जल्द होगी मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 के पदो पर भर्ती- Notification @peb.mp.gov.in

Spread the love

MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती 2020 (MP samvida shikshak varg 3 vacancy 2020)

मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन करने जा रही है जिससे प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी. उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को 10 जनवरी 2020  से शुरू कर सकता है परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र पीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.peb.mponline .gov.in के माध्यम से भरे जाएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीईबी

द्वारा जल्द ही प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (MP samvida shikshak varg 3 vacancy 2020) के लिए नियम पुस्तिका को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. 



मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020
MP samvida shikshak varg 3 vacancy 2020

गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा एवं ट्राइबल के स्कूलों में इन श्रेणी के 22000 से ज्यादा पद पर भर्ती होना है इस भर्ती के बाद सरकारी स्कूलों को 7 साल बाद में शिक्षक मिल सकेंगे इससे पहले वर्ष 2013 में व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने संविदा शिक्षकों के 16000 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा ली थी जिसके बाद से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है.

General information for MP Primary Teacher vacancy

शैक्षणिक योग्यता ( Education Qualification)-   इस MP Samvida Shala Shikshak Varg 3 Recruitment 2020 में 12 वीं + बी.एल. एड / स्नातक डिग्री + डी.एल.एड / डीएड / एमएड अथवा इसके समकक्ष  डिग्री होने पर भी मान्य है |

आयु सीमा (Age Limits)-  MP Samvida Shikshak Varg 3 Bharti 2020 में आयु की योग्यता 18 से 25 वर्ष  के बीच होना चाहिए. आयु मे छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे

पद का नाम (Name Of Posts)- प्राथमिक शिक्षक (संविदा शिक्षक वर्ग -3 )

 Application Start Date- Available soon..

Application End Date- Available soon…



Note: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित सभी नवीनतम अपडेट सबसे पहले आप हमारी वेबसाइट Exambaaz.com पर प्राप्त कर सकेंगे अधिक जानकारी के लिए हमारे facebook page से जुड़े जिसकी लिंक नीचे दी गई है। 

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

READ ALSO




Spread the love

Leave a Comment