CTET EVS NCERT Question: CTET 2022 में NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित जानवरों से जुड़े ऐसे ही सवाल, बढ़ाएंगे Exam में आपका Score

CTET EVS NCERT Animal Based Question: देश के लाखों ऐसे युवा जो सीटेट 2022 में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है बता दे कि सीबीएसई के द्वारा दिसंबर माह में आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड पर यह किया जाएगा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे, यदि आप भी पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन के ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित है, और सीटेट में अक्सर पूछे जाते हैं इसलिए ने एक बार जरूर पढ़ लेवे.

एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित जानवरों के ऐसे प्रश्न, जो CTET परीक्षा में बार-बार रिपीट होते हैं—EVS NCERT question related to animal for CTET EXAM 2022

 1. स्लॉथ का वजन होता है –

(a) 2 किग्रा0

(b) 4 किग्रा0

(c) 6 किग्रा0

(d) 8 किग्रा0

Ans- b

2. बाघ किस देश का राष्ट्रीय पशु नहीं है  –

(a) मलेशिया

(b) भूटान

(c) बांग्लादेश

(d) दक्षिण कोरिया

Ans- b 

3. रेशमी गुच्छे वाली पूँछ के लिए बिल्ली की कौन-सी प्रजाति जानी जाती है –

(a) बाघ

(b) शेर

(c) मकैक 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-  b 

4. निम्नलिखित में से किस देश में सांप नहीं पाये जाते है –

(a) बांग्लादेश

(b) नेपाल

(c) न्यूजीलैण्ड 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

5. किस जीव का खून नीले रंग का होता है –

(a) मकड़ी

(b) घोंघा

(c) झींगा

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

6. एक मादा मकड़ी एक बार में कितने अण्डे देती है –

(a) 3000

(b) 5000

(c) 8000

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

7. नीली व्हेल की लम्बाई अधिकतम होती है –

(a) 10 मीटर

(b) 20 मीटर

(c) 30 मीटर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

8. एक मकड़ी को जाल बनाने में कितना समय लगता है –

(a) एक घण्टा

(b) दो घण्टा

(c) चार घण्टा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

9. फटी हुई ऐडियो पर किस पेड़ के पत्तों का दूध निकालकर लगाने से सही हो जाता है –

(a) कचनार

(b) मदार

(c) बरगद

(d) पीपल

Ans- d 

10. एण्टी माइक्रोबियल गुण पाया जाता है –

(a) खेजड़ी

(b) रेगिस्तानी ओंक

(c) कोटन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

11. अपनी त्वचा से सांस लेने के लिए जाना जाता है – 

(a) रेशम का कीड़ा

(b) केचुआ

(c) मकड़ी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

12. वह कौन – सा पक्षी है जो अपने पैरों पर पेशाब करता है ? 

(a) गिद

(b) कौआ

(c) चील

(d) बाज

Ans- a 

13. हल्दी और अदरक का कौन-सा भाग खाया जाता है –

(a) जड़ 

(b) तना

(c) फुल

(d) बीज

Ans- b 

14. सर्वप्रथम 100 प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त राज्य है –

(a) सिक्किम

(b) हिमांचल प्रदेश

(c) केरल

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

15. पानी के गंध को 4 से 5 किमी0 दूर से सूंघने की क्षमता किस जीव में पाई जाती है – 

(a) गेण्डा

(b) जिराफ

(c) हाथी

(d) रेशम का कीड़ा

Ans- c 

Read more:

CTET 2022 NCERT Based EVS: एनसीईआरटी के हमेशा पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, चेक करें CTET परीक्षा की तैयारी

CTET 2022 EVS प्रैक्टिस सेट-12: दिसंबर में होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, NCERT पाठ्यक्रम से EVS में पूछे जाएंगे कुछ, ऐसे सवाल

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment