CTET 2022 EXAM: सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत ‘जीव-जंतु और जानवरों’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

EVS NCERT Question based on Animal for CTET: देश के विभिन्न राज्यों में केंद्र सरकार के द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आने वाले दिसंबर माह में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं यह परीक्षा देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाती है जिसका आयोजन सीबीएसई के द्वारा प्रतिवर्ष होता है इस वर्ष भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा हमें अभ्यर्थियों के मध्य देखने को मिलेगी.

यदि आपने भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने आवेदन किए हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत जीव जंतु और जानवरों (EVS NCERT Question based on Animal for CTET) से संबंधित प्रश्नों को लेकर आए हैं जहां से परीक्षा में 1 से 2 सवाल पूछा जाना तय है इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ें.

Read More: CTET EVS Pedagogy PYQ’s: जल्द आयोजित होगा सीटेट का 16वा संस्करण, पिछले वर्ष EVS पेडगॉजी से पूछे गए इन सवालों को हल कर, जाने! परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित पर्यावरण अध्ययन में एनसीईआरटी से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण—CTET NCERT EVS practice question based on animal

Q. टैडपोल किसके जीवन की प्रारंभिक अवस्था है ? /The tadpole is an early stage of whose life?

(a) मेंढक

(b) मछली

(c) टारपिडो

(d) ध्रुवीय भालू

Ans- a 

Q.हाथियों के विषय में नीचे दिया गया कौन-सा कथन सही है ?/Which of the following statements about elephants is correct?

(a) हाथी अपना अत्यधिक भार होने के कारण बहुत आराम करना पसंद करते हैं / Elephants like to take a lot of rest because of their heavy weight

(b) तीन महीने के हाही के बच्चे का भार सामान्यत: लगभग 2 क्विंटल होता है |/ The weight of a three-month-old baby is usually about 2 quintals

(c) व्यस्क हाथिक एक दिन में 2 क्विंटल से भी अधिक पत्ते और झाड़ियाँ खा सकता है / An adult elephant can eat more than 2 quintals of leaves and shrubs in a day. 

(d) हाथी दिन में 8 से 10 घंटे सोते हैं

Ans- b

Q. निम्नलिखित पक्षियों में से कौन काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे तक घुमा सकता है ? /Which of the following birds can turn its neck backward to a great extent?

(a) मेना

(b) उल्लू

(c) कौआ 

(d) कोयल

Ans- b 

Q. कुछ पक्षी हमारी तुलना में चार गुनी दूरी तक देख सकते हैं ये पक्षी है /Some birds can see up to four times as far as we can 

(a) कौआ, चील, बुलबुल / crow, eagle, bulbul 

(b) बाज, कबूतर, तोता / hawk, pigeon, parrot 

(c) चील, बाज, गिद्ध / eagle, hawk, vulture 

(d) फाखता, कौआ, मोर/ Fakhta, Crow, Peacock

Ans- c 

Q. यदि हम पक्षियों का अवलोकन करते हैं, तो हम यह पाते हैं की अधिकांश पक्षी अपनी गर्दन अत्यधिक हिलाते हैं। इसका कारण यह है की / If we observe birds, we find that most of the birds shake their necks excessively. The reason for this is that

(a) अधिकांश पक्षियों के नेत्र स्थित होते हैं और घूम नहीं सकते / Most birds have fixed eyes and cannot move

(b) इनके कान ढके होते हैं और व उड़ सकते हैं / Their ears are covered and they can fly

(c) पक्षियों के दो नेत्र होते हैं / birds have two eyes

(d) इनके नेत्र को दो भिन्न-भिन्न वस्तों को एक ही समय पर फॉक्स कर सकते हैं ? / Can their eyes fox two different objects at the same time?

Ans- a 

Q. नीचे दिए गए सभी जानवरों में से निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता पाई जाती है ? /Which one of the following characteristics is found in all the animals given below? 

छिपकली, गैरया, कछुआ, साँप / lizard, sparrow, tortoise, snake

(a) ये अंडे देते हैं

(b) ये जहरीले होते हैं

(c) ये भूमि एवं जल दोनों मेंरह सकते हैं। 

(d) इनके शरीर शल्क से ढके होए हैं

Ans- a 

Q. निम्नलिखित का अध्ययन कीजिए |/ Study the following.

कौआ पेड़ की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। इस घोंसले को बनाने में के प्रकार की चीजें, यहाँ तक की लकड़ी की शाखाएँ और लोहे के तार भी होते हैं। एक चालाक पक्षी भी है जो अपना घोंसला नहीं बनाता और कौए के घोंसले में अंडे दे देता है। बेचारा कौआ अपने अन्डो के साथ इन अण्डों को भी देखता है। यह पक्षी कौन-सी है ?

The crow makes its nest on the high branch of the tree. All kinds of things, even wooden branches and iron wire, are used to make this nest. There is also a clever bird which does not build its nest and lays eggs in the crow’s nest. The poor crow sees these eggs along with his eggs.

(a) कलचिडी / kalchidi

(b) वसंत गौरी / Basant Gauri

(c) कोयल

(d) शकरखोरा

Ans- c 

Q. बगुला, भैंस पर बैठता है, क्योंकि-/ he heron sits on the buffalo, because

(a) बगुला तथा भैंस में सहजीवी का सम्बन्ध है / There is a symbiotic relationship between heron and buffalo

(b) बगुला मनोरंजन के लिए भैंस पर बैठता है / Heron sits on buffalo for fun

(c) भैंस बगुले को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले आने-जाने में मदद करती है/ The buffalo helps the heron to move from one place to another

(d) बगुला भैंस को डराना चाहता है / The heron wants to seare the buffalo

Ans- a 

Q. निम्नलिखित में से किसकी सुनाने की शक्ति इतनी तीक्ष्ण होती है की वह वायु से पत्तों के हिलाने की धवनि और घास पर किसी जानवर के चलने की ध्वनी में अंतर कर सकता है ?

Which of the following has such a sharp hearing power that it can distinguish between the sound of leaves moving in the wind and the sound of an animal walking on grass?

(a) वाघ / Tiger

(b) गिद्ध / Vulture

(c) रेशम का कीड़ा/ silkworm

(d) कुत्ता / Dog

Ans- a 

Q.निम्नलिखित में से कौन-सा किट मधुमक्खियों की भाँती कालोनी में एक साथ नहीं रहता है ? 

Which of the following kites does not live together in a colony like bees?

(a) ततैया

(b) चिंटी 

(c) दीमक

(d) मकड़ी

Ans- d 

Q. एक कोशिय सूक्ष्म जीव है/is a single celled microbe

(a) स्पाइरोगोयरा

(b) विषाण

(c) पेरामिशियम

(d) हाइड्रा

Ans- c

Q. निम्न में से प्रक्रियाओं का कौन-सा युग्म पौधों को जंतुओं से अलग करता है ?/ Which of the following pair of processes separates plants from animals?

(a) श्वसन तथा प्रजनन/respiration and reproduction

(b) माईट्रोकोंड्रिया तथा सेंट्रोसोम /mitochondria and centrosome

(c) क्लोरोफिल तथा रसधानी/chlorophyll and vacuole

(d) केन्द्रक तथा कोशिका कला/nucleus and cell art

Ans- c 

Q. निम्नलिखित में से सत्य कथन चुनिए -/ Choose the true statement from the following

1. हाथी गंदले पानी में खेलना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे इनके शरीर को ठण्डक मिलती हैं।/ Elephants like to play in muddy water, as it cools their body.

2. अधिकांश हाथी दिन में लगभग 10 घंटे आराम करना और सोना पसंद करते हैं | / Most elephants prefer to rest and sleep for about 10 hours a day.

3. तीन महीने के हाथी के बच्चे का वजन लगभग 200 किग्रा होता है |/ The weight of a three month old elephant baby is about 200 kg.

4. अधिकांश बड़े हाथी एक दिन में लगभग 100 किग्रा पत्ते / झाड़ियाँ खा लेते हैं। / Most of the big elephants eat about 100 kg of leaves / shrubs in a day.

(a) 2 और 4

(b) 1 और 4

(c) 1.3 और 4

(d) 1 और 2

Ans- c 

Q. कुछ जानवर रात में जागते हैं। ये जानवर हर चीज को जिन रंगों में देखते हैं, वे हैं/ Some animals are awake at night. The colors in which these animals see everything are

(a) बैंगनी और नीला

(b) हरा और पिला

(c) काला और सफेद

(d) लाल और संतरी

Ans- c 

Q. इनकी 1859 की पुस्तक ‘ऑन थ ओरिजिन ऑफ़ स्पीशीज’ में इनके प्राकृतिक चयन सम्बन्धी शोध का विवरण है। यह उद्भव जीवविज्ञान में मील का पत्थर है। इस पुस्तक के रचयिता है –

His 1859 book ‘On the Origin of Species’ details his research. on natural selection. This is a milestone in evolution biology. The author of this book is

(a) एल्बर्ट आइन्स्टीन

(b) चार्ल्स डार्विन

(c) जॉन मेंडल

(d) न्यूटन

Ans- b

Read More:

CTET Exam 2022-23: पर्यावरण अध्ययन में रेलगाड़ी से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2022 EVS NCERT: सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले भारत की प्रमुख जनजातियों से जुड़े तथ्य और सवाल, यहां पढ़िए!

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (EVS NCERT Question based on Animal for CTET) पर्यावरण पेडगॉजी के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया. CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

ollow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment