Mountain of India Important MCQ for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन का समय अब बेहद करीब आ चुका है जिस की तैयारी कर रहे लाखों युवा अपनी पढ़ाई पर फोकस करने में व्यस्त हैं बता दी कि 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत पिछले वर्ष से की गई है प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में भारत के भूगोल से पूछे जाएंगे कई सवाल ऐसे ही कुछ सवाल (Mountain of India Important MCQ for UP PET Exam) हम आज इस आर्टिकल में आपके लिए लेकर आए हैं, जो भारत के प्रमुख पर्वत शिखर पर आधारित हैं इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ ले.
15 और 16 अक्टूबर को होने वाली PET परीक्षा में पूछे जाएंगे, भारत के भूगोल के यह सवाल, एक बार जरूर पढ़े—Geography mountain of India MCQ for UP PET Exam 2022
1. निम्नलिखित समूहों में कौन-सा पूर्व से पश्चिम की ओर पर्वत शिखरों का सही क्रम है?
(a) एवरेस्ट, कंचनजंगा, अन्नपूर्णा, धौलागिरि
(b) कंचनजंगा, एवरेस्ट, अन्नपूर्णा, धौलागिरि
(c) कंजनजंगा, धौलागिरि, अन्नपूर्णा, एवरेस्ट
(d) एवरेस्ट, कंचनजंगा, धौलागिरि, अन्नपूर्णा
Ans- b
2. पीर पंजाल श्रेणी पाई जाती है –
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) पंजाब में
(d) उत्तराखंड में
Ans- b
3. हिमाचल का पवर्त पदीय प्रदेश है –
(a) ट्रांस हिमालय
(b) शिवालिक
(c) वृहत हिमालय
(d) अरावली
Ans- b
4. लघु हिमालय स्थित है –
(a) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय
(b) शिवालिक और महान हिमालय
(c) ट्रांस हिमालय और शिवालिक
(d) शिवालिक और बाह्य हिमालय
Ans- b
5. कुल्लू घाटी कौन-सी पर्वतश्रेणियों के मध्य स्थित है?
(a) धौलाधर तथा पीरपंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक
Ans- a
6. हिमालय की ऊँची चोटी ‘कंचनजंगा’ कहाँ स्थित है?
(a) कश्मीर
(b) नेपाल
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
Ans- c
7. किन दो पर्वत श्रेणियों के मध्य कश्मीर घाटी स्थित है?
(a) लद्दाख व जास्कर
(b) वृहद् हिमालय व पीर पंजाल
(c) वृहद् हिमालय व जास्कर
(d) काराकोरम व लद्दाख
Ans- b
8. हिमालय पर्वत श्रेणियाँ निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
(a) उत्तराखण्ड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
Ans- b
9. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन-सा है?
(a) हिमालय
(b) विन्ध्याचल
(c) अरावली
(d) नीलगिरि
Ans- c
10. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में ‘शीत मरुस्थल’ की सही अवस्थिति को अभिव्यक्त करता है –
(a) काराकोरम श्रेणी के उत्तर-पूर्व
(b) पीरपंजाल के पश्चिम
(c) शिवालिक श्रेणी के दक्षिण
(d) अरावली श्रेणी के पश्चिम
Ans- a
11. नन्दा देवी शिखर स्थित है –
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) सिक्किम
Ans- b
12. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वतश्रेणी महाराष्ट्र में स्थित नहीं है?
(a) बालाघाट श्रेणी
(b) हरिश्चन्द्र श्रेणी
(c) माण्डव पहाड़ियाँ
(d) सतमाला पहाड़याँ
Ans- c
13. धूपगढ़ चोटी स्थित है –
(a) सतपुड़ा रेंज में
(b) मैकाल रेंज में
(c) विंध्यन रेंज में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
14. निम्नलिखित में से कौन-से पहाड़ /श्रेणियाँ नर्मदा और ताप्ती नदियों के बीच स्थित है?
(a) विन्ध्य पर्वत
(b) सतपुड़ा श्रेणियाँ
(c) राजमहल पहाड़ियाँ
(d) अरावली पहाड़ियाँ
Ans- b
15. निम्नलिखित पहाड़ियों का दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए सही क्रम है –
1. सतमाला पहाड़ियाँ
2. कैमूर पहाड़ियाँ
3. पीरपंजाल श्रेणी
4. नागा पहाड़ियाँ
कूट –
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 3, 2, 1
Ans- b
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भूगोल से जुड़े कुछ (Mountain of India Important MCQ for UP PET Exam) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है, परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।