Delhi Police

Delhi Police Constable Exam 2023: कंप्यूटर के ऐसे सवाल जो दिसंबर में होने वाली दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Computer Question for Delhi Police Constable Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लगभग 7545 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में पूरीकी जा चुकी है परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाएगा. ऐसे मेंआवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास लगभग दो माह का समय शेष है जिसका उचित लाभ लेते हुएअपनी तैयारी पर फोकस करना बेहद आवश्यक है इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले कंप्यूटर विषय से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण 15 प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.

कंप्यूटर से हमेशा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—Delhi police constable exam 2023 computer question and answer

Q. Choose the correct sequence from I to V of Computer Generation.

कम्प्यूटर जनरेशन का। से V का सही अनुक्रम चुनें 

(a) वैक्यूम ट्यूब, ट्रांजिस्टर, एकीकृत सर्किट, वीएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर, यूएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर 

(b) ट्रांजिस्टर, वैक्यूम ट्यूब, एकीकृत सर्किट, वीएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर, यूएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर 

(c) ट्रांजिस्टर, वैक्यूम ट्यूब, यूएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर, एकीकृत सर्किट, वीएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर 

(d) वैक्यूम ट्यूब, ट्रांजिस्टर, एकीकृत सर्किट, यूएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर वीएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर

Ans- (a)

Q. Which of the following is CORRECT?

 निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है?

(a) 1 MB = 213 bit/1 एमबी = 213 बिट

(b) 1 GB = 220 byte / 1 जीबी = 220 बाइट

(c) 1 MB = 210 KB / 1 एमबी = 210 केबी 

(d) 1 GB = 230 byte/1 जीबी = 230 बाइट

Ans- (d)

Q. Which of the following is NOT a character formatting option in Microsoft Word? 

निम्नलिखित में से कौन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कैरेक्टर फॉर्मेटिंग विकल्प नहीं है? 

(a) Effects/इफेक्ट 

(b) Underline / अंडरलाइन 

(c) Indentation/इंडेंटेशन 

(d) Font style / फॉन्ट स्टाइल

Ans- (c) 

Q. What effect will pressing Ctrl + A and Ctrl + U have on a Microsoft Word document? 

किसी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज में Ctrl + A और Ctrl + U दबाने का क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) All text in the document will be underlined. दस्तावेज की सभी पाठ्य सामग्री को अंडरलाइन कर दिया जाएगा।

(b) All text in the document will be italicized. दस्तावेज की सभी पाठ्य सामग्री को इटैलिक कर दिया जाएगा। 

(c) All text content of the document will be encrypted. दस्तावेज की सभी पाठ्य सामग्री को एन्क्रिप्ट कर दिया जाएगा। 

(d) All contents of the document will be deleted. दस्तावेज की सभी सामग्री हटा दी जाएगी।

Ans- (a) 

Q. Which protocol is used to receive e-mail? –

ई-मेल प्राप्त करने के लिए कौन सा प्रोटोकॉल उपयोग में आता है?

(a) SMTP

(b) HTTP

(c) FTP

(d) POP3

Ans- (d) 

Q. Which of the following is also known as web address? 

निम्नलिखित में से किसे वेब एड्रेस के नाम से भी जाना जाता है ?

(a) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर(URL) / Uniform Resource Locator (URL) 

(b) वेब पेज / web page

(c) यूनिक रिसोर्स लिंकिंग / Unique Resource Linking

(d) वेब ब्राउजर / web browser

Ans- (a) 

Q. In Windows OS, when you delete an item from any drive using the “Delete” key or even simply right-clicking and selecting ‘Delete’ option, the item is moved.

विडोज़ OS में, जब आप “Delete ” कुंजी (key) का उपयोग करके या यहाँ तक कि बस राइट-क्लिक करके और ‘Delete’ option का चयन करके किसी भी ड्राइव से कोई आइटम हटाते हैं, तो आइटम को स्थानांतरित कर दिया जाता है

(a) टास्कबार (Taskbar) 

(b) स्टार्ट मेनू (Start Menu) 

(c) कंट्रोल पैनल (Control Panel) 

(d) रीसायकल बिन (Recycle Bin)

Ans- (d) 

Q. In MS-Word 2010, _______is a small, customizable toolbar that displays frequently used commands such as save, redo, undo etc. MS- Word 2010 में, _एक छोटा, अनुकूलन योग्य टूलबार (customisable toolbar) है जो प्राय: उपोग किये जाने वाले कमांड (command) जैसे सेव (save), रिड्डु (redo), undo आदि को डिस्प्ले (display) करता है ।

(a) रिबन (Ribbon)

(b) क्रिक एक्सेस टूलबार (Quick Access toolbar)

(c) टाइटल बार (Title bar) 

(d) फाइल टैब (File tab)

Ans- (b) 

Q. Which of the following types of computers is also known as notebook? 

निम्नलिखित में से किस प्रकार के कंप्यूटर को नोटबुक के नाम से भी जाना जाता है?

(a) माइक्रो कंप्यूटर (microcomputer

(b) मल्टी कोर / Multi core

(c) वर्क स्टेशन / work station 

(d) लैपटॉप कंप्यूटर / laptop computer

Ans- (d) 

Q. In MS Excel 2010, what is the value of the following expression? = 22-12 / 3 / 2+ 4

 एमएस एक्सेल 2010 (MS – Excel 2010) में, निम्न व्यंजक (expression) का मान (value) क्या है?

                               = 22-12/3/2+4

(a) 26

(b) 8

(c) 20

(d) 24

Ans- (d) 

Q. What is the minimum zoom percentage in MS-Excel 2010 application? 

MS Excel 2010 एप्लिकेशन (application) में न्यूनतम ज़ूम प्रतिशतता कितनी है ?   

(a) 50%

(b) 10%

(c) 0%

(d) 20%

Ans- (b) 

Q. Which of the following effects is not available in the font dialog box of MS Word 2010? निम्नलिखित में से कौन सा इफ़ेक्ट (effect), MS-Word 2010 के फॉन्ट डायलॉग बॉक्स (font dialog box) में उपलब्ध नहीं है ?

(a) इटिलक (Italic)

(b) बोल्ड (Bold)

(c) सबस्क्रिप्ट (Subscript)

(d) फैंसी (Fancy)

Ans- (d) 

Q. Which of the following keyboard shortcut keys is equivalent to saving the open file in MS Word 2010?

MS Word 2010 में ओपन फाइल को सेव करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कीबोर्ड शॉर्टकट की (key) के बराबर (equivalent) है?

(a) Shift + F12

(b) Ctrl + F5

(c) Ctrl + F12

(d) Shift + F5

Ans- (c) 

Q. Which of the following is incorrect about cache memory?

निम्नलिखित से कौन सा कैश मेमेरी के बारे में गलत है ?

(a) यह मुख्य मेमरी से धीमी होती है। It is slower than main memory.

(b) यह उन प्रोग्रामों को रखता है जिन्हें कम समय में रन किया जा सकता है। It stores programs that can be run in less time.

(c) यह सी. पी. यु. और मुख्य मेमोरी के बीच हाई स्पीड बफर के रूप में कार्य करता है।This C.P.U. Acts as a high speed buffer between memory and main memory. 

(d) यह अस्थायी उपयोग में डाटा को संग्रहीत करता है। It stores data for temporary use.

Ans- (a) 

Q. What is the full form of EPROM in computer terminology?

कंप्यूटर शब्दावली में EPROM का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Erasable Programmable Read-Only Memory 

(b) Electronic Programmable Retrieve Only Memory

(c) Executable Programme Revise Only Memory

(d) Extended Programme Rewritable Only Memory

Ans- (a) 

Q. Which of the following features of MS Word is used to assign a name to a specific point in a document?

MS Word की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट बिंदु (specific point) को नाम निर्दिष्ट (assign) करने के लिए उपयोग की जाती है?

(a) बुकमार्क (bookmark) 

(b) ऑटोफॉर्मेट (autoformat)

(c) हाइपरलिंक (hyperlink)

(d) क्रास-रेफरेंस (cross-reference)

Ans- (a) 

Q. What is the default horizontal alignment of text in a cell of MS Excel worksheet? 

MS Excel वर्कशीट के सेल में टेक्स्ट (text) का डिफ़ॉल्ट हॉरिजॉन्टल एलाइनमेंट (default horizontal alignment) क्या है?

(a) लेफ्ट (left)

(b) राइट (right)

(c) टॉप  (Top)

(d) सेंटर (centre)

Ans- (a) 

Q. How many cells will be selected in MS Excel worksheet after selecting B5 cell, pressing Shift key and then clicking on G9 cell? 

MS एक्सेल वर्कशीट (MS excel worksheet) में 85 सेल को सेलेक्ट (select) करने के बाद शिफ्ट कीज़ (Shift key) दबाने पर और फिर 69 सेल पर क्लिक (click) करने पर कुल कितने सेल सेलेक्ट (select) किए जाएंगे?

(a) 30

(b) 12 

(c) 11

(d) 10

Ans- (a) 

Read More:

IPL 2023 Quiz Test: आईपीएल 2023 के 15 ऐसे सवाल जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ें

Follow Facebook – Click Here

Join us on Telegram – Click Here

Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button