CTET Result 2021-22 Released: सीबीएसई ने जारी किया सीटेट परीक्षा परिणाम, पास हुए इतने अभ्यर्थी, यहाँ करें चेक

CTET Result 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की गई सीटेट परीक्षा का परिणाम बुधवार, 9 मार्च 2022 को जारी कर दिया गया है. परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cet.nic.in पर जाकर अपनी परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं.

बता दें कि सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन 16 दिसंबर से 21 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया गया था. लंबे इंतजार के बाद आखिर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए गए थे, सीटेट पेपर-1 में 18,92,276 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किए थे जिसमें से 14,95,511 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे तथा परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कुल 4,45,467 अभ्यर्थी पेपर-1 में उत्तीर्ण हुए हैं. इसके अलावा सीटेट पेपर-2 में 16,62,886 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 12,78,168 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 2,20,069  अभ्यर्थी पास हुए हैं.

ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा परिणाम- CTET Result 2021 Download

Step-1 सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा

Step-2  होम पेज पर दिए गए सीटेट एग्जाम रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करना होगा

Step-3  इसके पश्चात कैंडिडेट लॉगइन क्रैडेंशियल्स सबमिट करें

Step-4  परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले ले

CTET RESULT 2021 (Direct Download Link)

परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी डिजिलॉकर एप से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

सीबीएसई द्वारा बताया गया है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी मार्कशीट और क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट डिजिलॉकर एप पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे. बोर्ड ने बताया कि जल्द ही डिजिलॉकर एप पर मार्कशीट अपलोड कर दी जाएगी. अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर के जरिए मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे.

सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं, कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक बनने के लिए PAPER-1 जबकि  कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए PAPER-2 लिया जाता है सीटेट परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में आवेदन के पात्र हो जाते हैं.

Read More:

MP Samvida varg 3 English Pedagogy MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में ‘इंग्लिश पेडगॉजी’ से पूछे जाने वाले 10 संभावित सवाल, यहां पढ़ें

MP Samvida Varg 3 Math Pedagogy Final Revision MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए ‘गणित पेडागोजी’ के इन सवालों को एक बार, जरूर पढ़ें

1 thought on “CTET Result 2021-22 Released: सीबीएसई ने जारी किया सीटेट परीक्षा परिणाम, पास हुए इतने अभ्यर्थी, यहाँ करें चेक”

Leave a Comment