EVS Pedagogy Expected MCQ for CTET: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रतिवर्ष केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु सीटेट परीक्षा का आयोजन करता है इस वर्ष या परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी जिसका विस्तृत नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस माह के अंत तक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. आज के इस आर्टिकल में हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर में ‘पर्यावरण शिक्षण शास्त्र’ से पूछे जाने वाले प्रश्नों का संकलन लेकर आए हैं, जो परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा, इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ ले.
दिसंबर में होगी सीटेट परीक्षा, पूछे जाएंगे पर्यावरण शिक्षणशास्त्र (EVS) के ऐसे सवाल—EVS pedagogy expected MCQ for CTET exam 2022
1. Select a suitable assessment task for class IV students of EVS./अपनी कक्षा IV के पर्यावरण अध्यक्ष के विद्यार्थियों के रचनात्मक आकलन के लिए उपयुक्त कार्य का चुनाव कीजिए-
1. तैरने और डूबने के पाठ पर प्रश्न उत्तर लिखना
2. डूबने और तैरने की प्रक्रिया का अवलोकन करने के लिए क्रियाकलाप करना
3. तैरने और डूबने की परिभाषा की व्याख्या करना
4. जो वस्तुएं डूबती और तैरती हैं, उनकी सूची याद करना
Ans- 2
2. Art and craft should be integrated in EVS teaching, because it promotes/ पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण में कला एवं कौशल का समावेश करना चाहिए, क्योंकि वह प्रोत्साहित करता है –
A. सृजनात्मकता को
B. सहपाठी सीखने को
C. कक्षा में अनुशासन को
D. समावेशन को
1. A and D
2. A and B
3. A, B and C
4. A, B and D
Ans- 4
3. Which of the following strategy promotes inquiry while teaching the theme ‘Shelter’ to class IV students?/कक्षा IV के विद्यार्थियों को चीम आश्रय के लिए कौन-सी युक्ति पूछताछ को प्रोत्साहित करती है?
1. विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के घरों के चित्र एकत्र करने के लिए कहना
2. विभिन्न प्रकार के आश्रयों के चित्र साझा करना
3. विभिन्न मकान निर्माण स्थलों पर जाने के उपरान्त विद्यार्थियों को अपने अनुभवों को सुनाने के लिए कहना
4. देश के विभिन्न आश्रयों पर एक पावर पॉइंट प्रस्तुति दिखाना
Ans- 3
4. EVS the primary classes is a subject area which integrates –/प्राथमिक कक्षाओं का पर्यावरण अध्ययन वह विषय क्षेत्र है जिसमें एकीकरण है –
1. विज्ञान एवं पर्यावरणीय शिक्षा के संप्रत्ययों एवं मुद्दों का
2. सामाजिक विज्ञान के संप्रत्ययों एवं मुद्दों का
3. विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के संप्रत्ययों एवं मुद्दों का
4. विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और पर्यावरणीय शिक्षा के संप्रत्ययों एवं मुद्दों का
Ans- 4
5. Which of the following is an objective of EVS at the primary level –/निम्न में से प्राथमिक स्तर के पर्यावरण अध्ययन का क्या उद्देश्य है:
1. लैंगिक भेदभाव से संबंधित मुद्दों पर सीखने वालों को संवेदनशील बनाना
2. स्थानीय उपलब्ध सामग्रियों से सरल प्रारूपों का विकास करना
3. विद्यार्थियों को उच्च प्राथमिक विज्ञान संप्रत्ययों के लिये क्रमिक रूप से तैयार करना
4. विद्यार्थियों को उनके आस पड़ोस में उपलब्ध व्यावसायिक विकल्पों की ओर अभिमुख करना
Ans- 1
7. Which of the following strategy of teaching EVS to the visually impaired student is most appropriate?/ दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को पर्यावरण अध्ययन पढ़ाने के लिए निम्न में से कौन-सी युक्ति सर्वाधिक उपयुक्त है।
1. कक्षा में मिश्रित सहपाठी समूह बनाएं
2. किसी कार्य को पूरा करने के लिए अधिक समय दें
3. किसी भी कार्य को भागों में बाँटें और प्रत्यक भाग को अलग पढ़ाएं
4. स्पर्शी शिक्षण-अधिगम सामग्री का अधिक उपयोग करें
Ans- 4
8. The most appropriate stage of the lesson plan where students should be assessed while teaching EVS is/ पर्यावरण अध्ययन का शिक्षण करते हुए पाठ का वह उपयुक्त स्तर जिस पर विद्यार्थियों का आकलन किया जाना चाहिए. वह है –
1. पाठ के अंत में
2. पाठ के आरंभ में
3. जब विद्यार्थी आकलन के लिए प्रस्तुत हैं।
4. शिक्षण-अधिगम के दौरान
Ans- 4
9. You have to assess your students’ EVS projects and give them quick feedback. Which assessment tool will you choose?/ आपको अपने विद्यार्थियों के पर्यावरण अध्ययन परियोजना का आकलन करना है और उन्हें शीघ्र पुनर्निवेशन देना है। आप आकलन के किस साधन का चुनाव करेंगे?
1. अवलोकन
2. क्रम निर्धारण मापनी
3. जाँच सूची
4. सहपाठी आकलन
Ans- 3
10. The objective of assessment of EVS learning is that/ पर्यावरण अध्ययन में सीखने का आकलन करने का उद्देश्य है कि –
1. शिक्षक विद्यार्थियों को उपलब्धियों के विषय में जानकारी एकत्र करें।
2. वह मूल्यांकन की अपेक्षा शिक्षण का एक मार्ग है।
3. यह विद्यार्थियों द्वारा नवीन नया ज्ञान में दक्षता प्राप्त करने की प्रगति के विषय में प्रतिपुष्टि देता है।
4. यह विद्यार्थियों के सीखने के बारे में सूचना देता है जिससे अगले चरण के लिए उन्हें सहारा दिया जा सके।
Ans- 1
11. Primary classes (Classes I to V) will consist of which of the following stages according to NEP, 2020?/ नई शिक्षा नीति, 2020 के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से V) के लिए निम्न में से क्या स्तर होगा?
A. आरंभिक स्तर
B. मध्य स्तर
C. बुनियादी स्तर
1. केवल A
2. केवल B
3. A और C
4. B और C
Ans- 3
12. Which of the following is NOT a process skill at primary level?/ प्राथमिक स्तर पर निम्न में से क्या प्रक्रिया कौशल नहीं है?
1. मानचित्रण करना
2. क्रियाशील परिवर्तनों को परिभाषित करना
3. परिकल्पना की जाँच करना
4. तथ्यों को अनुस्मरण करना
Ans- 4
13. Which is a sub-theme under the theme ‘Family and Friends?/ थीम परिवार तथा मित्र में निम्न में से कौन-सा उप थीम है?
1. चीजें जो हम बनाते हैं और करते हैं
2. कार्य और खेल
3. भोजन एवं जल
4. हमारा आश्रय
Ans- 2
14. Which of these is a divergent question a teacher of EVS will ask her students to promote creativity?/ निम्न में से कौन-सा एक अपसारी प्रश्न है जो पर्यावरण अध्ययन की शिक्षिका अपनी छात्राओं की सृजनात्मक क्षमता को प्रोत्साहित करने के लिये पूछेगी?
1. मुदा में प्याज के बीजों को बोने से ले कर फसल काटने तक के चरण कौन-से हैं?
2. दिल्ली जैसे शहरों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिये आप क्या कदम उठायेंगे?
3. लवण के विलयन से आप लवण कैसे पृथक करेंगे?
4. पत्तियों का रंग हरा क्यों होता है?
Ans- 2
15. The dynamic, holistic and experiential nature of EVS learning by students is best assessed by/ विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण अध्ययन के सीखने का गत्यात्मक, समग्र तथा अनुभवात्मक प्रकृति का उत्तम आकलन किया जा सकता है
1. क्रम निर्धारण मापनी द्वारा
2. पेन-पेपर परीक्षा द्वारा
3. विश्वसनीय आकलन युक्तियों द्वारा
4. मौखिक परीक्षा द्वारा
Ans- 3
Read more:
यहां हमने पर्यावरण अध्ययन (EVS) से पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों (EVS Pedagogy Expected MCQ for CTET) का अध्ययन किया जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |