SSC MTS EXAM 2022 GS/GK MCQ: परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ पर आधारित इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

GK/GS Mock Test for SSC MTS Exam: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती (MTS) परीक्षा और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 5 जुलाई से परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें लाखों अभ्यर्थी सरकारी विभाग में नौकरी पाने की चाह लिए शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज के इस लेख में भी हम आपके लिए सामान्य ज्ञान पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करें एसएससी MTS परीक्षा की, पक्की तैयारी—GK/GS Mock Test for SSC MTS Exam 2022

Q. उस रोजगार की स्थिति को क्या कहते हैं, जिसमें कृषि श्रमिकों की उत्पादकता शून्य होती है?/What is the employment situation in which the productivity of agricultural labor is zero?

(a) ढांचागत बेरोजगारी/structural unemployment

(b) मौसमी बेरोजगारी/Seasonal unemployment

(c) चक्रीय बेरोजगारी/Cyclical unemployment

(d) प्रच्छन्न बेरोजगारी/disguised unemployment

Ans.d

Q. भारत के निम्न संग्रहालयों में किसका स्थान गलत ढंग से अंकित है?

(a) राष्ट्रीय रेल संग्रहालय -नई दिल्ली/National Rail Museum – New Delhi

(b) वस्त्रों का कैलिको संग्रहालय – मुंबई/Calico Museum of Textiles – Mumbai

(c) सालारजंग संग्रहालय -हैदराबाद/Salarjung Museum – Hyderabad

(d) नेपियर संग्रहालय – तिरुवनंतपुरम/Napier Museum.  – Thiruvananthapurar

Ans.b

Q. भारत में शहीद उधम सिंह की 120वीं जयंती कब मनाई गई?

(a) 26 नवंबर, 2019

(b) 26 सितंबर, 2019

(c) 26 दिसंबर, 2019

(d) 26 अक्टूबर, 2019

Ans.c

Q. शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार बन गया/ Right to Education became a Fundamental Right

(a) 15 मार्च, 2010 को/on 15th March, 2010

(b) 1 अप्रैल, 2010 को कर/Tax as on 1st April, 2010

(c) 17 जुलाई, 2010 को/July 17, 2010

(d) 10 अक्टूबर, 2010 को/10th October, 2010.

Ans.b

Q. भारत और पाकिस्तान के बीच रेल सेवा ‘थार एक्सप्रेस’ भारत में कहां से शुरू होती है?5. Where in India does the ‘Thar Express’ train service between India and Pakistan start?

(a) जैसलमेर/Jaisalmer

(b) जोधपुर/Jodhpur

(c) बीकानेर/Bikaner

(d) बाड़मेर/Barmer

Ans.b

Q. निम्नलिखित में से किस गोलमेज सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय के प्रतिनिधि के रूप में गाँधी जी ने प्रथम बार भाग लिया था?/In which of the following Round Table Conference did Gandhiji participate for the first time as a representative of the Indian National Congress?

(A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन/First Round Table Conference

(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन/Second Round Table Conference

(C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन/Third Round Takla Canforane

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ None

Ans.B

Q. चौरी-चौरा कांड की वास्तविक तिथि क्या थी?/What was the actual date of Chauri-Chaura incident?

(A) 5 फरवरी, 1922

(B) 4 फरवरी, 1922

(C) 2 फरवरी, 1922

(D) 6 फरवरी, 1922

Ans. A

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?/When was the Indian National Congress established?

(A) वर्ष 1885 में

(B) वर्ष 1886 में

(c) वर्ष 1887 में

(D) वर्ष 1888 में

Ans. A

Q. ब्लैक होल (Black Hole) घटना का विवरण हमें एक अंग्रेज से प्राप्त होता है, वह कौन था?/We get the details of the Black Hole phenomenon from an Englishman, who was he?

(A) विलियम हैमिल्टन

(B) जॉन सरमेन

(C) हॉलवेल

(D) स्टीफेन्सन

Ans. C

Q. दिल्ली का प्रथम वैधानिक सुल्तान कौन था?/Who was the first legal sultan of Delhi ?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक/Qutubuddin Aibak

(B) इल्तुतमिश/Iltutmish

(C) रजिया/Razia

(D) बलबन/Balban

Ans. B

Q. चन्द्रगुप्त मौर्य के पश्चात् सिंहासन पर कौन बैठा था?/Who was sitting on the throne after Chandragupta Maurya?

(A) बिम्बिसार/Bimbisara

(B) अशोक/Ashok

(C) बिंदुसार/Bindusara

(D) विष्णु गुप्त/Vishnu Gupta

Ans. C

Q. किसी क्षेत्र में जनसंख्या का घनत्व किसकी संख्या से मापा जाता है/The density of population in an area is measured by the number of?

(A) लोगों की/people

(B) मकानों की/of houses

(C) परिवारों की/of families

(D) बच्चों की/Children

Ans. A

Q. महासागर में ज्वार-भाटा की उत्पत्ति होती है।/Tides originate in the ocean.

(A) सूर्य के प्रभाव से/by the influence of the sun

(B) पृथ्वी की घूर्णन गति से/the rotational speed of the earth

(C) चन्द्रमा के प्रभाव से/by the influence of the moon

(D) गुरुत्वाकर्षण, अभिकेन्द्रीय बल तथा अपकेन्द्रीय बल से/Gravity, Centripetal force and Centripetal force

Ans. D

Read More:

SSC MTS EXAM 2022: अप्रैल माह की समसामयिकी से जुड़े ऐसे सवाल जो 5 जुलाई से होने वाली SSC MTS परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

SSC MTS Exam: 5 जुलाई से शुरू हो रही है एमटीएस परीक्षा, समसमायकी के इन सवालो से करें परीक्षा पक्की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने MTS भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए GK/GS Mock Test for SSC MTS Exam सवालों का अध्ययन किया. SSC MTS परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े Join लिंक नीचे दी गई है-

Leave a Comment