CTET/UPTET 2021 EVS Final Revision Series: परीक्षा से पहेल NCERT पर बेस्ड ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये सवाल जरूर पढ़ लें

CTET/UPTET 2021 EVS Final Revision Series: CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET और UPBEB द्वारा आयोजित की जाने वाली UPTET परीक्षा मे शामिल होने जा रहे लाखों अभ्यर्थी इन दिनों अपनी परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। CTET परीक्षा 16 दिसंबर से ऑनलाइन आयोजित होगीतो वही 28 नवंबर को आयोजित होने वाली UPTET की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से स्थगित कर दी गई है। यदि आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत काम की है। 

आप CTET अथवा UPTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो पर्यावरण अध्ययन के NCERT बेस्ड सवाल आपको परीक्षा में जरूर पूछे जाएंगे जिनका स्तर कक्षा 9वी व कक्षा 10वी पाठ्यक्रम के अनुसार होगा। यहां हमने सीटेट तथा यूपीटेट की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए EVS के NCERT आधारित सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

TET परीक्षाओ मे पूछे जा चुके है EVS के ये सवाल — NCERT Based EVS Questions for CTET and UPTET Exam 2021

Q1. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा पोधै प्रजनन करते हैं?
(Process through which plants reproduce)
(a) भोजन (Eating)
(b) वाष्पीकरण (Evaporation)
(c) परागण (Pollination)
(d) संक्षेपण(Condensation)
Ans:(c)

Q2. निम्नलिखित में से धातु कौन सी है। जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है?
(Which of the following is the metal the pollutes water the most.)
(a) आर्सेनिक (arsenic)
(b) सीसा (lead)
(c) पोटेशियम (potassium)
(d) मैग्नीशिया (magnesium)
Ans:(a)

Q3. नीचे दिए गए ईधन में से किस में सर्वाधिक उष्मीय मान है?
(Which of the following fuels has the highest calorific value.)
(a) कोक (Coke)
(b) कोयला पत्थर (stone coal)
(c) प्राकृतिक गैस (natural gas)
(d) लकड़ी (Wood)
Ans:(c)

Q4. प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस में कौन सी थीम ली गई थी?
(Which theam was taken in first World environment day.)
(a) हमारी आम दुनिया (our common world)
(b) केवल एक पृथ्वी (only one Earth)
(c) एक लड़की की लक्ष्य (one Earth one target)
(d) पानी बचाओ(save the water)
Ans:(b)

Q5. यूफोरबियासी परिवार से संबंधित कौन सी फसल बायोडीजल के उत्पादन के लिए जानी जाती है?
(Which crop belonging to the family Euphorbiaceae is known for producing biodiesel)
(a) कॉपरलीफ (copper leaf)
(b) जेटरोफा (Jatropha)
(c) मोमबत्ती का पेड़ (candlenut tree)
(d) सर्पगंधा (sarpagandha)
Ans:(b)

Q6. जो जानवर रात में जागते है, वे रात में किस की वस्तुओं को देखते है?
(Animal,who are awake at night see objects in which colour)
(a) लाल (Red)
(b) सभी रंग (All colours)
(c) काला और सफेद (black and white)
(d) हरा (green)
Ans:(c)

Q7. अंगोरा ऊन किस से प्राप्त होता है?
(Angora wool is expected from)
(a) खरगोश (rabbit)
(b) भेड़ (sheep)
(c) बकरी (goat)
(d) a ओर c दोनो (a and c both)
Ans:(d)

Q8. निम्नलिखित देशों में से किसकी जैव विविधता अधिक है?
(Which following countries has the highest biodiversity)
(a) ब्राजील (Brazil)
(b) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
(c) रूस (Russia)
(d) भारत (India)
Ans:(a)

Q9. खेजड़ी गांव किसके नजदीक है?
(Khejadi village is near.)
(a) कुल्लू (Kullu)
(b) नैनीताल(Nainital)
(c) जोधपुर (Jodhpur)
(d) अजमेर (Ajmer)
Ans:(c)

Q.10 पीसी कल्चर क्या है?
(What is PC Culture?)
(a) मधुमक्खी पालन ( Bee keeping)
(b) मछली पालन (Fisheries)
(c) मुर्गी पालन ( poultry)
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं (none of the suitable)
Ans: (b)

Q.11 रक्त में निम्न की अधिकता से ब्लू बेबी सिंड्रोम नामक बीमारी होती है ?

(a) आयरन

(b) लेड

(c) मिथेग्लोबिन

(d) नाइट्रेट

Ans: (c)

Q.12 कांच की जार तथा बोतलों को उनमें अचार भरने से पूर्व सूर्य की धूप में अच्छी तरह सुखाया जाता है ऐसा क्यों ?

(a) अचार को स्वादिष्ट बनाने के लिए

(b) तापमान में वृद्धि करने के लिए

(c) नमी को पूर्णतः हटाने के लिए

(d) उनमें से धूल को हटाने के लिए

Ans: (c)

Q.13 निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम बायोडायवर्सिटी शब्द का प्रयोग किया था ?

(a) सी. जे बैरो

(b) वॉल्टर जी रोसेन

(c) डी कास्त्री

(d) डी .आर . बैटिश

Ans: (b)

Q.14 जब कोई सपेरा अपने वाद्य यंत्र बीन को बजाता है। तो सांप उसकी ध्वनि पर अपने सिर को इधर-उधर घूमाता है। आपके विचार से सांप वाद्य यंत्र के प्रति अनुक्रिया कैसे कर रहा है?

(a) उस वाद्य यंत्र को सूंघकर

(b) इस वाद्य यंत्र की ध्वनि को सुनकर

(c) उससे वाद्य यंत्र की गति को देखकर

(d) उस वाद्य यंत्र द्वारा उत्पन्न कम्पनो के प्रति अनुक्रिया करके।

Ans: (d)

Q.15 बांस और रस्सी के बने पुल किस प्रदेश में पाए जाते हैं?

(a) केरल

(b) आंध्र प्रदेश

(c) असम

(d) पश्चिम बंगाल

Ans: (c)

ये भी पढ़ें…

CTET EXAM: सीटेट में विगत वर्षो में पूछे जा चुके हैं संस्कृत व्याकरण के यह सवाल, अभी पढ़ें

यहा हमने पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) के संभावित सवालो (EVS Final Revision Series) का अध्ययन किया है। CTET, UPTET सहित अन्य टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर लेवें। साथ ही हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, Join link नीचे दी गई है।

Leave a Comment