UPSSSC PET 2022 GK/GS MCQ: यूपी के सरकारी विभागों में नौकरी के लिए PET क्वालिफ़ाई करना ज़रूरी, GK/GS के ये सवाल दिलाएँगे परीक्षा में सफलता

UPSSSC PET 2022 GK MCQ: उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी PET एग्जाम 2022 के लिए अब तक तक़रीबन 40 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त ग्रुप सी लेवल के पदों पर भर्ती PET परीक्षा के ज़रिए की जानी है, दरसल पीईटी स्कोर के आधार पर विभिन्न भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यदि आप भी UPSSSC PET परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकरी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

इस बार UP PET परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट आपके लिए लेकर आ रहे हैं आज के इस आर्टिकल में ‘सामान्य ज्ञान’ GK/GS से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास परीक्षा से पूर्व आपको जरूर करना चाहिए.

सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—GK/GS Expected Question Answer for UPSSSC PET Exam 2022

प्रश्न-1. लोक निर्माण विभाग की स्थापना किस गवर्नर जनरल ने की?/ Which Governor General established the Public Works Department?

(A) लॉर्ड डलहौजी/Lord Dalhousie

(B) लॉर्ड बेंटिक/Lord Bentinck

(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस/Lord Cornwallis

(D) वारेन हेस्टिंग्ज़/Warren Hastings

उत्तर- A 

प्रश्न-2. ‘ए बंच ऑफ ओल्ड लेटर्स’ के लेखक कौन है?/Who is the author of ‘A Bunch of Old Letters’? 

(A) आचार्य नरेंद्र देव/Acharya Narendra Dev

(B) एन जी रंगा/NG Ranga

(C) जवाहरलाल नेहरू/Jawaharlal Nehru

(D) सरोजिनी नायडु/Sarojini Naidu

उत्तर- C

प्रश्न3.मानव शरीर में लाल रक्त कण के उत्पादन के लिए क्या आवश्यक है?/What is necessary for the production of red blood cells in the human body?

(A) केवल आर्सेनिक और जस्ता/only arsenic and zinc

(B) केवल लोहा और जस्ता/iron and zinc only

(C) केवल आर्सेनिक और लोहा/only arsenic and iron

(D) आर्सेनिक, लोहा, सीसा और जस्ता/Arsenic, iron, lead and zinc

उत्तर- B

प्रश्न-4.सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत कब हुई?/When did the Civil Disobedience Movement start?

(A) 1930

(B) 1932 

(C) 1933 में

(D) 1935

उत्तर- A

प्रश्न5 लाला लाजपत राय के राजनीतिक गुरु कौन थे?/Who was the political guru of Lala Lajpat Rai?

(A) गैरीबोल्डी/Gariboldi

(B) मैजिनी/Mazzini

(C) विवेकानंद/Vivekananda

(D) दादा भाइ नैरोज़ी/Dadabhai Naorozhi

उत्तर- B

प्रश्न-6 वैयक्तिक सत्याग्रह किसने शुरू किया?/Who started the Individual Satyagraha?

(A) विनोबा भावे/Vinoba Bhave

(B) जवाहर लाल नेहरू/Jawaharlal Nehru

(C) सरदार पटेल/Sardar Patel

(D) शौकत अली/Shaukat Ali

उत्तर- A

प्रश्न-7 कौन सी सब्जी में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है?/Which vegetable has the most protein ?

(A) पालक/spinach

(B) चुकंदर/Beet

(C) बंदगोभी/Cabbage

(D) ब्रोकली/Broccoli

उत्तर- A

प्रश्न-8 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?/Who presided over the Calcutta Congress session in 1906?

(A) बाल गंगाधर तिलक/Bal Gangadhar Tilak

(B) गोपालकृष्ण गोखले/Gopalkrishna, Gokhale

(C) अरबिन्द घोष/Aurobindo Ghosh

(D) दादाभाई नौरोजी/Dadabhai Naoroji

उत्तर- D

प्रश्न9 प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब और कहां हुआ था?/When and where was the first Round Table Conference held?

(A) 7 सितम्बर, 1931/7th September, 1931

(B) 12 सितम्बर, 1930/12th September, 1930

(C) 17 नवम्बर 1932/17 November 1932

(D) 24 दिसम्बर 1932/24 December 1932 

उत्तर- B

प्रश्न10 स्वामीनाथन आयोग कब बना था?/When was the Swaminathan Commission formed?

(A) अक्टूबर 1903 में/October 1903

(B) नवंबर 2004 में/in November 2004

(C) अक्टूबर 1909 में/October 1909

(D) जनवरी 2005 में/in January 2005

उत्तर- B

प्रश्न-11 भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को फांसी कब दी गई?/When were Bhagat Singh Rajguru and Sukhdev hanged?

(A) 23 मार्च, 1931 /March 23, 1931

(B) 23 मार्च, 1932/March 23, 1932 

(C) 23 मार्च, 1933/March 23, 1933

(D) 23 मार्च, 1934/March 23 1934

उत्तर- A

प्रश्न12 अलकनंदा और भागीरथी नदी का संगम) कौन सा है?/Which is the confluence of river Alaknanda and Bhagirathi?

(A) विष्णुप्रयाग/Vishnuprayag

(B) देवप्रयाग/Devprayag

(C) कर्णप्रयाग/Kamnprayag

(D) नंदप्रयाग/Nandprayag

उत्तर- B

प्रश्न-13 कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसने की थी?/Who presided over the Cabinet Mission ?

(A) लार्ड ऐटली/Lord Atlee

(B) स्ट्रेफोर्ड क्रिप्स/Strafford Cripps

(C) क्लेमेंट ऐटली /Clement Attlee

(D) पैथिक लॉरेंस/Pethick Lawrence

उत्तर- D

प्रश्न-14 पेंच राष्ट्रीय उद्यान किन दो जिलों में स्थित है?/ In which two districts is the Pench National Park located?

(A) सिवनी और छिंदवाड़ा /Seoni and Chhindwara

(B) सिवनी और खरगोन/Seoni and Khargone 

(C) इन्दौर और झाबुआ/Indore and Jhabua

(D) खंडवा और छिंदवाड़ा/Khandwa and Chhindwara

उत्तर- A

प्रश्न-15 डफला व मिरी पहाड़ियां कहां स्थित है?/Where are the Dafla and Miri hills located?

(A) नागालैंड में/Nagaland

(B) मणिपुर में/Manipur

(C) असम में/Assam

(D) अरुणाचल प्रदेश में/Arunachal Pradesh

उत्तर- D

Read more:

UPSSSC PET EXAM 2022: नदियों से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में अपने 1 से 2 नंबर, पक्के करें

Leave a Comment