DSSSB Result 2022: टीजीटी परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित, टीजीटी मैथमेटिक्स के 988 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, इस लिंक से चेक करें नतीजे 

DSSSB TGT Result 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा टीजीटी मैथमेटिक्स के 988 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने DSSSB TGT Maths Exam 2022 में हिस्सा लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं

आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा टीजीटी मैथमेटिक्स tier-1 परीक्षा का आयोजन 2 सितंबर और 4 सितंबर 2022 को किया गया था. इस परीक्षा में शामिल हुए 9672 अभ्यर्थियों के अंक बोर्ड द्वारा 6 जनवरी 2022 को जारी किए गए थे अब बोर्ड ने इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

इन पदों पर की जाएगी भर्तियां

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार टीजीटी मैथमेटिक्स के कुल 988 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें कैटेगरी  वाइज पद निर्धारित हैं

CategoryVacancy
सामान्य वर्ग 388 पद
पिछड़ा वर्ग 211 पद
अनुसूचित जाति 197 पद
अनुसूचित जनजाति143 पद
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग49 पद

How to Check DSSSB TGT RECRUITMENT Result (DSSSB TGT Result 2022)

Step-1 टीजीटी मैथमेटिक्स परीक्षा परिणाम जांचने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.

Step-2 होम पेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.

Step-3 इसके बाद ‘RESULT NOTICE NO 1473 : TGT MATHEMATICS MALE POST CODE 38/21 DOE’ पर क्लिक करें.

Step-4 अब आपके सामने एक पीडीएफ ओपन होगी,  इस पीडीएफ में आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- DSSSB TGT PGT Recruitment 2022: TGT, PGT समेत कुल 547 पदों पर निकली है भर्ती, जानें किस पद के लिए निर्धारित हैं कितनी वेकेंसी

Leave a Comment