REET 2022: राजस्थान के प्राचीन ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो आगामी REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

Rajasthan History Model Test MCQ for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा पूरी कर ली गई हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्दी जारी कर दिए जाएंगे जैसे अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. आपको बताते चलें कि 23 और 24 जुलाई 2022 को राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 17 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे. इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा.

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इन बचे हुए दिनों का उचित लाभ लेते हुए अधिक से अधिक मॉक टेस्ट और रिवीजन क्वेश्चन का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है, हम ऐसे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार रोजाना  अलग-अलग टॉपिक से महत्वपूर्ण प्रश्न नियमित रूप से शेयर कर रहे हैं आज के इस आर्टिकल में राजस्थान के इतिहास पर (Rajasthan History Model Test MCQ for REET) आधारित सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिनका ध्यान आपको परीक्षा में हेल्पफुल होगा. इसलिए इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थि फ्री में रीट परीक्षा से संबंधित मॉक टेस्ट प्राप्त करने के लिए EXAMBAAZ ऐप डाउनलोड जरूर करें जिसकी लिंक नीचे दी गई है.

राजस्थान के इतिहास से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, एक बार जरूर पढ़ें—history of Rajasthan model test MCQ for REET exam 2022

Q. राजस्थान राज्य का प्रथम राजप्रमुख बनाया गया

(1) महाराजा रामसिंह द्वितीय

( 2 ) महाराजा मानसिंह द्वितीय

( 3 ) जयनारायण व्यास

( 4 ) वल्लभभाई पटेल

Ans.2

Q. ‘कालपी नामक स्थान का संबंध है

(1) महाराणा उदयसिंह से

( 2 ) महाराणा प्रताप से

( 3 ) महाराणा सांगा से

( 4 ) महाराणा रायमल से

Ans.3

Q. अल्बर्ट म्यूजियम कहाँ स्थित है

( 1 ) जयपुर

( 2 ) जोधपुर

( 3 ) कोटा

( 4 ) उदयपुर

Ans.1

Q. अकबर के नवरत्नों में से राजस्थान के कौनसे कवि थे

( 1 ) चन्द्रबरदाई

( 2 ) सूर्यमल्ल

( 3 ) अबुल फजल

( 4 ) तानसेन

Ans.3

Q. सी.वी. वैद्य ने किसे “चार्ल्स मार्टल” की संज्ञा दी

(1) मालदेव

(2) बप्पारावल

( 3 ) राणा सांगा

( 4 ) दुर्गादास राठौड़

Ans.2

Q. अजयराज ने तांबे व चांदी के सिक्के चलाए जो किस नाम से जाने जाते थे

(1) विजयशाही

( 2 ) दम्भ

( 3 ) अजयप्रिय

( 4 ) अजयदेव दुम्भ

Ans.4

Q. किस शिलालेख में चौहानों को चन्द्रवंशीय बताया गया

(1) आबू शिलालेख

(2) अजमेर शिलालेख

( 3 ) बड़ली शिलालेख

(4) बिजोलिया शिलालेख

Ans.1

Q. राजस्थान में अंग्रेजों द्वारा बनाई गई अंतिम रियासत कौनसी थी

( 1 ) शाहपुरा

(2) झालावाड़

( 3 ) टोंक

( 4 ) कोटा

Ans.2

Q. हवेन्सांग राजस्थान के किस स्थान पर रूके थे

( 1 ) रेवदर

( 2 ) भीनमाल

( 3 ) व्यावर

( 4 ) नागौर

Ans.2

Q. स्वतंत्रता के समय रियासतों के शासक के संबंध में असंगत जोड़ा है

( 1 ) बीकानेर सार्दुलसिंह

( 2 ) जोधपुर हनुवंतसिंह

( 3 ) जयपुर – मानसिंह

(4) कोटा – उदयभान सिंह

Ans.4

Q. राजस्थान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया है

(1) जॉर्ज थॉमस

(2) कर्नल जेम्स टॉड

( 3 ) केप्टन लॉरेंस

( 4 ) शॉवर्स

Ans.2

Q. राजस्थान के प्राचीन काल में नगरों के नाम के संबंध में असंगत है

( 1 ) धौलपुर- कोठी

( 2 ) बयाना श्रीपंथ

( 3 ) भीनमाल

( 4 ) बैराठ – विराट नगर

Ans.3

Q. किस स्थान को प्राचीन काल में जाबालिपुर कहा जाता था

(1) सांचौर

(2) नागौर

(3) अजमेर

(4) जालौर

Ans.4

Q. व्यक्ति एवं उपनाम में असंगत है

( 1 ) राय पिथौरा पृथ्वीराज चौहान

( 2 ) हसमत वाला शासक मालदेव

( 3 ) डिंगल का हेरोस – पृथ्वीराज राठौड़

(4) कलयुग का कर्ण रायसिंह

Ans.4

Read more:

REET 2022: राजस्थान के प्रमुख मेले और त्योहारों से जुड़े ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

REET 2022 History of Rajasthan MCQ: राजस्थान के इतिहास से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल, जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, क्या आपको पता है इनके जवाब?

यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान के इतिहास से जुड़े (History of Rajasthan Model Test MCQ) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment