Question Based on Intelligence for REET: राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) के आयोजन में बेहद कम समय शेष बचा है ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए एक रणनीति के तहत अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है. दरअसल राजस्थान में 23 और 24 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जानी है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बुद्धि और बुद्धि लब्धि’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.
रीट परीक्षा के बचे हुए दिनों में पढ़िए, बुद्धि पर आधारित ये महत्वपूर्ण सवाल—psychology question based on Intelligence for REET exam 2022 level 1 and 2
Q. बुद्धि संबंधी अवधारणा के संबंध में गलत विकल्प का चयन कीजिए –
(A) बुद्धि अनुभवों से लाभ उठाने की योग्यता है – स्पीयरमैन
(B) बुद्धि सीखने की योग्यता है – मैक्डुगल
(C) बुद्धि समस्या समाधान की योग्यता है – सिरिलबर्ट
(D) बुद्धि वातावरण के प्रति समायोजन है – कोलविन
Ans- A
Q. थार्नडाइक के बुद्धि के प्रकार के संबंध में असत्य विकल्प का चयन कीजिए –
(A) गत्यात्मक बुद्धि चित्रकार, कलाकार, संगीतकार
(B) यांत्रिक बुद्धि- कारीगर, मैकेनिक, खिलाड़ी
(C) अमूर्त बुद्धि-लेखक, चिंतक, वकील, शिक्षक
(D) सामाजिक बुद्धि व्यवसायी, राजनेता, समाजसेवी
Ans- A
Q. सर्वप्रथम मनोविज्ञान में ‘बुद्धि’ संबंधी अवधारणा किसने प्रस्तुत की –
(A) अल्फ्रेड बिने
(B) गाल्टन
(C) टरमन
(D) सिरिल बर्ट
Ans- B
Q. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और गलत विकल्प का चयन कीजिए-
(A) व्यक्ति जिस अनुपात में वातावरण के साथ समायोजन करता है, वह उस अनुपात में बुद्धिमान है – कॉलविन
(B) सीखने की योग्यता ही बुद्धि है- बकिंघम
(C) अमूर्त विचारों के बारे में चिंतन ही बुद्धि है- टर्मन
(D) बुद्धि क्षमता ग्रहण करने की क्षमता है – बिने
Ans- 4
Q. ‘किसी समस्या के बारे में जानने, तर्क व चिन्तन करने, निश्चित निर्णय पर पहुंचने की कला ही बुद्धि है’ यह कथन है
(A) पियाजे
(B) अल्फ्रेड बिने
(C) गाल्टन
(D) बोरिंग
Ans- B
Q. ‘मस्तिष्क विस्फोट प्रशिक्षण’ है –
(A) बुद्धि में बढ़ोतरी
(B) बुद्धि में कटौति
(C) सृजनात्मकता में बढ़ोतरी
(D) बुद्धिलब्धि में बढ़ोतरी
Ans- C
Q. मनोवैज्ञानिकों द्वारा बुद्धि को प्रभावित करने वाले कारकों के संबंध में जो अवधारणा प्रस्तुत की गई उसे सही कूट में अंटिए
मनोवैज्ञानिक बुद्धि को प्रभावित करने वाला कारक
a. गोडार्ड 1. परिवार की स्थिति
b. वाटसन 2. लिंगभेद
c. विट्टी 3. वातावरण
d. मेरिडिय 4. वंशानुक्रम
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 2 1 4 3
(D) 4 3 2 1
Ans- D
Q. बुद्धि की विशेषताओं के संबंध में निम्न में से कौनसा विकल्प सही नहीं है.
(A) बुद्धि जन्मजात और अर्जित दोनों है।
(B) बुद्धि से वातावरणीय समायोजन उत्पन्न होता है।
(C) बुद्धि मानसिक और शारीरिक शक्तियों का योग है।
(D) बुद्धि में लिंगभेद उपस्थित होता है।
Ans- D
Q. ‘स्ट्रीट स्मार्ट’ बुद्धि से क्या तात्पर्य है –
(A) व्यवहारिक बुद्धि
(B) मूर्त बुद्धि
(C) अमूर्त बुद्धि
(D) सांवेगिक बुद्धि
Ans- A
Q. नीचे दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और असत्य विकल्प का चयन कीजिए –
(A) सर्वप्रथम 1905 में अल्फ्रेड बिने ने मानसिक आयु शब्द दिया।
(B) सर्वप्रथम 1905 में अल्फ्रेड बिने ने बुद्धि परीक्षण प्रस्तुत किया।
(C) सर्वप्रथम 1912 में विलियम स्टर्न ने बुद्धि लब्धि शब्द दिया।
(D) सर्वप्रथम 1916 में लुई टरमन ने बुद्धि लब्धि का सूत्र दिया।
Ans- D
Q. संवेगात्मक बुद्धि के संबंध में गलत विकल्प है –
(A) सर्वप्रथम जॉन मेयर और पीटर सैलोव ने इसकी अवधारणा दी।
(B) डेनियल गोलमैन इस अवधारणा का प्रतिपादक स्वीकार्य है।
(C) इसका प्रथम परीक्षण गोलमैन ने प्रस्तुत किया ।
(D) भारत में इस संबंध में डॉ. मंगल ने अपना परीक्षण दिया।
Ans- C
Q. टरमन के बुद्धि लब्धि सम्प्रत्यय के संबंध में कौनसा विकल्प सही नहीं है
बुद्धि लब्धि स्तर
(A) 140 से अधिक प्रतिभाशाली (Genius )
(B) 130 से 139 अति उत्कृष्ट बुद्धि (Very Superior)
(C) 120 से 129 उत्कृष्ट उच्च बुद्धि (Superior)
(D) 110 से 119 उच्च सामान्य बुद्धि (High Normal)
Ans- D
Q. अमेरिकी मनोविज्ञानी लुई टरमन द्वारा प्रस्तुत बुद्धि लब्धि सूत्र है –
(A) मानसिक आयु/वास्तविक आयु X 100
(B) वास्तविक आयु / मानसिक आयु X 100
(C) मानसिक आयु / वास्तविक आयु
(D) शारीरिक आयु / वास्तविक आयु X 100
Ans- A
Q. असत्य कथन है
(A) गाल्टन ने सर्वप्रथम बुद्धि की अवधारणा दी।
(B) केटल ने सर्वप्रथम मानसिक परीक्षण का सम्प्रत्यय दिया।
(C) बिने ने मानसिक आयु की अवधारणा प्रस्तुत की।
(D) टरमन ने सर्वप्रथम बुद्धिलब्धि की अवधारणा दी।
Ans- D
Read more:
REET 2022: व्यक्तित्व के इस टॉपिक से परीक्षा में पूछे जाते हैं कई सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?
यहां हमने REET परीक्षा के लिए “बुद्धि” (Question Based on Intelligence for REET) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।