MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा में विज्ञान के अंतर्गत ‘प्रकाश’ के टॉपिक से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, यहां पर यह संभावित प्रश्न

Spread the love

MP Patwari Science MCQ Based on Light: मध्य प्रदेश में 15 मार्च से पटवारी चयन परीक्षा के आयोजन का क्रम प्रारंभ हो चुका है पहले दिन की दोनों शिफ्ट में सफलतापूर्वक आयोजित की गई. जिसमें शामिल अभ्यर्थियों की फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल इजी से मॉडरेट बताया गया. परीक्षा में सभी विषयों से बेहद बेसिक लेवल के सवाल पूछे जा रहे हैं इसके साथ ही कुछ कठिन सवालों को भी शामिल किया गया. ऐसे में अभ्यर्थियों को अपने रिवीजन पर फोकस बनाए रखना आवश्यक है यहां हम सामान्य विज्ञान के अंतर्गत प्रकाश से पूछे जाने वाले प्रश्नों (MP Patwari Science MCQ Based on Light) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

सामान्य ज्ञान के हमेशा पूछे जाने वाले बेहद बेसिक लेवल के सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले—MP Patwari Exam general science question based on light

Q. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होगी?

Speed of light will be minimum in which medium?

(a) कांच / Glass

(b) निर्वात / Vacumm

(c) जल / Water

(d) वायु / Air

Ans a

Q. पूर्ण आतंरिक परावर्तन होता है तब प्रकाश जाता है?

When total internal reflection occurs, light goes out

(a) हीरे से काँच में / Diamond to glass

(b) जल से काँच में / Water to glass

(c) वायु से जल / Air to water

(d) वायु से काँच में / Air to glass

Ans a

Q. तंतु प्रकाशिकी संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है? How the signal flows in fiber optics communication

(a) प्रकाश तरंग / Light wave

(b) रेडियो तरंग / Radio wave

(c) सूक्ष्म तरंग / Micro wave

(d) विद्युत तरंग / Electrical wave

Ans a

Q. सबसे कम ‘वेव लेंथ’ (तरंग दैर्ध्य) वाला प्रकाश होता है।

The light with the shortest wave length is.

(a) लाल / Red

(b) पीला / Yellow

(c) नीला / Blue

(d) बैंगनी / Violet

Ans d

Q. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके

The color of the light is determined, by it’s ?

(a) आयाम से / Amplitude

(b) तरंग दैर्ध्य से / Wave length

(c) तीव्रता से / Intensity

(d) वेग से / Velocity

Ans b

Q. निम्न में से किस रंग का सबसे लम्बा तरंग धैर्य है?/ Which of the following colors has the longest wavelength?

(a) हरा / Green

(b) पीला / Yellow

(c) नीला / Blue

(d) लाल / Red

Ans d

Q. मृगमरीचिका का कारण है ?/ The reason for Mirage is

(a) प्रकाश का व्यतिकरण / Interference of light

(b) प्रकाश का विवर्तन / Scattering of light

(c) प्रकाश का ध्रुवण / Polirzation of light

(d) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन / Total internal reflection of light

Ans d

Q. मरीजों के पेट के अन्दर का परीक्षण करने हेतु डॉक्टरों द्वारा प्रयुक्त “एण्डोस्कोप” निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर कार्य करता है?/ Endoscope” used by doctors to test the stomach of a patient works on which of the following principles?

(a) प्रकाश पर कार्य करता है / Works on light

(b) प्रकाश का प्रकीर्णन / Scattering light

(c) प्रकाश का अपवर्तन / Light refraction

(d) प्रकाश का सकल आंतरिक परावर्तन / Total internal reflect light

Ans d

Q. आकाश नीला दिखाई देता है, प्रकाश के

The sky appears blue, due to :

(a) विवर्तन के कारण / Diffraction of light

(b) परावर्तन के कारण / Due to reflection of light

(c) अपवर्तन के कारण / Due to refraction of light

(d) प्रकीर्णन के कारण / Due to scattering of light

Ans d

Q. निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जाता है?

Myopia is corrected by?

(a) उत्तल लेंस प्रयुक्त करके / Using a convex lens 

(b) अवतल लेंस प्रयुक्त करके / Using a concave lens 

(c) समतल – अवतल लेंस प्रयुक्त करके / Using a plane-concave lens

(d) समतल काँच प्रयुक्त करके / Using plane glass

Ans b

Q. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति-

Speed of light with increase in the temperature of the medium-

(a) बढ़ती है / Increases

(b) घटती है / Decreases

(c) वैसी ही रहती है / Remains the same

(d) सहसा गिर जाती है / Usually falls

Ans a

Q. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है?

Due to which property a stick dipped in a vessel full of water appears to be bent?

(a) परावर्तन / Reflection

(b) न्यूटन का गति नियम / Newton’s law of motion

(c) अपवर्तन / Refraction

(d) उत्प्लावन / Buoyancy

Ans c

Q. इन्द्रधनुष…….के कारण होता है।

Rainbow is caused by

(a) परावर्तन / Reflection

(b) अपवर्तन / Refraction

(c) प्रकीर्णन / Scattering

(d) परावर्तन एवं अपवर्तन / Reflection and Refraction

Ans d

Q. श्वेत प्रकाश का उसके घटक रंगों में विभक्त होना कहलाता है?

The splitting of white light in to its component colours is called

(a) विक्षेपण / dispersion

(b) अपवर्तन / refraction

(c) फैलाव / scattering

(d) टिडल प्रभाव / Tyndall effect

Ans a

Q. प्रकाश तंतु (Optical Fibre) जिस सिद्धान्त पर काम करता है, वह है? / The principle on which the optic fiber works

(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन / Total internal reflection

(b) अपवर्तन / Refraction

(c) प्रकीर्णन / Dispersion

(d) व्यतिकरण / Interference

Ans a

Read More:

MP Patwari Exam Analysis [15 March 2023]: जाने! कैसा रहा आज का पेपर, परीक्षा के बाद क्या बोले परीक्षार्थी?

MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश करंट अफेयर के इन रोचक सवालों को हल कर, जाने! पटवारी भर्ती परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment