General Awareness for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15-16 अक्टूबर को आयोजित की जानी है जिसकी तैयारी राज्य के युवा लंबे समय से कर रहे हैं परीक्षा के आयोजन की तारीख नजदीक आते हुए देख अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके इस परीक्षा के संदर्भ में हम यहां सामान्य जागरूकता (GA) से पूछे जाने वाले सवालों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
सामान्य जागरूकता के इन सवालों से, जांचें! अपनी तैयारी का स्तर—question on general awareness for UPSSSC pET exam 2022
1. किस देश के साथ भारत का सील सीमा नहीं लगता है?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) म्यांमार
(d) अफगानिस्तान
Ans- b
2. वह राज्य कौन है जो पूर्वोत्तर के सात बहनों में छः (6) राज्यों के साथ सीमा साझा करता है?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
Ans- a
3. पाकिस्तान की किस भारतीय राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश के साथ सबसे लम्बी सीमा है?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) जम्मू और कश्मीर
Ans- c
4. बांग्लादेश की सीमा किस भारतीय राज्य के साथ नहीं लगा है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
Ans- c
5. भारत के उत्तर में कौन-कौन पड़ोसी देश है?
(a) चीन, नेपाल और पाकिस्तान
(b) पाकिस्तान, नेपाल और भूटान
(c) चीन, नेपाल और भूटान
(d) नेपाल, भूटान और चीन
Ans- c
6. बांग्लादेश का राष्ट्रीय फूल कौन सा है?
(a) चमेली
(b) कमल
(c) वाटर लिली
(d) ट्यूलिप
Ans- c
7. चीन के साथ कितने राज्य अपनी सीमा साझा करते हैं?
(a) पांच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
Ans- a
8. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यांमार और बांग्लादेश के साथ लगती है?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) त्रिपुरा
(d) नागालैंड
Ans- b
9. भारत में कितने राज्यों की तटरेखा है ?
(a) सात
(b) आठ
(c) नौ
(d) दस
Ans- c
10. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा भूटान से नहीं लगती है?
(a) अरूणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) बिहार
Ans- d
11. कौन सी रेखा पाकिस्तान और अफगानिस्तान को अलग करती है?
(a) मैकमोहन लाइन
(b) डूरंड लाइन
(c) सीमांत रेखा
(d) रैडक्लिफ लाइन
Ans- b
12. काचिन पहाड़ियाँ भारत और निम्नलिखित में से किस पड़ोसी देश के बीच एक सीमा बनाती हैं?
(a) भूटान
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) चीन
Ans- b
13. बांग्लादेश किस भारतीय राज्य के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) झारखंड
(d) मेघालय
Ans- c
14. मैकमोहन लाइन किस वर्ष लागू की गई थी ?
(a) 1904
(b) 1914
(c) 1924
(d) 1934
Ans- b
15. “थंडर ड्रेगन” की भूमि के नाम से निम्न में से किस देश को जाना जाता है?
(a) जापान
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
Ans- b
Read more:
इस आर्टिकल मे हमने UP PET परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थीयो के लिए ‘सामान्य जागरूकता’ से जुड़े (General Awareness for UPSSSC PET Exam) महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किये है। PET परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हो। Join link पर क्लिक कर जॉइन करे।