Daily Current Affairs in Hindi | October 2019

Spread the love

Let’s Get Daily Current Affairs in Hindi

09 October 2019: आज के इस Daily Current Affairs in Hindi

सेक्शन मे 9 October 2019  के सभी प्रमुख प्रश्न उत्तर जानेगे। हमारा प्रयास है कि कम समय मे आपको सभी जरूरी करेंट अफेयर्स की जानकारी दे जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।



9 October 2019 Important Current Affairs Questions Answers 

विश्व कपास दिवस किस दिन को मनाया गया है
Ans: 7 अक्टूबर 2019 को जेनेवा में विश्व व्यापार संगठन डब्ल्यूटीओ द्वारा पहले विश्व कपास दिवस की मेजबानी की गई
8 अक्टूबर 2019 को भारतीय वायु सेना ने अपना कौन सा वायु सेना दिवस मनाया?
Ans:87वा (भारतीय वायु सेना दिवस हर वर्ष 8 अक्टूबर को मनाया जाता है इस दिन भारतीय वायु सेना की आधिकारिक तौर पर वर्ष 1932 में स्थापना की गई) 
नवीनतम महिला वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम किस स्थान पर रही?
Ans: दूसरे स्थान (ऑस्ट्रेलिया पहले व इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है एवं t20 में भारत पांचवें स्थान पर है)
हाल ही में किसे एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार के लिए चुना गया है?
Ans: रमेश पांडे (यह आयोजनसंयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा आयोजित किया गया )
Sleeping disorder पर पांचवी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा?
Ans: नागपुर  (ह आयोजन 12 से 13 अक्टूबर तक चलेगा जोकि दक्षिण पूर्व एशियाई अकादमी ऑफ स्लीप मेडिसिन द्वारा आयोजित होगा)
हाल ही में सालफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा किसे मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी गई है
Ans: आशा भोसले (इन्हें वर्ष 2000 में प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार एवं वर्ष 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है)
हाल ही में किसके द्वारा राष्ट्रीय आकलन योजना का उद्घाटन किया गया
Ans: अजय भूषण पांडे
हाल ही में रेप टेलर का निधन हुआ है वह किस क्षेत्र से संबंधित है
Ans: प्रसिद्ध कॉमेडियन अभिनेता
टोक्यो ओलंपिक 2020 की 3 * 3 बास्केटबॉल प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की मेजबानी कौन सा देश करेगा
Ans: भारत (क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 40 टीमों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा जिसमें 20 पुरुष एवं 20 महिला टीम शामिल होंगी इस टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय बॉस्केटबॉल महासंघ द्वारा किया जाएगा 3*3 बास्केटबॉल को पहली बार ओलंपिक में शामिल किया गया)
हाल ही में किस राज्य मैं अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का शुभारंभ किया गया
Ans: हिमाचल प्रदेश (राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय द्वारा 8 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का शुभारंभ किया गया)
वर्ष 2019 में भौतिक शास्त्र में किसे नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा
Ans: मिशेल मेयर , डीडीयर कुयेलोज एवम् जेम्स पी बल्स 





Spread the love

Leave a Comment