G7 Summit 2019
आज कि इस पोस्ट में हम आपके साथ G7 शिखर सम्मेलन 2019 (G7 Summit 2019 Important Questions) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर कर रहे हैं, जोकि परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है । फ्रांस ने 25 से 27 अगस्त 2019 को बिरिट्ज़ में G7 शिखर सम्मेलन 2019 की मेजबानी की। इसका आधिकारिक फोकस आय और लैंगिक असमानता से लड़ने एवं जैव विविधता की रक्षा पर था। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने भी कई मुद्दों पर एक वैश्विक नेता के रूप में यूरोप को बढ़ावा देने के लिए शिखर सम्मेलन का उपयोग किया।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस बार G7 शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के अलावा उन देशों को खास रूप से आमंत्रित किया था। जो वर्ल्ड पॉलिटिक्स में मजबूत दखल रखते हैं। इस बार भारत का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले था भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इस सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया ।
G7 Summit 2019 Important Questions (G7 सम्मिट 2019 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर)
प्रश्न1 G7 के 45 वे सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया गया था?
उत्तर- फ्रांस
इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है
- फ्रांस के राष्ट्रपति – एमैनुएल मैक्रोंन
- फ्रांस की राजधानी – पैरिस
- मुद्रा – यूरो
- संसद – नेशनल असेंबली
- G7 सम्मेलन आयोजन स्थल – बिआरित्ज (फ्रांस)
प्रश्न2 G7 शिखर सम्मेलन 2019 में चर्चा का मुख्य विषय था?
उत्तर- असमानता के खिलाफ लड़ाई
प्रश्न3 वर्ष 2018 के 44 वे “G7” शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया गया था?
उत्तर – कनाडा
प्रश्न4 किस वर्ष कनाडा ” G6″ सम्मेलन में शामिल हुआ था?
उत्तर- 1976 में
प्रश्न5 G7 मैं रूस कब शामिल हुआ?
उत्तर- 1998
प्रश्न6 G7 के सम्मेलन में मुख्य रूप से कौन-कौन हिस्सा लेते हैं?
उत्तर- G7 देशों के राष्ट्र प्रमुख, यूरोपियन कमीशन के अध्यक्ष, यूरोपियन काउंसलिंग के अध्यक्ष हिस्सा लेते हैं।
- G7 में शामिल देश – कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन
- यूरोपियन काउंसलिंग के अध्यक्ष – डोनल्ड टस्क
- यूरोपियन कमीशन के अध्यक्ष – ज्यां क्लॉड यंकर
प्रश्न7 किस देश के प्रधानमंत्री के लिए यह पहला G7 सम्मेलन था?
उत्तर- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
प्रश्न8 G7 सम्मेलन 2019 में भारत की तरफ से किस ने हिस्सा लिया?
उत्तर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
प्रश्न9 1975 में जी 6 की पहली बैठक कहां पर संपन्न हुई थी?
उत्तर- फ्रांस
प्रश्न10 45 वें G7 शिखर सम्मेलन का विषय क्या था?
उत्तर- Fighting Inequality
Read Also