DSSSB Admit Card 2022: DSSSB नें जारी किए JE/SO भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, जानें कैसे करें डाउनलोड  

Spread the love

DSSSB JE SO Admit Card 2022 Download: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानि DSSSB द्वारा जूनियर इंजीनियर और सेक्शन ऑफिसर (इलैक्ट्रिकल) पदों की भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये गए हैं। इन पदों के लिए परीक्षाएँ 22 जून से 29 जून 2022 के बीच आयोजित कराई जाएंगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in

पर जाकर डाउन्लोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, कि निम्न पदों के लिए 10 जनवरी से 9 फरवरी 2022 के बीच आवेदन प्रक्रिया की गयी थी। ये भर्ती परीक्षा जूनियर इंजीनियर, सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर और लीगल असिस्टेंट/असिस्टेंट ऑफ लॉ आदि के पदों के लिए कराई जा रही है। 

ऐसे करें डाउनलोड करें प्रवेश पत्र (Steps to Download Admit card)

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना प्रवेश पत्र डाउन्लोड कर सकते हैं-

Step-1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही ‘DOWNLOAD E-ADMIT CARD FOR ONLINE EXAMS SCHEDULED ON 20 & 22 JUNE 2022 (POSTCODES 804/22, 805/22, 802/22)’ लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. ओपन हुए नए टैब पर आवेदन संख्या ओर जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें।; 

Step-4. प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें एवं प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

CUET (PG) Exam 2022: “56 विश्वविद्यालयों नें सीयूईटी मेरिट स्कोर के आधार पर सीट देने पर दी सहमति”- यूजीसी चेयरमेन 


Spread the love

Leave a Comment