Current Affairs

Current Affairs 2019 (April) | Important One liners For All Competitive Exam

Current Affairs April 2019 

दोस्तो,  इस पोस्ट मे हम current affairs 2019 के  Important One-liner ले कर आए है।जैसा की आप जानते है कि सभी प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) मे Current Affairs विषय से प्रश्न पूछे ही जाते है और यह विषय हमारे परीक्षा मे चयन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। आज सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे general awareness विषय मे पूछे जाने वाले  Banking awareness और Static awareness के प्रश्न मुख्य रूप से  current affairs पर आधारित होते है। उम्मीद है कि यह Current affair 2019 Important One liners आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षा  मे सहायक सिद्ध होंगे।



Current affair 2019 Important One liners 

    • 20 रू.  के नए नोट के पीछे किसका चित्र होगा।  –  एलोरा की गुफाएं
    • 23 बी एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप कहां पर संपन्न हुई । – खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम ,दोहा में
    • विश्व मलेरिया दिवस 2019 की थीम क्या रखी गई थी। –  जीरो मलेरिया स्टार्टस  विथ मी
    • भारत ने किस वर्ष तक मलेरिया को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा है। –  2030 तक( 2027 तक मलेरिया मुक्त देश)
    • RTS – 5 किस रोग का पहला टीका है। – मलेरिया
    • किस देश में रामायण पर विशेष डाक टिकट जारी की गई है। –  इंडोनेशिया( जटायू सीता को बचाते हुए)
    • संतोष ट्रॉफी 2019 की विजेता कौन सी टीम थी। –  सर्विसेज
    • ब्रिटिश रॉयल सोसाइटी में शामिल पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक है। –  गगनदीप  कांग
    • क्रिकेट विश्व कप 2017 में भारत के उप कप्तान कौन थे । – रोहित शर्मा( विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी)
    • CURRENT AFFAIRS QUIZ
    • भारत ने किस देश के साथ” बोल्ड कुरुक्षेत्र 2019″ युद्ध अभ्यास किया। –  सिंगापुर
    • प्रधानमंत्री मोदी को अप्रैल में किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला। –  रूस ( ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल यानी रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान)
    • विश्व बैंक के13 वे अध्यक्ष चुने गए हैं । – डेविड माल्यास ( जिम योंग किम ने इस्तीफा दिया)
    • 4 अप्रैल को किस देश ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान” जायेद  मेडल” से सम्मानित करने का फैसला किया है।  –  संयुक्त अरब अमीरात
    • किस राज्य की कंधमाल हल्दी को GI टैग प्रदान किया गया है। –   ओडीशा
    • देश का पहला हीरा संग्रहालय किस राज्य में बनेगा। –  मध्य प्रदेश (खजुराहो( छतरपुर) में)
    • पांचवी बार इजराइल के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। -बेंजामिन नेतन्याहू
    • 2018 में किस देश के प्रवासियों ने अपने देश में सर्वाधिक धन भेजा था। –  भारत
    • राष्ट्रपति ने CRPF  के शहीद जवानों के परिवार के लिए कौन सी ऐप लॉन्च की है। – CRPF  वीर परिवार
    • General Science Quiz for RRB JE 2019
    • देश का पहला “वोटर पार्क”  है। –  गुरुग्राम में
    • सरस्वती सम्मान 2018 के लिए किसे चुना गया है। –  के शिवा रेड्डी
    • WHO के अनुसार दुनिया के सबसे प्रदूषित 15 शहरों में से 14 किस देश में है। –  भारत में (पहला- कानपुर, दूसरा- फरीदाबाद, तीसरा- वाराणसी)
    • 1 अप्रैल 2019 को किन दो बैंकों का बैंक ऑफ इंडिया में विलय हो गया। –  देना बैंक एवं विजया बैंक
    • शीशा परिषद के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन है। –   प्रफुल्ल पटेल
    • 1 मई से जापान में किस नए शाही युग की शुरुआत हो गई। –  रेवा( नए सम्राट-  नारूहितो)




    • दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। –  सैमसंग ने
    • 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाला पहला देश है। –  दक्षिण कोरिया
    • इंडिया बुल हाउसिंग फाइनेंस में  किस बैंक काबिले होगा। – लक्ष्मी विलास बैंक(New name-  Indian bulls Lakshmi Vilas Bank)
    • Online G.K quiz in Hindi/English
    • विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है। –  7 अप्रैल को (Theme-  Universal health converge:  everyone, everywhere)
    • विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019 में भारत का स्थान क्या रहा। –  140 वा
    • हाल ही में किस कार निर्माता कंपनी ने अगले  वर्ष 1 अप्रैल से भारत में डीजल कारों की बिक्री बंद करने का फैसला किया है। –  मारुति सुजुकी इंडिया
    • पेप्सीको ने हाल ही में बिना मंजूरी  लिए FC5 किस्म के आलू उगाने पर किस राज्य के किसानों पर केस दर्ज कराया है। – गुजरात
    • हाल ही में सरकार ने गेहूं पर सीमा शुल्क बढ़ाकर कितना कर दिया है। –  40%
    • ISSF WC 2019 में भारत ने कितने पदक जीते हैं। – 4 पदक
    • हाल ही में रक्षा मंत्री NSR किस देश के दौरे पर हैं। –   किर्गिस्तान
    • बार्सिलोना ओपन 2019 का खिताब किसने जीता है। –  डोमिनिक थीम
    • विश्व पशु  चिकित्सा दिवस कब मनाया गया। –  28 अप्रैल
    • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने हैं। – मनु साहनी
    • विश्व की सबसे लंबी लवणीय गुफा की खोज किस देश में की गई। –  इजराइल



    • भारत के किस रेलवे स्टेशन को सर्वप्रथम IOS Certificate दिया गया है। – गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
    • किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर डॉक्टर एमजी  रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन रखा गया है। –  चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
    • Read Also : SSC MTS Exam syllabus and pattern 2019-20 (PDF Download)
    • हाल ही में घोषित विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन ताशीगंग भारत के किस राज्य में स्थित है। –  हिमाचल प्रदेश
    • किस स्कूल टीचर को  मार्थ फैरल अवॉर्ड 2019 दिया गया है। – मनु गुलाटी
    • अप्रैल 2019 के अंत में आयोजित होने वाले आबू धाबी अंतर राष्ट्रीय पुस्तक मेले 2019 में सम्मानित अतिथि देश होगा। –  भारत
    • भारत की पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में किसे  नामित किया गया है। –  ग्राहम रीड
    • दुनिया का पहला मलेरिया वैक्सीन एक पायलट प्रोजेक्ट किस देश में शुरू किया गया। –  मलावी
    • किस देश ने हाल ही में भारत सहित विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए समन्वय परिषद की स्थापना की है। – कजाकिस्तान
    • RRB NTPC Current Affairs Quiz 2019
    • 01 जुलाई 2019 से इंडियन ओवरसीज बैंक के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में कार्यभार संभालने के लिए कौन तैयार है। – कर्णम सेकर
    • SEBI ने InvITs के लिए लीवरेज सीमा को 49% से बढ़ाकर कर दिया है। –  70%
    • किस संगठन ने ऑस्ट्रेलिया में पहला वाणिज्यिक ड्रोन डिलीवरी व्यापार शुरू किया । – अल्फाबेट
    • विश्व में शासी निकाय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) स्वास्थ्य और सुरक्षा समिति का अध्यक्ष नियुक्त होने वाला पहला भारतीय बना है। – बी.के. नायक
    • विश्व एलर्जी सप्ताह 2019 का थीम क्या थी । – The Global Problem of Food Allergy
    • किसने पांचवीं ग्रीन जैकेट जीत,मास्टर्स में 11 वर्ष बाद प्रमुख खिताब प्राप्त कर बेहतरीन वापसी की है। – टाइगर वुड्स
    • प्रदीप चौबे का निधन कार्डियक अरेस्ट से हो गया। – वह प्रसिद्ध कवि थे
    • किस डिजिटल भुगतान सुरक्षा और भुगतान सुविधाकर्ता ने यूएस-आधारित वित्तीय प्रौद्योगिकी फर्म Wibmo का अधिग्रहण किया है। –  PayU
    • 43 वां पेरिस मैराथन पुरुष दौड़ का संस्करण किसने जीता। – अब्राह मिलाव
    • पेरिस मैराथन महिला दौड़ का 43 वां संस्करण किसने जीता। – गीत बर्क
    • किसने स्लोवाकिया का राष्ट्रपति चुनाव जीता है, जिससे वह देश की पहली महिला राज्य प्रमुख बन गयी हैं। – ज़ुज़ाना कैपटोवा
    • ICICI बैंक की सहायक कंपनी ICICI सिक्योरिटीज का MD और CEO किसे नियुक्त किया गया है। –  विजय चंडोक
    • कौन सा संगठन 100 युद्धपोत बनाने और वितरित करने वाला ‘पहला भारतीय शिपयार्ड ’बन गया है। – गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
    • जापान में ओसाका ट्रेन स्टेशन पर किस संगठन ने एशिया में अपनी ‘सबसे बड़ी बिजली भंडारण प्रणाली’ विकसित की है। – टेस्ला
    • ‘पुरुष एकल’ श्रेणी में एक वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट में मियामी ओपन जीता, जिसे कभी मियामी मास्टर्स के रूप में जाना जाता था। – रोजर फेडरर
    • ‘महिला एकल’ श्रेणी में एक वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट में मियामी ओपन जीता, जिसे कभी मियामी मास्टर्स के रूप में जाना जाता था। – एशले बार्टी




दोस्तों, अगर आपको “Current Affairs 2019″ पसंद आया हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ताकि  वह भी इसका लाभ ले सकें.और अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।

For More Update Please like our Facebook Page…

Read Also:

English Quiz For SBI PO 2019 (vocabulary based)

SSC MTS Exam syllabus and pattern 2019-20 (PDF Download)

Hindi ke kaviyon our lekhakon ke upnaam

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button