Five Year Plan Important Question for UP PET Exam: यूपीएसएसएससी के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित की जानी है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड में आयोग द्वारा जारी किया जा चुका है, देखा जाए तो परीक्षा आयोजित होने मे अभ्यर्थियों के पास 2 सप्ताह से भी कम समय शेष बचा हुआ है, तथा परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा की अंतिम तैयारी के लिए अपनी पढ़ाई करने मे व्यस्त है।
यहा हम यूपी पीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नियमित रूप से महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रश्नोत्तरी साझा करते आ रहे है। इस आर्टिकल मे हमने पंचवर्षीय योजना से संबंधित सवाल शेयर किए है जो कि परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अगर आप भी पीईटी परीक्षा मे शामिल होने वाले है तो लेख मे दिए गए प्रश्नों को अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ़ ले।
पंचवर्षीय योजनाओं से परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए—Indian Economy question based on five year plan for UPSSSC PET Exam 2022
1. पंचवर्षीय योजना का अंतिम प्रारूप कौन करता था?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद
(D) प्रधानमंत्री
Ans- C
2. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गयी ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1955
Ans- B
3. भारत में योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 15 February 1950
(B) 20 October 1951
(C) 2 October 1952
(D) 15 March 1950
Ans- D
4. योजना आयोग द्वारा कुल कितने पंचवर्षीय योजनाएँ बनाई जा चुकी हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 9
(D) 8
Ans- B
5. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) भारी उद्योग
(B) कृषि क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
6. प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) औद्योगिक क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
7. अनवरत योजना किस अवधि के लिए बनायी गयी है?
(A) 1962-1966
(B) 1963-68
(C) 1978-83
(D) 1980-85
Ans- C
8. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मॉडल किसने दिया?
(A) एन. गॉडगिल
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) बी.एन. राव
(D) पी.सी.महालनोबिस
Ans- D
9. किस पंचवर्षीय योजना में हैरोड डोमर मॉडल पर आधारित थी?
(A) तृतीय पंचवर्षीय
(B) प्रथम पंचवर्षीय
(C) दद्वितीय पंचवर्षीय
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय
Ans- B
10. किस पंचवर्षीय योजना में भारत सहायता क्लब की स्थापना की गयी?
(A) तृतीय पंचवर्षीय
(B) प्रथम पंचवर्षीय
(C) द्वितीय पंचवर्षीय
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय
Ans- C
11. किस पंचवर्षीय योजना में 3 लौह इस्पात कारखाने स्थापित हुआ?
(A) तृतीय पंचवर्षीय
(B) प्रथम पंचवर्षीय
(C) दद्वितीय पंचवर्षीय
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय
Ans- C
12. भारत में हरित क्रांति की शुरुवात कब हुई?
(A) 1966
(B) 1962
(C) 1970
(D) 1972
Ans- A
13. गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय में दिया गया था?
(A) पाँचवीं पंचवर्षीय
(B) चतुर्थ पंचवर्षीय
(C) सातवीं पंचवर्षीय
(D) तृतीय पंचवर्षीय
Ans- A
14. किस पंचवर्षीय योजना का अभिगम पत्र डी. पी. धर ने तैयार किया था?
(A) तृतीय पंचवर्षीय
(B) पाँचवी पंचवर्षीय
(C) द्वितीय पंचवर्षीय
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय
Ans- B
15. किस पंचवर्षीय योजना को गॉडगिल योजना कहा जाता है?
(A) तृतीय पंचवर्षीय
(B) प्रथम पंचवर्षीय
(C) द्वितीय पंचवर्षीय
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय
Ans- D
Read more:
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।