Super TET Junior Exam Special Current Affairs 2021
Sonam
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको करंट अफेयर्स पर अपनी पकड़ मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए करंट अफेयर्स 2021 से संबंधित MCQ शेयर कर रहे हैं, जो इस प्रकार है ।
Current Affairs For Super TET 2021
Q1. हाल ही में श्रीलंका के किस क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से सन्यास ले लिया है?
(a) लसिथ मलिंगा
(b) दिनेश चांदीमल
(c) उपुल थरंगा
(d) नुवान प्रदीप
Ans: लसिथ मलिंगा
टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अब फ्रैंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास लेने का फैसला किया है. उन्होंने यह निर्णय मुंबई इंडियंस के उस फैसले के बाद लिया, जिसमें उन्हें इस साल आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था. मलिंगा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. आईपीएल में 122 मैच खेल चुके मलिंगा ने 170 विकेट लिए हैं.
Q2.हाल ही में किस देश ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो समेत 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर लिया है?
(a) रूस
(b) जापान
(c) चीन
(d) नेपाल
Ans:चीन
चीन ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो समेत 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर लिया है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी. चीन का कहना है कि इन अधिकारियों ने बीजिंग की संप्रभुता का उल्लंघन किया. इस रोक के बाद अब चीन, मकाऊ व हांग कांग में इन अधिकारियों व इनके परिजनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा चीन में इनकी कंपनियों व इंस्टीट्यूशन संबंधित किसी तरह का काम और व्यापार भी नहीं हो सकेगा.
Q3. निम्न में से कौन सा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे कम 27 पारियों में 1000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बन गए है?
(a) दिनेश कार्तिक
(b) ऋषभ पंत
(c) महेंद्र सिंह धोनी
(d) रिद्धिमान साहा
Ans: ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे कम 27 पारियों में 1000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बन गए है. पंत ने यह आंकड़ा 27वीं पारी में छुआ जबकि धोनी ने 32 टेस्ट पारियों में 1000 रन पूरे किये थे. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पंत इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले भारत के अकेले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे अब तक 16 टेस्ट में 1088 रन बना चुके हैं जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं.
Q4. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए निम्न में से कितने बच्चों को चयनित किया गया है?
(a) 22
(b) 42
(c) 32
(d) 12
Ans: 32
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए इस साल 32 बच्चों का चयन किया गया है. बच्चों को यह पुरस्कार नवाचार, खेल, कला, संस्कृति, बहादुरी और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए दिया जाता है. मंत्रालय के अनुसार कला एवं संस्कृति के लिए सात, नवाचार के लिए नौ, शिक्षा क्षेत्र में पांच, सात बच्चों को खेल, तीन को बहादुरी और एक बच्चे को समाज सेवा में उनके प्रयास के लिए सम्मानित किया जाएगा.
Q5.अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर निम्न में से कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(a) 10.5 प्रतिशत
(b) 11.5 प्रतिशत
(c) 13.5 प्रतिशत
(d) 9.5 प्रतिशत
Ans:11.5 प्रतिशत
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 11.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) के बीच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत एकमात्र देश है जिसकी आर्थिक वृद्धि दर इस साल दहाई अंक में होगी. मुद्राकोष के अनुसार 2022 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत और चीन की 5.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
Q6. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘पंख’ योजना को लॉन्च किया है?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
Ans: मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष्य पर ‘पंख’ योजना को लॉन्च किया है. इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया. इस योजना को लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंख (PANKH) के अंग्रेजी शब्दों के स्टैंड की जानकरी दी. उन्होंने कहा कि पी -सुरक्षा, ए- जागरुकता (लड़िकयों के अधिकारों के बारे में जागरुकता) एन- पोषण, के- ज्ञान और एच- हेल्थ लिए स्टैंड करते हैं. यह सभी जरुरी चीजें इस योजना में शामिल है था ताकी सभी स्तर पर लड़कियां अपने अधिकारों के लिए लड़ सके. यह अभियान एक साल तक चलेगा.
Q7. किस राज्य के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री माता प्रसाद का हाल ही में निधन हो गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans: अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री माता प्रसाद का हाल ही में निधन हो गया. राजनीति में स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम को अपना आदर्श मानने वाले माता प्रसाद जिले के शाहगंज (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर 1957 से 1974 तक लगातार पांच बार विधायक रहे. 1980 से 1992 तक 12 वर्ष तक उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रहे. देश की नरसिंह राव सरकार ने 21 अक्तूबर 1993 को इन्हें अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया और 31 मई 1999 तक ये राज्यपाल रहे.
Q8. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार- 2020 प्रदान करने की मंजूरी दी है?
(a) 20
(b) 40
(c) 50
(d) 60
Ans: 40
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 40 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार- 2020 प्रदान करने की मंजूरी दी है. ये पुरस्कार किसी व्यक्ति के संकट में पड़े जीवन को बचाने और उसकी मदद करने के लिए मानवीय प्रकृति के सराहनीय कार्य के लिए दिए जाते हैं. इनमें डूबना, दुर्घटना, आग लगने की घटना, बिजली, प्राकृतिक आपदाओं का आना, खानों में चलाए जाने वाले बचाव अभियानों आदि कार्यो में मदद करना शामिल है.
Q9. अंतरराष्ट्री य शिक्षा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(a) 10 जनवरी
(b) 15 मार्च
(c) 24 जनवरी
(d) 12 अगस्त
Ans: 24 जनवरी
शिक्षा का महत्वड दुनियाभर में पहुंचाने के लिए हर साल 24 जनवरी को अंतरराष्ट्री य शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 03 दिसंबर 2018 को प्रस्ताव पारित करके 24 जनवरी को अंतरराष्ट्री य शिक्षा दिवस के रूप घोषित करने का निर्णय लिया था. इसका उद्देश्य शान्ति व विकास में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित करना है. अंतरराष्ट्री य शिक्षा दिवस के लिए इस प्रस्ताव को नाइजीरिया समेत 58 देशों ने तैयार किया था.
Q10 . केंद्रीय बजट 2021-22 में इनमें से कौन-सी 2 चीज़ें महंगी हुई हैं?
(a) लोहा और स्टील
(b) चमड़ा और नाइलॉन के कपड़े
(c) रत्न और जूते
(d) नाइलॉन और पॉलिस्टर
Ans: रत्न और जूते
केंद्रीय बजट 2021-22 में इस साल निम्नलिखित वस्तुओं के दाम बढ़े हैं – विदेशी चमड़ा, सोलर इनवर्टर, विदेशी मोबाइल और चार्जर, मोबाइल से जुड़ी एसेसरीज की भी कीमतों में इजाफा हुआ है, मोबाइल फोन्स, मोबाइल पार्ट्स पर छूट कम हुई है, रत्न और जूते भी महंगे हुए हैं. इसी तरह, इस साल के बजट में आयातित ऑटो पार्ट, विदेशी खाद्य तेल, गाड़ियों के पार्ट्स, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इम्पोर्टेड कपड़े भी महंगे हो गये हैं.
Q11. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी महिला को कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है?
(a) भव्या लाल
(b) मोनीषा घोष
(c) उजरा जेया
(d) कमला घोष
Ans: भव्या लाल
भव्या लाल को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है. भव्या लाल अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम का हिस्सा हैं और वह एजेंसी में परिवर्तन का काम देख रही हैं. भव्या इससे पहले इंस्टीटयूट फॉर डिफेन्स एनालिसिस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पालिसी इंस्टीटयूट में रिसर्च स्टाफ के रूप में भी काम कर चुकी हैं. भव्या के पास इंजीनियरिंग एवं स्पेस टेक्नोलॉजी का व्यापक अनुभव है.
Q12. केंद्र सरकार ने बीमा में एफडीआई की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
(a) 54 प्रतिशत
(b) 70 प्रतिशत
(c) 64 प्रतिशत
(d) 74 प्रतिशत
Ans: 74 प्रतिशत
केंद्र सरकार ने बीमा में एफडीआई की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया है. इस कदम का उद्देश्य विदेशी कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित करना है. उन्होंने बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने तथा रक्षोपाय के साथ विदेशी भागीदारी तथा नियंत्रण की अनुमति के लिए बीमा अधिनियम-1938 में संशोधन का प्रस्ताव किया.
Q13. विश्व कुष्ठ रोग दिवस निम्न में से कब मनाया जाता है?
(a) जनवरी के अंतिम रविवार
(b) फरवरी के अंतिम रविवार
(c) मार्च के अंतिम रविवार
(d) अप्रैल के अंतिम रविवार
Ans: जनवरी के अंतिम रविवार
विश्व कुष्ठ दिवस प्रतिवर्ष जनवरी
महीने के अंतिम रविवार को मनाया जाता है. यह दिवस शीघ्रातिशीघ्र रोग उन्मूलन/निवारण के लिए प्रयास बढ़ाने और प्रतिबद्धता नवीकृत करने का अवसर प्रदान करता है. यह बच्चों में कुष्ठ रोग से संबंधित विकलांगों के शून्य मामलों के लक्ष्य पर केंद्रित है.
Q14.आयुष्मान भारत के नए मुख्य कार्यकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राहुल सचदेवा
(b) अनिल त्यागी
(c)आर एस शर्मा
(d) विवेक कुमार शर्मा
Ans: आर एस शर्मा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने आर एस शर्मा को देश की प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है. इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है. आर एस शर्मा इंदु भूषण की जगह लेंगे. इंदु भूषण का कार्यकाल 3 साल का कार्यकाल आयुष्मान भारत के सीईओ के रूप में समाप्त हो गया है. आर एस शर्मा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के पूर्व अध्यक्ष हैं.
Q15. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘हर घर पानी, हर घर सफाई’ मिशन लांच किया है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) पंजाब
(d) तमिलनाडु
Ans: पंजाब
हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ‘हर घर पानी, हर घर सफाई’ मिशन लांच किया है. यह मिशन 2022 तक सभी ग्रामीण घरों में 100 प्रतिशत पाइप से जलापूर्ति के लक्ष्य को पूरा करने के सरकार के अभियान का हिस्सा है. इस योजना से अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों के 155 गाँवों के 6 लाख निवासियों को लाभ होगा. यह योजना आर्सेनिक प्रभावित बस्तियों की समस्या को हल करेगी. इस योजना को विश्व बैंक, नाबार्ड, भारत सरकार के जल जीवन मिशन और राज्य बजट द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है.