SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: भारत के प्रमुख ‘लोक नृत्य’ से संबंधित ऐसे सवाल जो SSC CHSL परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!

MCQ on Folk Dance for SSC CHSL:  कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) की परीक्षा का आयोजन 24 मई से 10 जून तक किया जाएगा जिसमें  देशभर से लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे अभी तक की सभी shift का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है ऐसे में यदि आपका एग्जाम भी आने वाली Shift में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम भारत के प्रमुख ‘लोक नृत्य’ से संबंधित ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन सवालों का अध्ययन एक बार जरूर करें.

CHSL Tier 1 परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘लोक नृत्य’ से जुड़े इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें—Folk Dance Important MCQ for SSC CHSL Tier 1 Exam 2022

Q. नीचे दिए गए राज्यों में से किस राज्य के एक पारंपरिक लोक नृत्य का नाम ‘बयालता’ है?

(A) ओडिशा

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) कर्नाटक

उत्तर – D

Q.’झूलन’ एक पारंपरिक नृत्झ रूप है जो किस राज्य में लोकप्रिय है:

(A) राजस्थान

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) कर्नाटक

उत्तर – A

Q.’धनगर’ एक पारंपरिक नृत्य रूप है जो किस राज्य में लोकप्रिय है:

(A) राजस्थान

(B) गोवा

(C) तमिलनाडु

(D) कर्नाटक

उत्तर – B

Q.’कर्म’ नृत्य का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है

(A) झारखंड

(B) गोवा

(C) तमिलनाडु

(D) कर्नाटक

उत्तर – A

Q.’रऊफ’ निम्नलिखित में से किस राज्य से जुड़ा एक पारंपरिक लोक नृत्य है? 

(A) झारखंड

(B) गोवा

(C) जम्मू और कश्मीर 

(D) कर्नाटक

उत्तर – C

Q.’पोपिर’ किस राज्य से जुड़ा एक लोक नृत्य है?

(A) झारखंड 

(B) गोवा

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर -D

Q.’ओट्टमथुलाल’ नीचे दिए गए राज्यों में से किस राज्य का एक लोकप्रिय पारंपरिक नृत्य रूप है? 

(A) सिक्किम

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तमिलनाडु 

(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर – C

Q.’भाड पाथेर’ किस राज्य से जुड़ा एक लोक नृत्य है?

(A) मणिपुर

(B) जम्मू और कश्मीर

(C) मणिपुर

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर – B

Q.’हम्पी नृत्य’ किस राज्य से जुड़ा एक लोक नृत्य है?

(A) कर्नाटक

(B) जम्मू और कश्मीर

(C) मणिपुर

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर – A

Q.’स्वांग नृत्य’ का संबंध निम्नांकित राज्यों में से किस राज्य से है?

(A) कर्नाटक

(B) हरियाणा

(C) मणिपुर

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर – B

Read more:

SSC CHSL Tier-1 EXAM 2022: CHSL Tier-1 परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ से पूछे जाने वाले इन संभावित सवालों को एक नजर अवश्य पढ़े

SSC CGL/MTS/CHSL MCQ Test: परीक्षा में पूछे जा चुके है ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम’ से सम्बंधित ये सवाल, अभी पढ़ें

यहां हमने SSC CHSL परीक्षा के लिए ”लोक नृत्य” से सम्बंधित कुछ (MCQ on Folk Dance for SSC CHSLमहत्वपूर्ण सवाल शेयर किए. जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Leave a Comment