Five Year Plans Question for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है क्योंकि इसमें आवेदकों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में काफी वृद्धि हुई है इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 37 लाख से अधिक है परीक्षा के पाठ्यक्रम की बात की जाए तो इसमें 15 विभिन्न टॉपिक से तो प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसके लिए अभ्यर्थियों को एक रणनीति के तहत अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है ऐसे में बेहतर परिणाम पाने के लिए हमारे द्वारा नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. आज के इस आर्टिकल में हम अर्थशास्त्र के अंतर्गत ‘भारत की पंचवर्षीय योजनाओं’ से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.
पंचवर्षीय योजनाओं के ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—economics question on five year plans for UPSSSC pET exam 2022
1. भारत में आर्थिक नियोजन की अवधारणा किस देश से ली गई है ?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) जापान
Ans- b
2. 1934 में प्रकाशित पुस्तक भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था (planned Economy for India) के लेखक है-
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) एम. विश्वेश्वरैया
(d) सुभाष चंद्र बोस
Ans- c
3. आर्थिक नियोजन विशेषता है –
(a) पंजीवादी अर्थव्यवस्था की
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था की
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था की
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
4. बॉम्बे प्लान किस वर्ष प्रस्तुत किया गया था –
(a) 1934
(b) 1946
(c) 1944
(d) 1951
Ans- c
5. आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है –
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
6. योजना आयोग की स्थापना कब की गई थी –
(a) 15 मार्च 1950
(b) 1 जनवरी 1950
(c) 20 अप्रैल 1951
(d) 15 मार्च 1946
Ans- a
7. नीति आयोग का पूर्ण रूप क्या है –
(a) National Industry for Transforming India
(b) National Institution for Transforming India
(c) National Institution for Technology India
(d) Network Institute for Technology India
Ans- b
8. प्रथम योजना अवकाश कब घोषित किया गया था –
(a) पहली पंचवर्षीय योजना के बाद
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना के बाद
(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना के बाद
(d) चौथी पंचवर्षीय योजना के बाद
Ans- c
9. द्वितीय पंचवर्षीय योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करो –
1. यह योजना पीसी महालनोविस मॉडल पर आधारित थी
2. इसमें भारी उद्योगों एवं खनिजों को प्राथमिकता दी गई थी
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
10. बोकारो आयरन स्टील प्लांट की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई थी –
(a) ब्रिटेन
(b) रूस
(c) जर्मनी
(d) अमेरिका
Ans- b
11. M.S.P किसके द्वारा निर्धारित किया जाता है।
(a) कृषि मंत्रालय
(b) भारतीय खाद्य निगम
(c) कृषि कीमत एवं लागत आयोग
(d) वित्त मंत्रालय
Ans- c
12. भारत में हरित क्रांति का जनक किसे कहा जाता है।
(a) नॉर्मन बोरलॉग
(b) एम.एस स्वामीनाथन
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) इंदिरा गांधी
Ans- b
13. 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस पंचवर्षीय योजना में किया गया –
(a) दूसरी
(b) तीसरी
(c) चौथी
(d) पांचवी
Ans- c
14. वह पंचवर्षीय योजना कौन सी है जिसकी अवधि केवल 4 वर्ष तक रही –
(a) आठवीं
(b) छठी
(c) दसवीं
(d) पांचवी
Ans- d
15. गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया –
(a) दूसरी
(b) चौथी
(c) पांचवी
(d) सातवीं
Ans- c
Read more:
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।