीमित अवसर देना चाहिए 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- b

 प्रश्न. लेखन-कौशल के मूल्यांकन का सर्वश्रेष्ठ तरीका है –

(a) अनुभव लेखन

(b) प्रश्नों के उत्तर लिखना

(c) श्रुतलेख

(d) सुलेख

उत्तर- a 

 प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर भाषायी विकास के लिए –

(a) गीत, कविताओं का प्रयोग करना चाहिए

(b) रोचक कहानियों का प्रयोग करना चाहिए

(c) भाषा प्रयोग के अधिकाधिक अवसर प्रदान करना चाहिए 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- c

 प्रश्न. आपकी कक्षा में कुछ बच्चे लिखते समय वर्तनी की त्रुटियाँ करते हैं, आप क्या करेंगे?

(a) बच्चों को उनकी गलती के लिए डाँटेंगे

(b) बच्चों को लिखित भाषा का समृद्ध परिवेश देंगे 

(c) बच्चों की त्रुटियों पर लाल घेरा लगाएँगे, ताकि वे उन्हें देख सकें

(d) उन त्रुटिपूर्ण शब्दों के सही रूप को 20-20 बार लिखने के लिए कहेंगे

उत्तर- b

 प्रश्न. भाषा शिक्षण की प्रत्यक्ष विधि में –

(a) अनुवाद का सहारा लिया जाता है।

(b) मातृभाषा का प्रयोग किया जाता है। 

(c) लक्ष्य भाषा के परिवेश का निर्माण किया जाता है।

(d) संरचनाओं का अभ्यास कराया जाता है

उत्तर- c 

 प्रश्न. हिन्दी भाषा शिक्षक का दायित्व है –

(a) पाठ्य-पुस्तक पढ़ाना

(b) पाठ्यक्रम को जल्दी से समाप्त करना 

(c) भाषा-प्रयोग के अवसर जुटाना

(d) भाषा की परीक्षा लेना

उत्तर- c 

 प्रश्न. ‘लम्बोदर’ उदाहरण है –

(a) बहुव्रीहि समास का

(b) द्वन्द्व समास का

(c) द्विगु समास का

(d) कर्मधारय समास का

उत्तर- a 

 प्रश्न. ‘अपव्यय’ शब्द का विलोम है –

(a) अधिव्यय

(b) व्यय

(c) मितव्यय

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- c 

 प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर भाषा-शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है –

(a) कविता, कहानी पढ़ाना

(b) कविता, कहानी सुनाना

(c) सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना कौशलों का विकास

(d) भाषा के नियम समझना

उत्तर- c 

 प्रश्न. प्राथमिक स्तर की शिक्षा मुख्यतः –

(a) कठिन है

(b) सरल है

(c) अन्य विषयों का अध्ययन है 

(d) मुख्यतः भाषा विधि है

उत्तर- d 

 प्रश्न. व्याकरण सिखाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है –

(a) व्याकरण के सूत्र कंठस्थ कराना

(b) व्याकरण के नियमों पर आधारित अभ्यास कराना 

(c) पाठ के संदर्भ में व्याकरणिक नियमों को स्पष्ट करना 

(d) व्याकरण की अलग से पुस्तक पढ़ाना

उत्तर- c 

Read more:

CTET EXAM 2022: हिंदी पेडगॉजी के ऐसे सवाल जो विगत वर्षों में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी देखें

CTET 2022 Hindi Pedagogy Mock Test: CTET परीक्षा में हिंदी पेडगॉजी से पूछे जाने वाली इन सवालों का सही जवाब देकर, जांचें! अपनी तैयारी

CTET सहित अन्य सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी website Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर ले साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment