CTET 2022 Science Paper 2 Questions : देश के केंद्रीय विद्यालय में सरकारी टीचर बनने के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ता है तथा इसके लिए भी अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा जानी केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक रहता है तभी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन देने का मौका मिलता है, सीबीएसई द्वारा यह परीक्षा इस वर्ष दिसंबर माह में आयोजित कराई जाएगी।
यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो बता दे कि इस बार अभ्यर्थियों के मध्य काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा ऐसे में एक विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है इस परीक्षा के संदर्भ में हमारे द्वारा नियमित रूप से विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम paper-2 में पूछे जाने वाले विज्ञान से जुड़े चुनिंदा सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में उपयोगी होगा।
सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व विज्ञान से पूछे जाने वाले इन सवालों को एक नजर, जरूर पढ़ें—cTET exam 2022 science questions for paper 2
1. नीचे दिया गया कौन सा कथन सही है ?
(A) बृध्दांत में भोजन का परिपाचन होता है।
(B) बृहदान्त में अंगुली के समान उभरी हुयी संरचनायें होती है जिन्हें दीर्घ रोम कहते है।
(C) बृहदान्त क्षुदान्त की अपेक्षा चौड़ी तथा छोटी होती है।
(D) बृहदान्त्र में पाचित भोजन का अवशोषण होता है।
Ans- C
2. रेशम कीट के जीवनचक्र और रेशम फाइबर के उत्पादन के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) रेशम फाइबर केटरपिलर द्वारा स्त्रावित प्रोटीन होते है।
(B) रेशम कीट के कोकून से रेशम का धागा प्राप्त किया जाता है।
(C) रेशम कीट के लार्वा को केटरपिलर कहते है।
(D) प्यूपा / कोशित विकसित होकर केटरपिलर बन जाता है।
Ans- D
3. निम्नलिखित में से मानवों की कौन सी ग्रंथि दो से अधिक हार्मोन स्त्रावित करती है ?
(A) अग्नाशय
(B) थायरॉइड
(C) एड्रिनल
(D) पीयूष
Ans- D
4. नीचे दिया गया कौन सा कथन नहीं है ?
(A) सभी अधातुयें गैस होती है।
(B) सभी अधातुयें अतन्य होती है।
(C) सभी धातुयें ठोस होती है।
(D) सभी धातुयें कठोर होती है
Ans- A
5. निम्नलिखित में से जीवों का वह युग्म पहचानिए जो द्विविखंडन द्वारा प्रजनन करता है ?
(A) हाइड्रा कॉकरोच
(B) यीस्ट, अमीबा
(C) अमीबा, पैरामिशियम
(D) हाइड़ा, यीस्ट
Ans- C
6. लवण और जल के मिश्रण को पृथक करने की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन सहायक नही होगा ?
(A) आसवन
(B) उबालना
(C) निस्तारण
(D) निस्पन्दन
Ans- C
7. नीचे दिया गया कौन सा समुच्चय रासायनिक परिवर्तन को समाविष्ट करता है ?
(A) भोजन पकाना, पानी उबालना जल में चीनी घोलना ।
(B) लोहे को जंग लगना, कागज का जलना, भोजन का पाचन ।
(C) पानी उबालना, कांच तोड़ना, लोहे को जंग लगना।
(D) जल में लवण घोलना, भोजन का पाचन, कागज के टुकड़े-2 करना।
Ans- B
8. निम्न में से कौन सी बीमारी श्वसन तन्त्र से सम्बन्धित है ?
(A) डायरिया
(B) टीबी
(C) निमोनिया
(D) B & C
Ans- D
9. पौधे में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा निकलता है ?
(A) अवशोषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) उत्सर्जन
(D) प्रकाश-संश्लेषण
Ans- B
10. मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ है ?
(A) अमीनो अम्ल
(B) यूरिक अम्ल
(C) यूरिया
(D) अमोनिया
Ans- D
11. उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते है ?
(A) हाइपोटेंशन
(B) पक्षाघात
(C) हाइपरटेंशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
12. एन्टीजन (प्रतिजन) एक ऐसा पदार्थ है जो –
(A) शरीर के तापमान को कम करता है।
(B) हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है।
(C) प्रतिरक्षी के निर्माण को बढ़ावा देता है।
(D) विष से बचाव के लिए प्रयोग किया जाता है।
Ans- C
13. कृत्रिम जीन का निर्माण किसने किया था ?
(A) मेघनाथ साहा ने
(B) डी० रदर फोर्ड ने
(C) हरगोविन्द खुराना ने
(D) ओप्रेन ने
Ans- C
14. सबसे कठोर तत्व कौन सा है ?
(A) सोना
(B) हीरा
(C) चांदी
(D) पीतल
Ans- B
15. हरे पौधे होते है ?
(A) शाकाहारी
(B) स्तपोषक
(C) विषमपोषण जीव
(D) सर्वाहारी
Ans- B
Read More:
यहां हमने सीटेट परीक्षा में paper-2 में विज्ञान से (CTET 2022 Science Paper 2 Questions) विगत वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |