UP PET EXAM 2022: यूपीएसएसएससी PET परीक्षा में भारत के भूगोल से पूछे जाने वाले कुछ अजब-गजब से सवाल, यहां देखें

UPSSSC PET Geography Questions: यूपीएसएसएससी के द्वारा वर्ष 2021 से शुरू की गई उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UP PET 2022) में शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन पहले 18 सितंबर को किया जाना था किंतु यूपीएससी के द्वारा इसमें बदलाव करके 15 और 16 अक्टूबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी जैसा कि आप जानते हैं उत्तर प्रदेश की बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली इस परीक्षा में लाखों युवा जो सरकारी विभाग में नौकरी पाने के लिए शामिल होंगे यदि आप भी इस (UPSSSC PET Geography Questions) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हां भारत की भूगोल से ऐसे सवाल करने जा रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.

भूगोल के ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में आपके अंक बढ़ाएंगे, अभी पढ़ें—Geography practice question for UPSSSC PET Exam 2022

1. भारत के निम्नांकित राज्यों में से किसके तीन तरफ अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं है –

(a) नागालैण्ड

(b) मेघालय

(c) त्रिपुरा 

(d) असम

Ans- c

2. भारत के किस प्रदेश की सीमाएं तीन देशों क्रमश: नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती है

(a) अरूणाचल प्रदेश

(b) मेघालय 

(c) मणिपुर

(d) सिक्किम

Ans- d

3. किसके द्वारा भारत श्रीलंका से अलग होता है –

(a) स्वेज नहर 

(b) पाक जलडमरूमध्य

(c) खम्भात की खाड़ी 

(d) कच्छ की खाड़ी

Ans- b

4. निम्न में किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नही मिलती है

(a) मेघालय

(b) त्रिपुरा 

(c) मिजोरम

(d) मणिपुर

Ans- d 

5. कौन से भारतीय राज्य की अधिकतम सीमा म्यांमार से स्पर्श करती है

(a) मणिपुर

(b) अरूणाचल प्रदेश 

(c) मिजोरम

(d) नगालैण्ड

Ans- b 

6. भारत का वह कौन-सा स्थान है जहाँ बंगाल की खाड़ी, अरब सागर तथा हिन्द महासागर मिलते है –

(a) कन्याकुमारी

(b) इंदिरा प्वाइंट

(c) नागरकोइल 

(d) रामेश्वरम

Ans- a

7. भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म, सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करता है-

(a) असम और पंजाब

(b) अरूणाचल प्रदेश और राजस्थान

(c) असम और गुजरात 

(d) अरुणाचल प्रदेश और गुजरात

Ans- d

8. भारत का दक्षिणतम बिंदु कहाँ है

(a) कन्याकुमारी

(b) बड़ा निकोबार 

(c) लक्षद्वीप

(d) मद्रास

Ans- b

9. भारत में कुल राज्यों की संख्या है –

(a) 29 

(b) 28

(c) 35 

(d) 36

Ans- b 

10. निम्नलिखित देशांतरों में कौन-सा भारत की ‘प्रामाणिक मध्याह रेखा’ कहलाता है

(a) 85°30′ पूर्वी

(b) 8630′ पूर्वी 

(c) 81°30′ पूर्वी 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- d

11. जून माह में निम्न स्थानों में से कहाँ पर दिन की अवधि अधिकतम होगी।

(a) हैदराबाद 

(b) चेन्नई

(c) भोपाल

(d) दिल्ली 

 Ans- d 

12. भारत का एक राज्य, जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है –

(a) बिहार

(b) झारखण्ड 

(c) गोवा

(d) अरुणाचल प्रदेश

Ans- b

13. भारत विस्तृत है –

(a) 37°17’53” उ. तथा 8°6’25” द. के बीच

(b) 39°17’53” उ. तथा 8°4’28” द. के बीच

(c) 68°17’25” उ. तथा 29°4’28” द. के बीच

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- d 

14. निम्नलिखित जोड़ो में से कौन सा जोड़ा सही है –

(a) भारत का कुल क्षेत्रफल 3.82 मिलियन वर्ग किलोमीटर

(b) भारत के दक्षिण में हिमालय है

(c) भारत में राज्यों की संख्या 28 है 

(d) गंगा नदी अरब सागर में गिरती है

Ans- c

15. भारत की स्थिति है –

(a) दक्षिण-पश्चिम गोलार्द्ध में

(b) दक्षिण-पूर्वी गोलार्द्ध में 

(c) उत्तर-पश्चिम गोलार्द्ध में

(d) उत्तर-पूर्वी गोलार्द्ध में

Ans- d 

Read More:

UPSSSC PET 2022 Geography: भारत के भूगोल से जुड़े यह सवाल दिलाएंगे, अक्टूबर में होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर अंक

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक, परीक्षा में पूछे जाएंगे जनरल  अवेयरनेस से 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment