CTET 2023: परीक्षा में हर बार पूछे जाते है, J.P. Guilford’s के बुद्धि के सिद्धांत से जुड़े ये सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

J.P. Guilford Theory of Intelligence MCQ For CTET 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा CTET याने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का 20 अगस्त को ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी, परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएँगें। चूकी परीक्षा के आयोजन में अब कुछ दिनों का समय ही शेष रह गया है लिहाज़ा अभ्यर्थियों को एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करनी चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल किया जा सके।

यहां ‘बाल विकास शिक्षा और शिक्षाशास्त्र’ के कुछ जरूरी सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं, जो बुद्धि के सिद्धांत (J.P. Guilford Theory of Intelligence MCQ For CTET) पर आधारित है ये सवाल पेपर-1 aतथा पेपर-2 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को ज़रूर पढ़ लेना चाहिए।

सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, बुद्धि के सिद्धांत पर आधारित इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—CTET exam 2023 J.P. Guilford Theory of Intelligence MCQ

1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?/ Which of the following statement is not correct?

(A) बुद्धि का समूह कारक सिद्धांत थुरस्टोन के साथ जुड़ा हुआ है

(B) खुफिया के बहुक्रिया सिद्धांत को थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित किया गया था

(C) बुद्धि (SOI) की तीन आयामी संरचना गिल्डफोर्ड द्वारा विकसित की गई थी 

(D) वर्नोन द्वारा बुद्धिमत्ता के दो कारक सिद्धांत प्रस्तावित किए गए थे

Ans- D 

2. जब हम एक सामान्यीकृत सिद्धांत या निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कई अनुभवों और उदाहरणों का उपयोग करते हैं, तो इसे निम्न के रूप में जाना जाता है:/ When we make use of many experiences and examples for arriving at a generalized principle or conclusion, it is known as: 

(A) डिडक्टिव रीजनिंग

(B) डाइवर्जेंट थिंकिंग

(C) अभिसारी सोच

(D) आगमनात्मक तर्क

Ans- D 

3. गिल्डफोर्ड मॉडल में मेमोरी या M ‘शामिल है-/ In Guilford model ‘memory or M’ includes in-

(A) प्रक्रिया

(B) उत्पाद

(C) सामग्री

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

4. सूची ।                                         सूची ॥

(a) नमूनाकरण सिद्धांत                      1. वर्नोन

(b) प्राथमिक मानसिक क्षमताएं            2. थॉमसन

(c) बुद्धि मॉडल की संरचना                 3. थस्टॉन

(d) क्षमताओं का श्रेणीबद्ध मॉडल         4. गिलफोर्ड

Codes:

     (a) (b) (c) (d)

(A) 2    3   4   1

(B) 3    4    2  1 

(C) 2    3    2  4

(D) 4    3    2  1

Ans- A 

5. कंप्यूटर और कैलकुलेटर सबसे अच्छे उदाहरण हैं:/ Computers and Calculators are best examples of:

(A) सार खुफिया

(B) संज्ञानात्मक क्षमता

(C) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 

(D) प्राथमिक मानसिक क्षमताएं

Ans- C 

6. बुद्धि का “संरचनात्मक मॉडल सिद्धांत” (S.I. Structure ) किसने विकसित किया है?/ Who has developed the “structural model theory” of intelligence?

(A) बी. एल. थार्नडाइक

(B) ए. आर. जेनसेन

(C) R. B. Cattell

(D) गिलफोर्ड

Ans- D 

7. बुद्धि के “थ्री डायमेंशनल मॉडल” (3-D Model) का विचार किसने विकसित किया?/ Who developed the idea of “Three Dimen- sional Model” of intelligence?

(a) जे. पी. गुइलफोर्ड 

(b) कार्ल स्पीयरमैन

(c) ई. जी. बोरिंग

(d) R. B. Cattell

Ans- A 

8. “समस्या को सुलझाने” और “रचनात्मक सोच” दो मुख्य रूप हैं:/ “Problem Solving ” and “Creative Thinking” are two main forms of:

(A) ऑटिस्टिक सोच 

(B ) निर्देशित सोच

(C) छवि

(D) यथार्थवादी सोच

Ans- D 

9. “मानसिक परीक्षण और त्रुटि” को अन्य रूप में जाना जाता है:/ “Mental Trial and Error” is otherwise known as:

(A) धारणा

(B) सीखना

(C) विचार करना

(D) इंटेलिजेंस

Ans- C 

10. कक्षा में आप कैसे प्रश्न करना पसंद करेंगे ?/ How would you like to ask questions in class?

(A) जिनका उत्तर सभी छात्र दे सकें

(B) जिनका उत्तर देने के लिए छात्रों को कुछ सोचना पड़े

(C) जिनका उत्तर शायद ही कोई छात्र दे सके

(D) जिनका उत्तर कोई भी छात्र न दे सके

Ans- B 

11. निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का लक्षण नहीं है ? / Which of the following is not a sign of intelligence?

(A) यह मनुष्य को सीखने में सहायता करती है

(B) ज्ञान और बुद्धि अलग-अलग हैं

(C) यह अर्जित की जा सकती है

(D) यह जन्मजात होती है।

Ans- C 

12 . गिलफोर्ड ने अभिसारी चिंतन पद का प्रयोग किससे समान अर्थ में किया है ?/ “Mental trial and error” is known as another:

(A) बुद्धि

(B)  सृजनात्मक 

(C) बुद्धि एवं सृजनात्मक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C 

13. हमारा मस्तिष्क हमारी समस्त शारीरिक एवं मानसिक क्रियाओं को नियंत्रित करता है/ Our brain controls all our physical and mental functions?

(A) कभी-नहीं

(B) हाँ

(C) कभी-कभी

(D) सम्भवतः

Ans- B 

14. निम्नलिखित में से कौन-सा सृजनात्मकता से सम्बन्धित है?/ Which of the following is related to creativity?

(A) अभिसारी चिन्तन

(B) सांवैगिक चिन्तन

(C) अहंवादी चिन्तन

(D) अपसारी चिन्तन

Ans- D

15. गिलफोर्ड ने कौन सा बुद्धि सिद्धांत दिया ?/ What intelligence theory did Gilford give?

(A) संक्रिया उत्पाद सिद्धांत

(B) त्रिआयामी सिद्धांत

(C) प्रज्ञा संरचना सिद्धांत 

(D) उपरोक्त सभी

Ans- D 

Read More:

CTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता के लिए अभी जान लें मनोवैज्ञानिकों के सिद्धांत और उनके प्रतिपादक से जुड़े ये सवाल

सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment