SSC MTS Exam 2022 GK/GS: परीक्षा में है केवल 1 दिन का समय शेष, सामान्य ज्ञान के इन संभावित सवालों से करें परीक्षा की, अंतिम तैयारी

Spread the love

SSC MTS GK Important MCQ: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) यानि एसएससी द्वारा मल्टिपल टास्किंग स्टाफ, गैर-तकनीकी (MTS Non-Technical) की परीक्षा के आयोजन में अब केवल 1 दिन का समय शेष है आयोग द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम नियमित रूप से परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए ‘सामान्य ज्ञान’ पर आधारित कुछ बेहद रोचक सवाल लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ (GK) के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें—GK Important MCQ for SSC MTS Exam 2022

1. प्रतिवर्ष पुरे भारत में 23 दिसम्बर को किनके जन्मदिन पर “राष्ट्रीय किसान दिवस” मनाया जाता है?/On whose birthday “National Farmers Day” is celebrated every year across India on 23rd December?

(a) शंकर दयाल शर्मा/Shankar Dayal Sharma

(b) नीलम संजीव रेड्डी /Neelam Sanjiva Reddy

(c) चौधरी चरण सिंह/Chaudhary Charan Singh 

(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद/Dr. Rajendra Prasad

Ans- (c)

2.स्पोर्ट्स ब्रांड Adidas ने हाल ही में, किसे अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है?/Sports brand Adidas has recently appointed whom as its global brand ambassador?

(a) अवनि लेखरा/Avni Lekhara

(b) पीवी सिंध/PV Sindhu

(c) दीपिका पादुकोण/Deepika Padukone

(d) सन्नी लियोन/Sunny Leone

Ans- (c)

3.छत्तीसगढ़ में कोरबा जनजाति की पंचायत को कहा जाता है?/The Panchayat of Korba tribe in Chhattisgarh is called?

(a) जनसभा/Public meeting 

(b) मैयारी /Maiari 

(c) गोहिया/Gohia 

(d) इनमें से कोई नहीं/none of these.

Ans- (b)

4.हाल ही में, जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कौनसा शहर दुनिया का सबसे महंगा शहर बना है?/According to the latest report released recently, which city has become the most expensive city in the world?

(a) तेल अवीव/Tel Aviv 

(b) लोस एंजेल्स /Los Angeles

(c) मुंबई/Mumbai

(d) न्यूयॉर्क/New York

Ans- (a)

5.एलिसा (ELISA) परीक्षण किया जाता हे?/ELISA test is done?

(a) एड्स पहचानने के लिए/To identify AIDS

(b) क्षयरोग की पहचान के लिए/ To identify tuberculosis

(c) मधुमेह की पहचान के लिए /To identify diabetes

(d) टाइफाइड की पहचान के लिए/To identify typhoid

Ans- (a)

6. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, भारत की पहली अनंतिम सरकार ———– पर स्थापित की गई थी?/During the freedom struggle, the first Provisional Government of India was established at——–?

(a) बर्लिन/Berlin

(b) काबुल /Kabul

(c) मास्को/Moscow

(d) टोक्यो/Tokyo

Ans- (b)

7.’आदिग्रंथ’ किसने संकलित किया था?/Who compiled the ‘Adi Granth’?

(a) गुरु नानक ने/by Guru Nanak

(b) गुरु अर्जन देव ने/Guru Arjan Dev 

(c) गुरु रामदास ने /Guru Ramdas

(d) गुरु गोविन्द सिंह ने/dur Gobind Singh

Ans- (b)

8.हाल ही में, कौन केंद्र शासित प्रदेश लददाख का निवास प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली पहली महिला बनी है?/Recently, who has become the first woman to get the residence certificate of the Union Territory of Ladakh?

(a) रजिया बानो/Razia Bano 

(b) फातिमा बानो /Fatima Bano

(c) शहनाज खान/Shahnaz Khan

(d) जेबा खान/Jeba Khan

Ans- (b)

9. भारत में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां हुई ?/Where was the first agricultural university established in India?

(a) पंतनगर में /Pantnagar

(b) लुधियाना में/Ludhiana

(c) जबलपुर में /Jabalpur

(d) कानपुर में/Kanpur

Ans- (a)

10.  निम्न में से कौन सा एक भारतीय संविधान का दर्शन नहीं हैं/Which one of the following is not a philosophy of the Indian Constitution 

(a) कल्याणकारी राज्य/welfare state

(b) समाजवादी राज्य/Socialist State

(c) राजनितिक समानता /Political equality 

(d) साम्यवादी राज्य/Communist State

Ans-(d)

Read more:

SSC MTS Admit Card 2022: एसएससी नें एमटीएस परीक्षा के लिए सभी रीजन के एड्मिट कार्ड किए जारी, ऐसे कर सकेंगे डाऊनलोड

SSC MTS EXAM 2022: एसएससी MTS परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

इस आर्टिकल में हमने MTS भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘सामान्य ज्ञान’ (SSC MTS GK Important MCQ) सवालों का अध्ययन किया. SSC MTS परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े Join लिंक नीचे दी गई है-


Spread the love

Leave a Comment