UPSSSC PET GK/GS: PET परीक्षा देने जा रहे हैं तो GK/GS के इन सवालों से करें, परीक्षा की अंतिम तैयारी

GK/GS Revision Question for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश के समूह ‘ग’ लेवल के पदों विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा जल्द आयोजित की जाएगी. जिसमें शामिल होने वाले लाखों युवा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, ऐसे में आवश्यक होगा एक  बेहतर रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना तभी सफलता हासिल की जा सकती है. इस आर्टिकल में हम ‘सामान्य ज्ञान’ के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो आगामी उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ें.

Read more: UPSSSC PET 2022 History: सिंधु घाटी सभ्यता के बेहद जरूरी सवाल, जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

जीके/जीएस के इन सवालों को हल कर, जांचें! कितनी है तैयारी—GK/GS revision question and answer for UP PET EXAM 2022

1. भारत की इनमें से कौन-सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है?

(A) तुंगभद्रा

(B) गोदावरी 

(C) नर्मदा

(D) महानदी

Ans- C 

2. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना वर्ष 2006 में शुरू की गई थी?

(A) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 

(B) जन धन योजना

(C) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना

(D) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Ans- C

3. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) नई दिल्ली

(B) चेन्नई

(C) मुंबई

(D) कलकत्ता

Ans-  C

4. 2016 में बनी ग्रेट ब्रिटेन की द्वितीय महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?

(A) एंजेला मार्केल (Angela Merkel) 

(B) थेरेसा में (Theresa May)

(C) मार्गरेट थैचर (Margaret Thatcher) 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

5. कौन-सी नदी लंदन से होकर बहती है? 

(A) हडसन (Hudson)

(B) टेम्स (Thames)

(C) राइन (Rhine) 

(D) पोटोमैक (Potomac )

Ans- B

6. यूनाइटेड किंगडम के यूरोपीय संघ से निकलने की घटना को सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है?

(A) एग्जिट (Exit) 

(B) ब्रेग्जिट (Brexit)

(C) ब्रिटेन स्ट्रांगर (Britain stronger)

(D) वोट लीव (Vote leave )

Ans- B

7. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?

(A) सुकुमार सेन

(B) नागेन्द्र सिंह

(C) टीएन सेशन 

(D) आरवीएस पेरी शास्त्री

Ans- A

8. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी नहीं है? 

(A) माउंट एटना (Mount Etna)

(B) मोंट ब्लैंक (Mont Blanc ) 

(C) कोटोपैक्सी (Cotopaxi)

(D) माउंट वेसुवियस (Mount Vesuvius)

Ans- B

9. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘घास का मैदान (grassland)?

(A) सवाना (Savanna)

(B) फेन (Fen)

(C) प्रेयरी (Prairie ) 

(D) स्टेपी (Steppe )

Ans- B

10. भारतीय ध्वज के डिजाइन का श्रेय इनमें से किसे दिया जाता है? 

(A) पिंगली वेंकैया

(B) लाला हंसराज

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) महात्मा गाँधी

Ans- A

11. यूरोप का व्यस्ततम समुद्री बंदरगाह कौन-सा है?

(A) ले हावरे (Le Havre )

(B) एंटवर्प (Antwerp) 

(C) रॉटरडम (Rotterdam)

(D) साउथम्पटन (Southampton)

Ans- C

12. निम्नलिखित में से कौन-सा बंदरगाह भारत के पूर्वी तट पर स्थित है?

(A) कोच्चि

(B) न्हावा शेवा

(C) तूतीकोरिन

(D) कांडला

Ans- C

13. निम्न में से क्या जमीन के नीचे नहीं उगता है?

(A) आलू

(B) शलजम

(C) मूली

(D) टमाटर

Ans- D 

14. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों से संबंधित नहीं है?

(A) श्रीपेरूंबुदूर

(B) थुम्बा

(C) अब्दुल कलाम द्वीप 

(D) श्रीहरिकोटा

Ans- A 

15. इनमें से कौन-सा गूगल का उत्पाद नहीं है?

(A) जीमेल (Gmail)

(B) यूट्यूब (YouTube)

(C) आईट्यूंस (iTunes ) 

(D) ब्लॉगर (Blogger)

Ans- C

Read more:

UPSSSC PET GK/GS: 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे PET परीक्षा, पूछे जाएंगे जीके/जीएस के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

UPSSSC PET GK/GS: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में होने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा में बेहद काम आएंगे जीके/जीएस के यह सवाल, अभी देखें

Leave a Comment