डेली करेंट अफेयर्स : 31 दिसम्बर 2019 || Current Affairs MCQ Test

Spread the love

Current Affairs MCQ Test

(डेली करेंट अफेयर्स : 31 दिसम्बर 2019)

दोस्तो,  आज के करेंट अफेयर्स (Current Affairs MCQ Test) क्विज़ में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, एसडीजी इंडेक्स 2019-20 और पैन-आधार को अन्य लोगों के बीच समय सीमा को जोड़ने जैसे विषय शामिल हैं।ये सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आगामी Railway, SSC Bank exam एवं सभी state govt jobs के लिए Important है.

Current Affairs MCQ Test
today Current Affairs MCQ Test

1. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में किसे नामित किया गया है?
a) बिक्रम सिंह
b) बिपिन रावत
c) वीके सिंह
d) दीपक कपूर

2. किस राज्य ने सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) Indexfor 2019-20 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
a) ओडिशा
b) कर्नाटक
c) केरल
d) गोवा

3. किस भारतीय रक्षा सेवा ने अपने कर्मियों द्वारा फेसबुक के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a) भारतीय नौसेना
b) प्रादेशिक सेना
c) भारतीय सेना
d) भारतीय वायु सेना



4. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का अंतिम दिन कब है?
a) 1 जनवरी
b) 2 जनवरी
c) 20 जनवरी
d) 31 दिसंबर

5. किस राज्य सरकार ने पत्थलगड़ी आंदोलन से संबंधित सभी मामलों को वापस ले लिया है?
a) गुजरात
b) छत्तीसगढ़
c) झारखंड
d) मध्य प्रदेश

6. हाल ही में किस देश ने अपनी रक्षा प्रणाली में पहली ‘अवांगार्ड’ हाइपरसोनिक मिसाइल की तैनाती की?
a) चीन
b) रूस
c) यूएसए
d) जर्मनी

7. हाल ही में किस भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी ने विश्व रैपिड चैम्पियनशिप का खिताब जीता?
a) कोनेरू हम्पी
b) प्रज्ञा वाजपेयी
c) अंकिता भांबरी
d) नूतन अवस्थी

8. इसरो के पहले सौर मिशन का नाम क्या है?
a) PRABA-I
b) वैभव- I
c) सूर्या- GIV
d) आदित्य-एल 1

9. मलाला यूसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म का शीर्षक क्या है?
a) चंबा चमेली
b) बचपन के सपने
c) गुल मकाई
d) मलाला: स्ट्रगल का नाम

10. महाराष्ट्र के नए उप मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
a) अजीत पवार
b) नवाब मलिक
c) आदित्य ठाकरे
d) अमित देशमुख

Answer key

1. (b) बिपिन रावत
जनरल बिपिन रावत को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में नामित किया गया है। वह केंद्रीय रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में काम करेंगे। वह सेना, नौसेना और वायु सेना सहित सभी तीन सशस्त्र सेवाओं के प्रशासन के लिए जिम्मेदार होगा।

2. (c) केरल
केरल 2019-20 के लिए सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) सूचकांक में सबसे ऊपर है, जिसे हाल ही में NITI Aayog द्वारा जारी किया गया था। केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में चंडीगढ़ सबसे ऊपर है, जबकि जेएंडके और लद्दाख को सूचकांक में सबसे नीचे स्थान दिया गया।

3. (a) भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना ने नौसेना कर्मियों द्वारा फेसबुक के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारतीय नौसेना ने संवेदनशील सूचनाओं को लीक करने से रोकने के प्रयास में नौसेना के ठिकानों, डॉकयार्ड और सवार युद्धपोतों पर स्मार्टफोन के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।



4. (d) 31 दिसंबर
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम समय सीमा 31 दिसंबर, 2019 है। आईटी विभाग ने घोषणा की थी। समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

5. (c) झारखंड
झारखंड के नए सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में पत्थलगड़ी आंदोलन के समर्थकों के खिलाफ दर्ज सभी राजद्रोह के मुकदमों को वापस ले लिया है। पिछली रघुबर दास के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा मामले दायर किए गए थे।

6. (b) रूस
रूस ने हाल ही में अपनी रक्षा प्रणाली में पहली ‘अवेंजर्ड’ हाइपरसोनिक मिसाइल की तैनाती की। यह हाइपरसोनिक मिसाइल ध्वनि की गति (33,000 किमी / घंटा) की तुलना में 20 गुना तेज उड़ सकती है। व्लादिमीर पुतिन के अनुसार, इसकी तकनीक और गति के कारण इसे किसी भी रडार या रक्षा प्रणाली द्वारा नहीं पकड़ा जा सकता है।

7. (a) कोनेरू हम्पी
भारत की महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने टाईब्रेकर श्रृंखला (आर्मगेडन) में विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में चीन की लेई तिंगजी को हराकर खिताब जीता। कोनेरू हम्पी को वर्ष 2003 में u अर्जुन पुरस्कार ’और वर्ष 2007 में Shri पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया है।

8. (d) आदित्य-एल 1
ISRO द्वारा भारत के पहले सौर मिशन का नाम आदित्य L-1 रखा गया है। इस मिशन पर छह पेलोड भेजे जाएंगे। यह सौर मंडल में सूर्य के प्रभावों का अध्ययन करेगा।

9. (c) गुल मकाई
मलाला यूसुफजई के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गुल मकाई’ 31 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। इसमें दिव्या दत्ता, पंकज त्रिपाठी, अतुल कुलकर्णी और मुकेश ऋषि हैं। मलाला को 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था।

10. (a) अजीत पवार
अजित पवार ने 30 दिसंबर, 2019 को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके अलावा, शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के आदित्य ठाकरे और 36 नए विधायकों को भी मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।

हमारा प्रयास है कि कम समय मे आपको सभी जरूरी करेंट अफेयर्स की जानकारी दे जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। आशा है यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं!!!!



For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:




READ ALSO




Spread the love

Leave a Comment