UPSSSC PET General Awareness Questions 2022: 15 मई 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आवेदकों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ 37 लाख के करीब है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती हेतु छात्रों की स्किल का टेस्ट किया जाता है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना लिए हुए परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली इस परीक्षा में मेरिट लिस्ट हासिल करने के लिए अपनी पढ़ाई को एक अच्छे फोकस के साथ करनी चाहिए।
इसी संदर्भ में हमने इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित सामान्य जागरूकता (GA) से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल सांझा किए हैं, जिनकी मदद से अभ्यर्थी परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
सामान्य जागरूकता पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी— Question Based on General Awareness For UPSSSC PET Exam 2022
[1] 10 सितंबर, 2022 को किस राज्य में एक सैन्य स्टेशन और सड़क का नाम भारतीय सेना के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा गया?
(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) तमिलनाडु
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans- d
[2] सितंबर, 2022 में भारतीय सेना और वायुसेना ने किस राज्य में ‘गगन स्ट्राइक’ संयुक्त अभ्यास किया है?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) केरल
Ans- a
[3] प्रतिवर्ष विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 09 सितंबर
(b) 10 सितंबर
(c) 11 सितंबर
(d) 12 सितंबर
Ans- b
[4] हाल ही में किसने मिस अर्थ इंडिया 2022 का खिताब जीता है?
(a) सिनी शेट्टी
(b) पल्लवी सिंह
(c) वंशिका परमार
(d) निकिता सोकल
Ans- c
[5] हाल ही में किस देश ने भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को ‘मेरिटोरियस सर्विस मेडल’ से सम्मानित किया है?
(a) सिंगापुर
(b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) अमेरिका
Ans- a
[6] ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा –
(a) 15 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2022 तक
(b) 25 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2022 तक
(c) 17 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2022 तक
(d) 02 अक्टूबर से 17 अक्टूबर, 2022 तक
Ans- c
[7] हाल ही में द फ्रेजर इंस्टीट्यूट द्वारा जारी विश्व आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत को कौन-से स्थान पर रखा गया है?
(a) 89वें
(b) 71वें
(c) 75वें
(d) 91वें
Ans- a
[8] पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा कहाँ पर ‘राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर’ का निर्माण किया जा रहा है?
(a) पणजी
(b) लोथल
(c) कोच्चि
(d) चेन्नई
Ans- b
[9] पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा कहाँ पर ‘राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर’ का निर्माण किया जा
रहा है?
(a) पणजी
(b) लोथल
(c) कोच्चि
(d) चेन्नई
Ans- b
[10] हाल ही में किस देश ने भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को ‘मेरिटोरियस सर्विस मेडल’ से
सम्मानित किया है?
(a) सिंगापुर
(b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) अमेरिका
Ans- a
[11] हाल ही में किस भारतीय राज्य ने ‘छाता’ योजना (CHHATA) शुरू की है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- c
[12] प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 05 सितंबर
(b) 06 सितंबर
(c) 07 सितंबर
(d) 08 सितंबर
Ans- d
[13] सितंबर, 2022 में सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्ड्स ने कहाँ पर ‘इग्नाइटेड माइंड्स कार्यक्रम’ की शुरूआत की है?
(a) कारगिल
(b) शिमला
(c) श्रीनगर
(d) रानीखेत
Ans- a
[14] हाल ही में किसने 22वें दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता है?
(a) अभिजीत गुप्ता
(b) जयकुमार सामेद
(c) अरविंद चिताम्बरम
(d) आर. प्रागनानंद
Ans- c
[15] हाल ही में देश की पहली नेजल वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी है। यह किसके द्वारा विकसित है?
(a) सिप्ला
(b) भारत बायोटेक
(c) डॉ. रेड्डीज़ लेबोरेटरीज़
(d) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
Ans- b
[16] 08 सितंबर, 2022 को भारत और किस एक देश के बीच 2+2 मंत्री स्तरीय संवाद आयोजित किया जाएगा?
(a) रूस
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी
Ans- b
[17] हाल ही में किस राज्य में देश का पहला जैव-गांव (Bio-Village) स्थापित किया गया है?
(a) त्रिपुरा
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) ओडिशा
Ans- a
[18] भारत में पहली माउंटेन बाइसिकल विश्व कप प्रतियोगिता की मेजबानी कौन कर रहा है?
(a) जम्मू
(b) डलहौली
(c) शिमला
(d) लेह
Ans- d
[19] हाल ही में किस राज्य ने एक नई स्कूल स्वास्थ्य योजना ‘सेहत’ का शुभारंभ किया?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
Ans- d
[20] 06 सितंबर, 2022 को भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन किस देश की गृह मंत्री बनीं है?
(a) ब्रिटेन
(b) कनाडा
(c) स्पेन
(d) स्वीडन
Ans- a
[21] हाल ही में भारत के तीन शहरों को यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज में शामिल किए गए हैं। कौन-सा एक इसमें शामिल नहीं है?
(a) नीलांबुर
(b) त्रिशूर
(c) वारंगल
(d) जयपुर
Ans- d
[22] हाल ही में किस भारतीय राज्य ने ‘छाता’ योजना (CHHATA) शुरू की है?
(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- c
[23] 10 सितंबर, 2022 को जानी मानी शख्सियत बी. बी. लाल का निधन हो गया है। वे थे –
(a) गायक
(b) खिलाड़ी
(c) राजनेता
(d) पुरातत्वविद
Ans- d
Read more:
UPSSSC PET EXAM 2022: आगामी सीटेट परीक्षा के लिए संसमयिकी के संभावित प्रश्न, सवालों को अवश्य पढ़े
UPSSSC PET EXAM GK: PET 2022 में पूछे जाने वाले GK बेसिक लेवल के सवाल, इन्हें एक नजर जरूर पढ़ ले
इस आर्टिकल मे हमने सीटेट परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए संसमयिकी से जुड़े (UPSSSC PET General Awareness Questions 2022) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। सीटेट परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।