CTET Notification 2022: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर माह में आयोजित कराई जाएगी। संभावनाएं हैं, की ये नोटिस बोर्ड द्वारा 15 सितंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। हालांकि आपको बता दें, बोर्ड द्वारा इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। अभ्यर्थी ये नोटिफ़िकेशन सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकेंगे।
आपको बता दें, इस वर्ष सीटेट परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित होगी। इसकी सूचना द्वारा सीटेट एक शॉर्ट नोटिस के माध्यम से दी गयी थी। अब जल्द ही बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का विस्तृत नोटिफ़िकेशन भी जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है, कि ये नोटिफ़िकेशन 15 सितंबर 2022 को जारी हो सकता है।
आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क–
इस परीक्षा में आवेदन के लिए किस श्रेणी के अभ्यर्थी को कितना आवेदन शुल्क देना होगा, इसका विवरण नीचे सूची में दिया गया है-
श्रेणी | केवल पेपर I या II | पेपर I व II दोनों |
सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थी | 1000/- रु. | 1200/- रु. |
एससी/एसटी/विकलांग अभ्यर्थी | 500/- रु. | 600/- रु. |
जानें कौन कर सकता है आवेदन–
बता दें, सीटेट परीक्षा में आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता मानदंडों में इस वर्ष कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले इस परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का अर्हक डिग्री/डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्ण होना आवश्यक था, किन्तु अब इस नियम को परिवर्तित कर दिया गया है। अब इस परीक्षा में वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो अर्हक डिग्री/डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले चुके हैं, चाहे वे प्रथम वर्ष के छात्र हों।
परीक्षा में आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा, अर्हक शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा की तिथियाँ तथा आवेदन प्रक्रिया से संबन्धित पूर्ण जानकारी बोर्ड द्वारा विस्तृत नोटिफ़िकेशन में दी जाएगी। नोटिफ़िकेशन जारी होते है अभ्यर्थी ये नोटिफ़िकेशन सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।
CTET परीक्षा Eligibility Criteria में हुएँ है ये बड़े बदलाव-
इस वर्ष बोर्ड द्वारा सीटेट में आवेदन के लिए पात्रता मानदंड में कुछ बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता से संबन्धित हैं। जैसा कि आप जानते हैं, पहले केवल वही अभ्यर्थी इस परीक्षा के पात्र माने जाते थे, जिन्होंनें अर्हकारी (Qualifying) टीचर ट्रेनिंग कोर्स उत्तीर्ण किया हो।
आपको बता दें, शैक्षणिक योग्यता से संबन्धित इस नियम में परिवर्तन कर दिया गया है। नए नियमानुसार, अर्हकारी (Qualifying) टीचर ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी भी अब सीटेट परीक्षा में आवेदन के लिए पात्र माने जाएँगे, चाहे वे प्रथम वर्ष/सेमेस्टर के छात्र हों, अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें…
Read More: