UPSSSC PET GK/GS: 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे PET परीक्षा, पूछे जाएंगे जीके/जीएस के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

Important Question on GK/GS For UP PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रदेश के सरकारी विभागों में आवेदन के लिए अनिवार्य परीक्षा जिसे हम PET के नाम से जानते हैं का आयोजन इस वर्ष अगले माह अक्टूबर में किया जाना है, जिसमें शामिल होने वाले लाखों युवा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं परीक्षा में किए गए. आवेदकों का आंकड़ा देखा जाए तो इस बार वह 37 लाख के पार हो चुका है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम ‘सामान्य अध्ययन’ के कुछ रोचक प्रश्नों (Important Question on GK/GS For UP PET 2022) को आपके लिए लेकर आए हैं जहां से 12 प्रश्न आपको परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं, इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

सामान्य ज्ञान के इन सवालों से, जांचे! कितनी हैं PET परीक्षा में आपकी तैयारी—Important Question On GK/GS for UPSSSC PET Exam 2022

1. एगमार्क है – / Agmark is –

(a) अण्डा उत्पादन हेतु एक सहकारी समिति / a cooperative society for egg production

(b) कृषकों की एक सहकारी समिति / a cooperative society of farmers 

(c) अण्डों की एक विनियमित मण्डी / a regulated market for eggs 

(d) गुणवत्ता गारण्टी की मोहर / Quality Guarantee Seal

Ans-  d 

2. निम्नलिखित में किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है / Which of the following is called ‘Mysterious Lake’?

(a) जोर पोखरी झील / Jor Pokhari Lake 

(b) डोडीताल झील / Dodital Lake

(c) रूपकुण्ड झील / Roopkund Lake

(d) रेड हिल्स झील / Red Hills Lake

Ans- c

3. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास जिस नदी का स्त्रोत है, वह है / The river which has its source near Mansarovar lake in Tibet is –

(a) ब्रह्मपुत्र / Brahmaputra

(b) सतलज / Sutlej 

(c) सिन्धु / Indus

(d) उपर्युक्त सभी / All of the above

Ans- d 

4. ‘सदाबहार क्रांति’ में भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिये प्रयोग में लायी गई -/ In the ‘Evergreen Revolution’ used to increase agricultural production in India

(a) नॉर्मन बोरलॉग द्वारा  / Norman Borlaug

(b) एम.एस. स्वामीनाथन द्वारा  / by M.S. Swaminathan 

(c) राज कृष्णा द्वारा / by Raj Krishna  

(d) आर.के.वी. राव द्वारा / by R.K.V.Rao 

Ans- b 

5. संसद और संविधान साधन नहीं है / Parliament and Constitution are not instruments

(a) विधिक न्याय के / Legal Justice 

(b) राजनैतिक न्याय के / Political Justice

(c) आर्थिक न्याय के / Economic Justice

(d) सामाजिक न्याय के / Social Justice

Ans- a

6. निम्नलिखितक में से कौन-सा/ले मूल अधिकार गैर-नागरिकों को उपलब्ध है/हैं?

(a) विधि के समक्ष समता 

(b) विभेद के विरुद्ध अधिकार

(c) अवसर की समता

(d) प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 4

(c) 1, 2 और 4 

(d) 2 और 3

Ans- d 

7. नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर बना है / On which river is Nagarjuna Sagar Dam built ?

(a) कावेरी / Kaveri

(b) कृष्णा / Krishna

(c) गोदावरी  / Godavari

(d) सिन्धु / Indus

Ans- b 

8. राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है / What is not required for a presidential candidate? 

(a) आयु 35 वर्ष हो / age is 35 years

(b) पढ़ा-लिखा हो / educated

(c) सांसद चुने जाने की योग्यता रखता हो / has the qualification to be elected as an MP 

(d) देश का नागरिक हो / be a citizen of the country

Ans- b

9. हाउस ऑफ द पीपुल’ को ‘लोकसभा’ का नाम किस वर्ष दिया गया था / In which year ‘House of the People’ was renamed as ‘Lok Sabha’?

(a) वर्ष 1954 / year 1954 

(b) वर्ष 1964 / year 1964

(c) वर्ष 1974 / year 1974

(d) वर्ष 1984 / Year 1984

Ans- a 

10. राजनीतिक दलों को संवैधानिक मान्यता प्रथम बार मिली वर्ष / Political parties got constitutional recognition for the first time in the year –

(a) 1965 में

(b) 1985 में

(c) 1975 में

(d) 1995 में

Ans- b 

11. प्रथम गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने – / Became the first non-Congress Prime Minister  –

(a) चन्द्रशेखर / Chandrashekhar

(b) चौधरी चरण सिंह / Chaudhary Charan Singh

(c) आई.के.गुजराल / IK Gujral 

(d) मोरारजी देसाई / Morarji Desai

Ans- d 

12. निम्नलिखित में से किसने दो बार कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में पद भार ग्रहण किया / Who among the following assumed 

(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल / office the acting Prime as Minister twice?

(b) कृष्णा मेनन  / Sardar Vallabhbhai Patel

(c) गुलजारी लाल नन्दा / Gulzari Lal Nanda

(d) के. कामराज / K. Kamaraj

Ans- c 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है? / Which of the following is a regional political party?

(a) कांग्रेस / Congress

(b) भाजपा / BJP

(c) सीपीआई / CPI

(d) जननायक जनता पार्टी / Jannayak Janata Party

Ans- d 

14. राज्य के निति निदेशक तत्वों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्द्धन से संबंधित है / Which one of the following articles of the Directive Principles of State Policy deals with the promotion of international peace and security?

(a) अनुच्छेद 51 / Article 51

(b) अनुच्छेद 48 क  / Article 48A

(c) अनुच्छेद 43 क / Article 43A

(d) अनुच्छेद 41 / Article 41

Ans- a 

15. भारतीय संसद द्वारा विश्व संसदीय प्रणालियों में कौन-सी अभिनव चर्चा प्रक्रिया समाविष्ट का गई है / Which innovative discussion process has been introduced by the Indian Parliament in the world parliamentary systems? 

(a) प्रश्न काल / Question Hour

(b) शून्य काल / Zero Hour

(c) संकल्प / resolution

(d) राष्ट्रपति का भाषण / President’s speech

Ans- b 

Read more:

UPSSSC PET GK/GS: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में होने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा में बेहद काम आएंगे जीके/जीएस के यह सवाल, अभी देखें

UPSSSC PET History: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘इतिहास’ के यह जरूरी सवाल, एक बार जरूर पढ़ ले


Spread the love

Leave a Comment