UPSSSC PET GK/GS: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में होने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा में बेहद काम आएंगे जीके/जीएस के यह सवाल, अभी देखें

Spread the love

UPSSSC PET GK/GS Practice Set 2022: 15 व 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश प्रिलिम एग्जामिनेशन टेस्ट (UP PET) का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों भर्ती के आवेदन के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रतिवर्ष पीईटी परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिसमें लाखों युवा उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष शामिल होते हैं। अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए आयोग को अपने आवेदन दिए हैं, इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है। 

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET GK/GS: भारत की प्रमुख नदियां पर बने बांध से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल, जो उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

हमारे द्वारा रोजाना उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए  परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रैक्टिस सेट प्रदान किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज के इस लेख में परीक्षा में पूछे जाने वाले जीके/जीएस विषय से जुड़े बेहद ही महत्वपूर्ण सवालों को शेयर किया है, जिनके अभ्यास से अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मदद मिलेगी। अतः लेख मे दिए गए सवाल अभ्यर्थियों को परीक्षा मे सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए। 

PET परीक्षा मे पूछे जाने वाले GK/GS के बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न, जरूर पढे— GK/GS Practice Question For UPSSSC PET Exam 2022

Q.1 In which year India House was established? 

इण्डिया हाउस की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(a) 1913

(b) 1904

(c) 1924

(d) 1928

Ans- b 

Q.2 By whom was Colonel Wylie assassinated?

 कर्नल वाईली की हत्या किसके द्वारा की गयी ?

(a) Madan Lal Dhingra / मदन लाल धींगरा 

(b) Anant Kare / अन्नत काहरे

(c) Khudiram Bose / खुदीराम बोस 

(d) Rash Behari Bose/ रास बिहारी बोस

Ans- a 

Q.3 The famous Khajuraho Dance Festival was held in  which state?

प्रसिद्ध खजुराहो नृत्य महोत्सव किस राज्य में आयोजित किया गया था?

(a) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश

(b) Odisha / ओडिशा 

(c) Kerala केरल 

(d) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश

Ans- d 

Q4 In which year did the royal army revolt take place?

 शाही सेना विद्रोह किस वर्ष हुआ था ?

(a) 1931

(b) 1920

(c) 1946

(d) 1944

Ans- c 

Q.5 With which war is Shah Alam II related?

 शाह आलम द्वितीय का सम्बन्ध किस युद्ध से है ?

(a) First Mysore War/प्रथम मैसूर युद्ध

(b) Chausa War/चौसा युद्ध 

(c) Buxar War / बक्सर युद्ध

(d) Battle of Plassey/प्लासी युद्ध

Ans- c 

Q.6 In which year was the Treaty of Sagauli signed?

सगोली की संधि किस वर्ष हुई थी ?

(a) 1816

(b) 1826

(c) 1665

(d) 1904

Ans- a 

Q.7 When was the Congress Socialist Party established ?

कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना कब हुई ?

(a) 1934

(b) 1926

(c) 1928

(d) 1939

Ans- a 

Q.8 Who is given the name of second Afghan dynasty? 

द्वितीय अफगान वंश की संज्ञा किसे दी जाती है ?

(a) Sayyid dynasty / सैय्यद वंश 

(b) Suri dynasty / सूरी वंश

(c) Lodi dynasty / लोदी वंश 

(d) Mamluk dynasty / ममलूक वंश

Ans- b 

Q.9 Name the famous surname of Suryasen ji.

सूर्यसेन जी का प्रसिद्ध उपनाम बताइये –

(a) Master Da / मास्टर दा

(b) Sahitya Samrat/साहित्य सम्राट

(c) Martin Luther of India/मार्टिन लूथर ऑफ़ इंडिया 

(d) Patriot of patriots/देशभक्तों का देशभक्त

Ans- a 

Q.10 “Guru ji” is the surname of which personality?

 “गुरु जी” किस व्यक्तित्व का उपनाम है ?

(a) Purushottam Tandon / पुरुषोत्तम टंडन

(b) MS Golwalkar 

(c) Yatindra Sengupta / यतीन्द्र सेनगुप्ता

(d) CN Annapurai / CN अन्नापुरई

Ans- b 

Q.11 In which year was the Liaquat Ali Desai Pact signed?

 लियाकत अली देसाई समझौता किस वर्ष हुआ ?

(a) 1945

(b) 1922

(c) 1940 

(d) 1932

Ans- a 

Q.12 In what year did the battle of Jud take place?

 जूद का युद्ध किस वर्ष हुआ ?

(a) 1766

(b) 1803

(c) 1555

(d) 1210

Ans- d 

Q.13 Who was the founder of Tatvabodhini organization?

 तत्वबोधिनी संगठन का संस्थापक कौन था ?

(a) Devendranath Tagore / देवेन्द्रनाथ टैगोर

(b) HN Kuzwa / HN कुजवा 

(c) Radhakanta Dev  / राधाकांत देव 

(d) Dr. Atmaram Pandurang / डॉ. आत्माराम पांडुरंग 

Ans- a 

Q.14 Who led the revolution of 1857 AD from Meerut? 

1857 ई. की क्रान्ति में मेरठ से किसने नेतृत्व किसने किया था ?

(a) Maulvi Ahmed Ulla/मौलवी अहमद उल्ला

(b) Kadam Singh/कदम सिंह 

(c) Rao Tularam / राव तुलाराम

(d) Maniram Dutt/मनीराम दत्त

Ans- b 

Q.15 In which city was Hauz Khas built?

 हौजखास का निर्माण किस शहर में हुआ ?

(a) Ajmer / अजमेर

(b) Delhi / दिल्ली

(c) Agra / आगरा 

(d) Jaipur/जयपुर

Ans- b 

Read more:

UPSSSC PET GK/GS: 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे PET परीक्षा, 15 और 16 अक्टूबर को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व GK/GS के यह जरूरी सवाल, जरूर पढ़ ले

UPSSSC PET EXAM GK: PET 2022 में पूछे जाने वाले GK बेसिक लेवल के सवाल, इन्हें एक नजर जरूर पढ़ ले

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में GK/GS से जुड़े कुछ (UPSSSC PET GK/GS Practice Set 2022) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment