CTET Exam 2023 Heredity and Environment MCQ: वर्ष 2011 से प्रारंभ सीटेट के सोलवे संस्करण का आयोजन 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. ऑनलाइन माध्यम से होने वाली इस परीक्षा में रोजाना लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं बता दें कि इस पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी ही केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के पात्र होते हैं ऐसे में यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी ‘वंशानुक्रम और वातावरण’ से जुड़े प्रश्न (CTET Exam 2023 Heredity and Environment MCQ) आपके लिए लेकर आए, जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
वंशानुक्रम और वातावरण पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—heredity and environment practice MCQ for CTET exam 2022-23
Q1. Human personality is the result of
मानव-व्यक्तित्व परिणाम है
(a) Upbringing and education / पालन-पोषण और शिक्षा का
(b) Interaction between heredity and environment / अनुवांशिकता और वातावरण की अंतक्रिया का
(c) Only environment /केवल वातावरण का
(d) Only heredity /केवल आनुवांशिकता का
Ans- b
Q2. In order to instill a positive environment in a primary class, a teacher should
प्राथमिक कक्षा में सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए एक शिक्षक को
(a) सुबह प्रत्येक बच्चे का अभिवादन करना चाहिए
(b) विभेद नहीं करना चाहिए और प्रत्येक बच्चे के लिए सामान लक्ष्य सुनिश्चित करने चाहिए
(c) समूह-गतिविधियों के दौरान समाजमिति के आधार पर उन्हें अपने समूह बनाने की अनुमति देनी चाहिए|
(d) सकारात्मक अंत वाली कहानियां सुनानी चाहिए|
Ans- b
Q3. Which one of the following is true about the role of heredity and environment in the development of a child?
बच्चे के विकास में आनुवांशिकता और वातावरण की भूमिका के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) समवयस्कों और पित्रैक का सापेक्ष योगदान योगात्मक नहीं होता
(b) आनुवांशिकता और वातावरण एक साथ परिचालित नहीं होते
(c) सहज रुझान वातावरण से सम्बंधित है जबकि वास्तविक विकास के लिए आनुवांशिकता ज़रूरी है |
(d) आनुवांशिकता और वातावरण दोनों एक बच्चे के विकास में
Ans- d
Q4. Which of the following statements is true ?
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) आनुवांशिक बनावट व्यक्ति की, परिवेश की गुणवत्ता के प्रति, प्रच्युरात्मक्ता को प्रभावित करती है।
(b) गोद लिए गए बच्चों का वही बुद्धि-लब्धांक (IQ) होता है, जो गोद लिए गए उनके सहोदर भाई-बहनों का होता है।
(c) अनुभव मस्तिष्क के विकास को प्रभावित नहीं करता है |
(d) विद्यालायीकरण का बुद्धि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है|
Ans- a
Q5. मानवीय विकास में आनुवांशिकता एवं परिवेश की भूमिका के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन समुचित है?
(a) परिवेश की भूमिका लगभग स्थिर-सी रहती है जबकि आनुवांशिकता का प्रभाव परिवर्तित हो सकता है।
(b) व्यवहारवाद के सिद्धांत प्रायः मानवीय विकास में ‘प्रकृति’ की भूमिका पर आधारित है
(c) विकास के विभिन्न क्षेत्रों में आनुवांशिकता एवं परिवेश का सापेक्षिक प्रभाव परिवर्तन शील है।
(d) भारत सरकार की विभेदात्मक क्षतिपूरकता संबंधी नीति मानवीय विकास में ‘प्रकृति’ की भूमिका पर आधारित है।
Ans- c
Q6. The nature-nurture debate refers to
प्रकृति-पोषण विवास निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
(a) Genetics and environment / आनुवांशिकी एवं वातावरण
(b) Behavior and environment /व्यवहार एवं वातावरण
(c) Environment and biology / वातावरण एवं जीव-विज्ञान
(d) Environment upbringing /वातावरण एवं पालन-पोषण
Ans- a
Q7. The effect of relation of heredity and environment on the individual’s growth, occurs in one of the following way –
वंशानुक्रम तथा वातावरण के सम्बन्ध का व्यति की वृद्धि पर प्रभाव निम्न में से एक के अनुसार होता है।
(a) Heredity affects the individual/ वंशानुक्रम व्यक्ति को प्रभावित करता है|
(b) Environment affects the individual / वातावरण व्यक्ति को प्रभावित करता है
(c) Heredity + Environment affect the individual/ वंशानुक्रम + वातावरण व्यक्ति को प्रभावित करता है।
(d) Heredity x Environment affect the individual / वंशानुक्रम + वातावरण व्यक्ति को प्रभावित करता है।
Ans- d
Q8. What is wrong about heredity in following statements ?
वंशानुक्रम के सन्दर्भ में गलत कथन निम्न में से कौन-सा है?
(a) Heredity determines the sex of the child / वंशानुक्रम बालक का लिंग निर्धारित करता है।
(b) It contributes significantly towards physical constitution. / यह शारीरिक संगठन में महत्वपूर्ण योगदान देता है|
(c) It contributes towards the birth of twins./यह जुड़वां बालकों के जन्म में योगदान देता है।
(d) It includes interests, attitudes, likes, dislikes and emotional state of mind./इसमें रुचि, अभिवृत्ति, पसंद, नापसंद तथा मस्तिष्क की संवेदात्मक भावनाएं समावेशित हिती है।
Ans- d
Q9. Which of the following statements is not true? निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) Heredity is the transmission of traits from parents to offspring”/वंशानुक्रम माता-पिता से संतान में गुणों का संचरण है |
(b) Development is the product of the interaction of the organism and its environment ”/विकास प्राणी और उसके पर्यावरण की अंतर्क्रिया का परिणाम है।
(c) Heredity is the sublimation of inborn individual traits / वंशानुक्रम व्यक्ति की जन्मजात विशेषताओं का शोधन है।
(d) Heredity is the transmission from parents to off springs of physical and mental characteristics” / माता-पिता की शारीरिक और मानसिक विशेषताओं का संतानों में संचरित होना वंशानुक्रम है।
Ans- c
Q10. Which of the following best describes the extent of effect of heredity upon development?
विकास पर आनुवांशिकता के प्रभाव की सीमा का सबसे अच्छा वर्णन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है।
(a) Heredity determines how far an individual will develop/आनुवांशिकता निर्धारित करती है की कोई कितना विकसित होगा
(b) Heredity determines how far an individual can develop/आनुवांशिकता निर्धारित करती है की किसी को कितना विकसित किया जा सकता है।
(c) Both (a) and (b)
(d) Neither (a) nor (b).
Ans- c
Read More:
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |