SSC CGL 2022 GK/GS: सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करें, आने वाली कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा की, बेहतर तैयारी

SSC CGL 2022 GK Important Question: कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल tier-1 परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है, यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। बता दें इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र के विभिन्न सरकारी विभागों में लेवल वी व सी पदों पर स्नातकों की नियुक्ति की जाएगी, परीक्षा के तहत लगभग 20000 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। बता दें इसी वर्ष के अंतिम माह दिसंबर माह मे टियर 1 परीक्षा  आयोजित की जाएगी जिसमें अभ्यर्थियों से 200 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए अभ्यर्थियों के पास 60 मिनट का समय रहेगा।

अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आर्टिकल में परीक्षा के पैटर्न के अनुसार जीके जीएस से संबंधित सवाल (SSC CGL 2022 GK Important Question) शेयर किए हैं  जिनकी दिसंबर में होने वाली  टियर 1 परीक्षा मे  पूछे जाने की संभावना है। अतः अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व में दिए गए इन सवालों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए।

एसएससी सीजीएल परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के बेहद महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें—GK/GS important question for SSC CGL exam 2022

1. On the occasion of Shree Shree Harichand Thakur’s 211th birth anniversary, PM Modi will address Matua Dharma Maha Mela 2022 in which state / श्री श्री हरिचंद ठाकुर की 211वीं जयंती के अवसर पर पीएम मोदी किस राज्य में मटुआ धर्म महा मेला 2022 को संबोधित करेंगे?

(a) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश 

(b) West Bengal / पश्चिम बंगाल 

(c) Odisha / ओडिशा

(d) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश

Ans- b 

2. In March 2022, the government has given in-principle approval for setting up how many Greenfield Airports? 

मार्च 2022 में, सरकार ने कितने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है?

(a) 20 

(b) 21

(c) 22 

(d) 23

Ans- b 

3. Which city has become India’s first city to get a road made of steel waste / स्टील कचरे से सड़क बनाने वाला भारत का पहला शहर कौन सा शहर बन गया है?

(a) Surat / सूरत

(b) Hyderabad / हैदराबाद

(c) Lucknow / लखनऊ 

(d) Bengaluru / बेंगलुरु

Ans- a 

4. In March 2022, In which tiger reserve did a massive fire has broken out in India / मार्च 2022 में, भारत में किस टाइगर रिजर्व में भीषण आग लगी है?

(a) Kamlang Tiger Reserve / कमलांग टाइगर रिजर्व

(b) Sariska Tiger Reserve / सरिस्का टाइगर रिजर्व 

(c) Bandipur Tiger Reserve / बांदीपुर टाइगर रिजर्व

(d) Kanha Tiger Reserve  / कान्हा टाइगर रिजर्व

Ans- b 

5. Which state has become the first corona-free state in the country / कौन सा राज्य देश का पहला कोरोना मुक्त राज्य बन गया है?

(a) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश 

(b) Tamil Nadu  / तमिलनाडु

(c) West Bengal / पश्चिम बंगाल

(d) Arunachal Pradesh / अरुणाचल प्रदेश

Ans- d

6. Which company has launched the ‘Founders Hub Platform’ in India /किस कंपनी ने भारत में फाउंडर्स हब प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया है?

(a) Microsoft / माइक्रोसॉफ्ट

(b) Apple / एप्पल 

(c) Meta / मेटा

(d) Intel / इंटेल

Ans- a

7. A museum of all former Prime Ministers, Pradhan Mantri Sangrahalaya (the Museum of Prime Ministers), has been built at which state/UT / सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का एक संग्रहालय, प्रधान मंत्री संग्रहालय (प्रधानमंत्रियों का संग्रहालय), किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में बनाया गया है?

(a) Gujarat / गुजरात 

(b) Tamil Nadu / तमिलनाडु

(c) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश

(d) Delhi  / दिल्ली

Ans- d

8. In which states the government has decided to reduce the disturbed areas under AFSPA with effect from 01 April 2022 / सरकार ने किन राज्यों में अफस्पा के तहत अशांत क्षेत्रों को 01 अप्रैल 2022 से कम करने का निर्णय लिया है।

(a) Nagaland / नागालैंड 

(b) Assam / असम

(c) Manipur / मणिपुर

(d) All Of The Above / उपरोक्त सभी

Ans- d 

9. India’s first rapid rail for the ———– corridor was unveiled in March 2022 / ————–  कॉरिडोर के लिए भारत की पहली रैपिड रेल का मार्च 2022 में अनावरण किया गया था।

(a) Delhi to Meerut / दिल्ली से मेरठ

(b) Delhi to Varanasi ./ दिल्ली से वाराणसी

(c) Varanasi to Meerut / वाराणसी से मेरठ

(d) Meerut to Jammu / मेरठ से जम्मू

Ans- a

10. Which has become the first Indian NGO in the field of environmental protection to launch Blockchain, on 01 April 2022 / 1 अप्रैल 2022 को, ब्लॉकचेन लॉन्च करने वाला पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पहला भारतीय एनजीओ कौन बन गया है? 

(a) Smile Foundation / मुस्कान फाउंडेशन

(b) Care India / केयर इंडिया

(c) Sankalp Taru Foundation / संकल्प तारू फाउंडेशन 

(d) Childline India Foundation / चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन

Ans- c 

11. Which state’s ‘Shri Veerabhadra Swamy Temple’ has been included in the provisional list of UNESCO World Heritage / किस राज्य के ‘श्री वीरभद्र स्वामी मंदिर को यूनेस्को की विश्व धरोहर की अनंतिम सूची में शामिल किया गया है।

(a) Maharashtra / महाराष्ट्र 

(b) Tamil Nadu / तमिलनाडु

(c) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश 

(d) Karnataka / कर्नाटक

Ans- c 

12. Which railway zone has completed 100 percent electrification recently? / हाल ही में किस रेलवे जोन ने 100 प्रतिशत विदयुतीकरण पूरा कर लिया है?

(a) Central Railway / मध्य रेलवे 

(b) Konkan Railway / कोंकण रेलवे

(c) Northern Railway / उत्तर रेलवे 

(d) Eastern Railway / पूर्वी रेलवे

Ans- b

13. What is the name of the portal that has been launched by the Union Ministry of Culture to watch the temple rituals live / उस पोर्टल का नाम क्या है जिसे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा मंदिर के अनुष्ठानों को लाइव देखने के लिए लॉन्च किया गया है?

(a) Temple 180 / मंदिर 180

(b) Temple Run / मंदिर रन

(c) Temple 120 / मंदिर 120

(d) Temple 360 / मंदिर 360

Ans- d 

14. President Ram Nath Kovind named which species of flower “Maitree” on his visit to the Netherlands/ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नीदरलैंड की अपनी यात्रा पर किस प्रजाति के फूल का नाम मंत्री रखा? 

(a) Tulip / ट्यूलिप

(b) Lily / लिली 

(c) Daffodils /डेफोडील्स 

(d) Iris / आईरिस

Ans- a 

15. Who launched the awareness mascot ‘Prakriti’ and the Green Initiative for plastic management / प्लास्टिक प्रबंधन के लिए जागरूकता शुभंकर ‘प्रकृति’ और हरित पहल का शुभारंभ किसने किया?

(a) Anurag Thakur / अनुराग ठाकुर 

(b) Ashwini Vaishnav / अश्विनी वैष्णव

(c) Narendra Singh Tomar / नरेंद्र सिंह तोमर

(d) Bhupendra Yadav / भूपेंद्र यादव

Ans- d 

Read more:

SSC CGL Last Date Reminder: SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल के 20 हज़ार पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नज़दीक, जल्द भरें फॉर्म

Sarkari Naukri: मोदी सरकार का बड़ा कदम, अब मिशन मोड में होगी भर्ती, PM दें दिया आदेश, सभी विभागों तथा मंत्रालयों के रिक्त पदों पर जल्द हो नियुक्ति 

Leave a Comment