Daily Current Affairs October 2019 in Hindi

Spread the love

Important Current Affairs October 2019 in Hindi

10 October 2019: आज के इस Daily Current Affairs in Hindi सेक्शन मे 10 October 2019  के सभी प्रमुख प्रश्न उत्तर जानेगे (C

urrent Affairs October 2019 in Hindi )। हमारा प्रयास है कि कम समय मे आपको सभी जरूरी करेंट अफेयर्स की जानकारी दे जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।




करंट अफेयर: 10 अक्टूबर 2019 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

हाल ही में अनुमूला गीतेश शर्मा किस देश की नई राजदूत बनी है

ऑस्ट्रेलिया 

हाल ही में 15th विश्व जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का खिताब सिमोना बाइल्स ने जीता है वह किस देश के खिलाड़ी हैं

यूएसए (विश्व जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का आयोजन जर्मनी के स्ट ट गार्ड मैं आयोजित हुआ था)

किस देश के राष्ट्रपति 11 अक्टूबर को अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा पर आएंगे

चीन (इस शिखर सम्मेलन का आयोजन तमिलनाडु के मा मल्लम पुरम मैं किया जाएगा)

वर्ष 2019 के लिए रसायन शास्त्र में किसे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

जान वी गुडइनफ , स्टेनली विंटिमघम , अकीरा योसिनो (रसायन शास्त्र में नोबेल पुरस्कार के लिए चुनाव द रॉयल स्वीडिश अकादमी ऑफ साइंसेज द्वारा किया जाता है) 

हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2019 में भारत के स्थान पर है

68th (सूचकांक विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया जाता है वर्ष 2019 में भारत की रैंकिंग में 10 स्थान की गिरावट दर्ज की गई है इस सूचकांक में सिंगापुर पहले अमेरिका दूसरे वह हांगकांग तीसरे स्थान पर )

हाल हीकिससे महावीर पुरस्कार 2019 से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है

आनंद कुमार (आनंद कुमार सुपर 30 के संस्थापक हैं यह सम्मान भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है जोकि आनंद कुमार को उनके द्वारा शिक्षा में दिए गए योगदान के लिए दिया जा रहा है हाल ही में इनके ऊपर बनी एक बायोपिक भी आई थी जिसमें रितिक रोशन द्वारा आनंद कुमार का किरदार निभाया गया था )

वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में किस ग्रह के 20 नए उपग्रहों की खोज की गई है

शनि ( 20 नए उपग्रहों की खोज के बाद अब शनि के उपग्रहों की संख्या 82 हो गई है जोकि हमारे सौरमंडल में उपस्थित ग्रहों में सबसे ज्यादा है इससे पहले बृहस्पति के सबसे अधिक उपग्रह 79 थे)

हाल ही में कब विश्व डाक दिवस मनाया गया

9 अक्टूबर (प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को डाक दिवस मनाया जाता है जोकि 1974 में स्विजरलैंड के बर्न में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की याद में बनाया जाता है)

हाल ही में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना किया गया है

वैभव गहलोत

भारत सरकार द्वारा खरीदे गए राफेल फाइटर प्लेन को किस कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है

डसॉल्ट एवियशन (भारत सरकार द्वारा डसॉल्ट एवियशन के साथ 36 राफेल फाइटर प्लेन खरीदने को लेकर समझौता हुआ है)

हाल ही में FIDE शतरंज विश्व कप 2019 पुरुषों का विश्व कप किसके द्वारा जीता गया

तिमोर राजा बोब (FIDE का पूरा नाम international chess federation है इसकी स्थापना 1924 में हुई थी एवं इसका मुख्यालय लोजेन स्विट्ज़रलैंड मैं है)

हाल ही में प्रकाशित पुस्तक becoming किसके द्वारा लिखी गई है

मिशेल ओबामा (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा है)

भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले का आयोजन किस शहर में किया जाएगा

नई दिल्ली (भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले का आयोजन 11 से 13 अक्टूबर तक होगा इसका उद्देश्य निर्यात को बढ़ावा व वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है इसमें 35 देश हिस्सा लेंगे)

अक्टूबर माह को विश्व भर में किस बीमारी के प्रति जागरूकता के रूप में मनाया जाता है

स्तन कैंसर

कौन सा राज्य भारतीय सेना की पहले पर्वत युद्ध अभ्यास हिंद जय 2019 की मेजबानी कर रहा है

अरुणाचल प्रदेश (इस युद्धाभ्यास में 4000 सैनिक शामिल होंगे यह अभ्यास 14000 फीट की ऊंचाई पर किया जाएगा)




Also Read:- (Current Affairs October 2019 in Hindi)


Spread the love

Leave a Comment