UPSSSC PET Exam 2023 GK/GS Mock Test: उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु पिछले कुछ वर्षों से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2023) का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष या परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर कोऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाने वाली है जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में पूरी की गई है, जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे. यदि आप भी उनमें से एक है तो, आपको अपनी तैयारी एक रणनीति के तहत प्रारंभ कर देना चाहिए, ताकि उत्तम अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान (GK/GS) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ लेवे.
सामान्य ज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए— GK/GS Mock Test For UPSSSC PET 2023 Exam
Q.1 हड़प्पा सभ्यता के एक हिस्से, लोथल की खोज किसने की थी?
Who discovered Lothal, a part of the Harappan civilisation?
(a) दयाराम साहनी/ Dayaram Sahni
(b) राखालदास बनर्जी/ Rakhaldas Banerjee
(c) एस. आर. राव/ S. R. Rao
(d) आर. एस. बिष्ट / R. S. bisht
Ans-C
Q.2 मोहनजोदड़ो’ शब्द का अर्थ क्या है?
What is the meaning of the word ‘Mohenjodaro’?
(a) पसंदीदा शहर/ Favorite city
(b) माउंट ऑफ द डेड/ Mount of the Dead
(c) रहने की जगह/ living space
(d) एक बाजार क्षेत्र/ a market area
Ans-B
Q.3 निम्न में कौन-सा उपवेदा नहीं है ?
Which of the following is not an Upveda?
(a) धनुर्वेद/ Dhanurveda
(b) शस्त्रशास्त्र/ Arms science
(c) आयुर्वेद/ Ayurveda
(d) योगवेद/ Yogaveda
Ans-D
Q.4 वैदिक देवता इंद्र किसके देवता हैं ?
Whose god is Vedic god Indra?
(a) हवा के/ of air
(b) तूफान के/ of storm
(c) वर्षा व चक्रवात के/ Rain and cyclone
(d) अग्नि के/ of fire
Ans-C
Q.5 पंचगव्य’ में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नही किया जाता?
Which of the following is not included in ‘Panchagavya’?
(a) गाय का दूध/ Cow’s milk
(b) गाय का गोबर/ cow dung
(c) गाय का घी/ Cow ghee
(d) gereft Tulsi
Ans-D
Q.6 पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?
Between whom was the Second Battle of Panipat fought?
(a) Babar – Lodhi /बाबर – लोधी
(b) Akbar – Hemu /अकबर – हेमू
(c) Aliraja – Chandragupta Maurya/ अलीराजा चंद्रगुप्त मौर्य
(d) Akbar – Lodhi/ अकबर – लोधी
Ans-B
Q.7 इनमें से कौन-सा मुगल सम्राट अनपढ़ था?
Which of these Mughal emperors was illiterate?
(a) औरंगजेब/ Aurangzeb
(b) बहादुरशाह जफर/ Bahadurshah Zafar
(c) अकबर/ Akbar
(d) शाहजहां/ Shahjahan
Ans-C
Q.8 असहयोग आन्दोलन किस सन् में प्रारंभ हुआ?
In which year did the non-cooperation movement start?
(a) 1919 ई.
(b) 1920 ई.
(c) 1921 ई.
(d) 1922 ई.
Ans-B
Q.9 निम्नलिखित में से किसको ‘लोकनायक’ के रूप में जाना जाता था?
Who among the following was known as ‘Loknayak’?
(a) सी. एफ. एन्ड्रयूज़ /C. F. Andrews
(b) जयप्रकाश नारायण/ Jaiprakash Narayan
(c) चित्तरंजन दास/ Chittaranjan Das
(d) आशुतोष मुखर्जी/ Ashutosh Mukherjee
Ans-B
Q.10 निम्नलिखित में से किस नेता को नेताजी कहा जाता था ?
Which of the following leaders was called Netaji?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले/ Gopal Krishna Gokhale
(b) सुभाष चंद्र बोस/ Subhash Chandra Bose
(c) मोहम्मद अली जिन्ना/ Mohammad Ali Jinnah
(d) महात्मा गांधी/ Mahatma Gandhi
Ans-B
Q.11 निम्नलिखित में से कौन-सी नदी उत्तर पिनाकिनी के नाम से भी जानी जाती है ?
Which of the following rivers is also known as North Pinakini?
(a) कावेरी /Kaveri
(b) ब्राह्मणी/ Brahmin
(c) वैगई/ Vaigai
(d) पेन्नार/ Pennar
Ans-C
Q.12 निम्नलिखित में से कौन-सी नदी खंभात की खाड़ी में नहीं मिलती है?
Which of the following rivers does not meet the Gulf of Khambhat?
(a) माही/ Mahi
(b) साबरमती/ Sabarmati
(c) कोयना/Koyna
(d) तापी Tapi
Ans-C
Q.13 इनमें से कौन-से राज्य पालघाट दर्रे से आपस में जुड़े हुए हैं?
Which of these states are connected with each other through Palghat Pass?
(a) महाराष्ट्र और गोवा/ Maharashtra and Goa
(b) केरल और तमिलनाडु/ Kerala and Tamil Nadu
(c) तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश/ Tamil Nadu and Andhra Pradesh
(d) कर्नाटक और केरल में/ Karnataka and Kerala
Ans-B
Q.14 रोहतांग दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है ?
In which state of India is Rohtang Pass located?
(a) हिमाचल प्रदेश/ Himachal Pradesh
(b) जम्मू और कश्मीर/ Jammu and Kashmir
(c) उत्तराखंड/ Uttarakhand
(d) सिक्किम/ Sikkim
Ans-A
Q.15 ____मिट्टी भारत में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है।
____soil is found in largest quantity in India.
(a) लाल/ red
(b) काली/ black
(c) जलोढ़/ alluvium
(d) लेटराइट/ Laterite
Ans-C
Read More:
UPSSSC PET 2023 Hindi Practice Set: परीक्षा मे पूछे जाएंगे ये सवाल, अभी पढ़ें
Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here