RRB NTPC, Group D Exam: जनगणना 2011 से सम्बंधित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा मे अक्सर पूछे जाते है !

GK Questions on Census 2011 For RRB NTPC

इस पोस्ट मे हम , जनगणना 2011 से संबन्धित  GK के कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण  प्रश्न ( GK Questions on Census 2011 For RRB NTPC/Group D ) का अध्यन करेगे । जो उम्मीदवार 2020 में रेलवे  RRB NTPC ,Group D की आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये प्रश्न उपयोगी साबित होने वाले है क्योकि रेलवे की विगत परीक्षाओं में  इस टॉपिक से प्रश्न  पूछे गए  थे।

Census 2011 Important Questions

1. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन–सा है?

(A) दिल्ली नगर समूह

(B) कोलकाता नगर समूह

(C) चेन्नई नगर समूह

(D) वृहत्तर मुम्बई नगर समूह

Ans : (D)

2. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक अनुसूचित जाति वाला राज्य कौन–सा है?

(A) मेघालय

(B) मिजोरम

(C) उत्तर प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

Ans : (C)

3. 2011 की जनगणना के अनुसार किस केन्द्र शासित प्रदेश का शिक्षा प्रतिशत सर्वाधिक है?

(A) दिल्ली

(B) पुदुचेरी

(C) लक्षद्वीप

(D) अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह

Ans : (C)

4. भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन–सा है?

(A) चेन्नई

(B) उत्तरी–पूर्वी दिल्ली

(C) पूर्वी दिल्ली

(D) थाणे

Ans : (D)

5. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है?

(A) बिहार

(B) बंगाल

(C) महाराष्ट्र

(D) राजस्थान

Ans : (C)

6. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?

(A) नागालैंड

(B) सिक्किम

(C) गोवा

(D) अरुणाचल प्रदेश

Ans : (B)

7. भारत की प्रथम जनगणना कब प्रारम्भ हुई?

(A) 1872

(B) 1881

(C) 1891

(D) 1894

Ans : (A)

8. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता केरल में है जिसके बाद स्थान है?

(A) चण्डीगढ़ का

(B) दिल्ली का

(C) मिजोरम का

(D) पाण्डिचेरी का

Ans : (C)

9. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले राज्यों का सही क्रम है?

(A) अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैण्ड तथा सिक्किम

(B) अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मिजोरम तथा सिक्किम

(C) अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम तथा नागालैण्ड

(D) सिकिकम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड तथा मिजोरम

Ans : (C)

10. जनसंख्या के अनुसार शहरों का निम्न में से कौन–सा क्रम सही है?

(A) मुम्बई–कोलकाता–दिल्ली–चेन्नई

(B) कोलकाता–मुम्बई–दिल्ली–चेन्नई

(C) दिल्ली–कोलकाता–चेन्नई–मुम्बई

(D) दिल्ली–चेन्नई–मुम्बई–कोलकाता

Ans : (A)

11. 2011 की जनगणना के अनंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत का द्वितीय सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) बिहार

(C) महाराष्ट्र

(D) पश्चिम बंगाल

Ans : (C)

12. निम्नांकित देश समूहों में किनकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश से कम है?

(A) बांग्लादेश, पाकिस्तान तथा जापान

(B) बांग्लादेश, ब्राजील तथा जापान

(C) ब्राजील, जापान तथा नाइजीरिया

(D) इंडोनेशिया, जापान तथा जर्मनी

Ans : (A)

13. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या में उच्चतम दशकीय वृद्धि हुई है?

(A) अरुणाचल प्रदेश में

(B) मेघालय में

(C) त्रिपुरा में

(D) उत्तर प्रदेश में

Ans : (B)

जरूर पढे :- रेलवे परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले Sports GK के 30 महत्वपूर्ण प्रश्न

14. 2001–2011 के दौरान निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है?

(A) बिहार ने

(B) गुजरात ने

(C) राजस्थान ने

(D) उत्तर प्रदेश ने

Ans : (A)

15. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कौन–सा प्रदेश ऐसा है जहाँ स्त्रियों की संख्या पुरुषों से अधिक है?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) हिमाचल प्रदेश

Ans : (A)

16. भारत में दस वर्षीय जनगणना विधिवत रूप से किस वर्ष में आरम्भ हुई?

(A) 1872

(B) 1881

(C) 1901

(D) 1951

Ans : (B)

17. भारत की जनगणना, 2011 के आँकड़ों के आधार पर निम्नलिखित में से किस एक की जनसंख्या न्यूनतम है?

(A) चण्डीगढ़

(B) मिजोरम

(C) पुदुचेरी

(D) सिक्किम

Ans : (A)

18. निम्नलिखित में से किस एक राज्य में साक्षरता का स्तर सर्वोच्च है?

(A) मिजोरम

(B) प. बंगाल

(C) गुजरात

(D) पंजाब

Ans : (A)

19. भारत की जनसंख्या को संघटित करने वाले मुख्य प्रजातीय समूह द्रविड़, आर्य और मंगोलाभ हैं। मंगोलाभ कहाँ रहते हैं?

(A) पश्चिमी भारत

(B) दक्षिणी भारत

(C) उत्तर–पूर्वी भारत

(D) दक्षिण–पश्चिमी भारत

Ans : (C)

20. भारत में न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला कौन–सा है?

(A) अन्जा

(B) लेह

(C) लागलेंग

(D) दिबांग घाटी

Ans : (D)

RRB NTPC Exam 2021: Free Online Test And Free Study Material

General Science Quiz Test for RRB NTPCClick Here
Biology online mock test in Hindi/ EnglishClick Here
TOP 50+ Interesting Biology Questions For RRB NTPC\Group DClick Here
Science Formulas List (40 महत्वपूर्ण रासायनिक सूत्र)Click Here
RRB NTPC Exam Free Online Test Click Here
Important Static GK Topics For RRB NTPC ExamClick Here
Top 100 Gk Important One Liner RRB NTPC ExamClick Here
RRB NTPC General Science MCQ Questions in HindiClick Here
Physics MCQ For RRB NTPC ExamClick Here

[To Get latest Study Notes Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment