HTET Application Date Extended: हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड यानि HBSE द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) परीक्षा इस वर्ष 12 नवंबर व 13 नवंबर 2022 को आयोजित कराई जानी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2022 थी, लेकिन बोर्ड द्वारा इस अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी 30 सितंबर 2022 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पात्र हैं, वे निर्धारित तिथि से पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in के माध्यम से अपना आवेदन करें।
आपको बात दें, हरियाणा टेट परीक्षा के माध्यम से राज्य के शासकीय तथा शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में होने वाली शिक्षक पद नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता तय की जाती है। इन नियुक्तियों में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास हरियाणा टेट परीक्षा का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, अन्यथा उन्हें नियुक्ति के योग्य नहीं माना जाएगा।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क? यहाँ जानें
इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए किस श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए कितना आवेदन शुल्क निर्धारित है, इसकी जानकारी तालिका में दी गई है-
श्रेणी | हरियाणा राज्य के मूल निवासी | अन्य राज्यों के अभ्यर्थी | |
एससी एवं पीएच श्रेणी | अन्य सभी श्रेणी | ||
किसी 1 लेवल के लिए | 500 रु. | 1000 रु. | 1000 रु. |
किन्हीं 2 लेवल के लिए | 900 रु. | 1800 रु. | 1800 रु. |
तीनों लेवल के लिए | 1200 रु. | 2400 रु. | 2400 रु. |
ऐसे करें आवेदन
इस परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें-
1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर दिख रही “Registration/Login” की लिंक पर जाएँ।
3. एक नया पेज खुलेगा, यहाँ ‘HARYANA TET 2022’ के सामने दिख रहे ‘Apply Now’ के टैब पर क्लिक करें।
4. प्रक्रिया को प्रोसीड करें एवं अपना रजिस्ट्रेशन करें।
5. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
6. अब आवेदन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
7. आवेदन शुल्क जमा करें एवं फॉर्म को लॉक कर दें।
8. आवेदन फॉर्म को डाऊनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें।
Read more:
HTET Exam Date 2022: हरियाणा सरकार ने दी अनुमति, 12 व 13 नवंबर को आयोजित होगी हरियाणा टेट परीक्षा
CTET Now valid In HTET: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला CTET अब HTET के बराबर- PRT/TGT के लिए होगा मान्य